बागी 4 का टीजर आउट खतरनाक अवतार में नजर आए टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त

Rate this post

बागी 4 का टीजर आउट खतरनाक अवतार में नजर आए टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त

 

 

 

Baaghi 4 ka teaser out Khatarnak Avatar me nazar Aaye Tiger Shroff aur Sanjay Dutt
Baaghi 4 ka teaser out Khatarnak Avatar me nazar Aaye Tiger Shroff aur Sanjay Dutt

 

 

साजिद नाडियाडवाला बैनर की बहू प्रतिशत फिल्म बागी 4 का टीजर आ गया है इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त बेहद खौफनाक अवतार में नजर आए जो अपने दुश्मनों का खून पानी की तरह बहा रहा है बागी 4 में संजय दत्त और टाइगर श्रॉफ के अलावा सोनम बाजवा और हरनाज संधू भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं बागी 4 का टीजर इतना जबरदस्त है कि आपके रोंगटे खड़े कर देगा।

 

 

 

टीचर की शुरुआत संजय दत्त और टाइगर श्रॉफ से होती है जो टीचर में अपना एक्शन करते नजर आते हैं अपने दुश्मनों पर ताबड़तोड़ बार करके दिखाई देते हैं वीडियो में टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त का किरदार बेहद खूंखार दिखाई पड़ता है टाइगर श्रॉफ बागी 4 में राॅनी के किरदार में एक बार फिर वापसी करने जा रहे हैं भाई बदले की आग में अपने दुश्मनों पर दनादन वार करते दिखाई हुए सबका खून पानी की तरह बहा रहे हैं राॅनी हाथ हथियारो के थामें है उनका वर इतना खतरनाक है कि दुश्मन को बचने का मौका तक नहीं देते हैं और एक के बाद एक धारदार हथियार से दुश्मन को मारते जाते हैं संजय दत्त फिल्म बागी 4 में विलेन की भूमिका निभा रहे हैं यह एक ऐसा विलन है जो बेहद डरावना और बेकाबू है इतना डरावना है कि किसी की जान वक्षता नहीं है ना बचाव का कोई मौका देता है टीचर में टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त की जबरदस्त भिड़ंत होती दिखाई देती है सोनम बाजवा का पर्दा प्रदर्शन भी बेहद दमदार है उनका एक्शन अवतार देखने लायक है वह बेहद डरावनी नजर आ रही है इतना ही नहीं हरनाज संधू का भी एक्शन अंदाज जबरदस्त है।

 

 

 

बागी फ्रेंचाइजी का चौथा भाग लेकर निर्माता साजिद नाडियाडवाला आ रहे हैं इस फिल्म का निर्देशन ए.हर्ष ने किया है वही साजिद नाडियाडवाला ने बागी 4 की कहानी भी लिखी है बागी 4 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है टाइगर श्रॉफ ने अपनी आगामी फिल्म बागी 4 का टीजर सोशल मीडिया पर शेयर किया है टीचर शेयर करते हुए टाइगर श्रॉफ ने नीचे कैप्शन में लिखा हर आशिक एक विलन है भापुर 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघर में। जैसे ही टीचर का वीडियो शेयर किया गया यह वायरल हो गया यूजर्स इस टीचर पर जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं टीचर में टाइगर श्रॉफ जबरदस्त डायलॉग डिलीवरी करते नजर आए हैं “जरूरत और जरूरी में फर्क होता है अलीशा तेरी जरूरत थी और मेरे लिए जरूरी” ,कुंडी खटकाओ या सीधा अंदर आओ”, “बचपन में मांस से एक कहानी सुनी थी एक हीरो की और एक विलन की, तब पता नहीं था कि मेरी कहानी का हीरो भी मैं ही रहूंगा और विलन भी”।

 

 

टाइगर श्रॉफ का खून खराबा और खतरनाक एक्शन देखकर ऐसा लग रहा है जैसे यह एनिमल की तरह ही यह फिल्म बनाई गई है लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है या फिल्म एकदम अलग है इसकी कहानी अलग है इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज बना हुआ है यह टीचर सोशल मीडिया पर बहुत ही लोकप्रिय हो चुका है बागी 4 के लिए फैंस का एक अलग ही लेवल का क्रेज है और टीजर को देखने के बाद तो फैंस का क्रेज साथ में आसमान पर पहुंच चुका है ऐसे में देखने वाली बात यह है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना कमाल कर पाएगी फिलहाल फिल्म के रिलीज का इंतजार है।

 

 

1.बागी 4 कब आ रही है?
टाइगर श्रॉफ संजय दत्त अभिनीत फिल्म बागी 4, 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरो में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने किया है।

 

 

2.बागी 4 में सोनम बाजवा है?
साजिद नाडियाडवाला बैनर की बहू प्रतिशत फिल्म बागी 4 में सोनम बाजवा एक अहम किरदार निभा रहे हैं फिल्म के टीचर में सोनम बाजवा खूंखार एक्शन करती हुई नजर आ रही है।

 

3.बागी 4 का बजट कितना है?
टाइगर श्रॉफ और सोनम बाजवा के दमदार अभिनय से सजी फिल्म बागी 4 का बजट लगभग 90 करोड रुपए हैं यह फिल्म 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघर में रिलीज होने जा रही है इस फिल्म में संजय दत्त मुख्य विलेन की भूमिका निभा रहे हैं।

 

4.बागी 4 में खलनायक कौन है
बागी 4 में अभिनेता संजय दत्त खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं इस फिल्म में उनका नकारात्मक अवतार बहुत ही दमदार है फिल्म के टीजर में संजय दत्त अपने खौफनाक अंदाज में नजर आए हैं।

 

 

5.बागी 4 में मुख्य अभिनेत्री कौन है?
बागी 4 में मुख्य अभिनेत्री हरनाज संधू और सोनम बाजवा है यह फिल्म 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त भी लीड रोल प्ले करते नजर आएंगे।

 

नोट – आप टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त की फिल्म बागी 4 के लिए कितनी एक्साइटेड हैं कमेंट करके जरूर बताएं यदि आपको हमारा यह एक अच्छा लगा हो तो लाइक शेयर करना ना भूले बॉलीवुड से जुड़ी सभी अपडेट्स पाने के लिए बने रहिए आपके अपने न्यूज ब्लॉग बॉलीवुड यात्रा पर जहां मिलती हैं आपको फिल्मी दुनिया की सभी खबरें सबसे तेज। यदि आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं या फिर आप हमें किसी प्रकार का सुझाव देना चाहते हैं तो आप हमें ईमेल Bollywoodyatraa@gmail.com पर भेज सकते हैं।

Prabhat

प्रभात बर्मन एक लेखक है उन्होंने सहायक लेखक के तौर पर दैनिक स्वदेश ,नव स्वदेश, और स्वदेश ज्योति न्यूज पेपर में अपनी सेवाएं 10 वर्षो तक दी है प्रभात इंडियन स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन मुंबई के सदस्य भी हैं

View all posts by Prabhat

Leave a comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now