शूरा खान ने दिया बेटी को जन्म अरबाज खान फिर पिता बने,सलमान खान बने ताऊजी
Arbaaz Khan fir pita bane Shura Khan ne diya beti ko janm salman khan bane tauji
खान खानदान में गूंजी खुशियों की किलकारी अरबाज खान और शूरा खान एक बेटी के पिता बन गए हैं अरबाज खान की दूसरी पत्नी शूरा खान ने एक नन्ही परी को जन्म दिया है बीती रात 4 अक्टूबर 2025 को शूरा खान मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था और आज 5 अक्टूबर 2025 को खुशखबरी सामने आ गई है शूरा अभी भी अस्पताल में ही है अभी कुछ दिनों पहले ही शूरा खान की गोद भराई का कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें सलमान खान अलवीरा खान सलमा खान शाहिद खान परिवार और करीबी रिश्तेदारों ने शिरकत की थी।
Arbaaz Khan fir pita bane Shura Khan ne diya beti ko janm salman khan bane tauji
सलमान खान बने ताऊ-सलमान खान एक बार फिर से तू बन गए हैं जी हां खान परिवार में किलकारियां गूंजने लगी है सलमान खान के छोटे भाई अरबाज खान दूसरी बार पिता बन गए हैं उनकी दूसरी पत्नी शूरा खान मैं पहली बार बेटी को जन्म दिया है शनिवार 4 अक्टूबर को शूरा खान मुंबई में हिंदूजा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था आज उन्होंने बेटी को जन्म दिया है जैसे ही यह खुशखबरी बाहर आई खान परिवार में जश्न का माहौल है खान परिवार के चाहने वाले भी खुशी से झूम उठे हैं खिल उठे हैं सोहेल खान अपनी भाभी से मिलने अस्पताल पहुंची वहीं अरहान खान भी अपनी छोटी बहन को देखने अस्पताल पहुंचे हैं।
Arbaaz Khan fir pita bane Shura Khan ne diya beti ko janm salman khan bane tauji
शूरा खान – शूरा खान पेशे से एक मेकअप आर्टिस्ट है वह रवीना टंडन जैसी कई बड़ी फिल्म सेलिब्रिटीज की मेकअप आर्टिस्ट रही है शूरा की उम्र अभी 35 साल की है जबकि अरबाज खान 58 साल के हो गए हैं दोनों की उम्र में 23साल का अंतर है वही अरबाज खान के बेटे अरहान खान की उम्र 22 साल है यानी अरहान खान अपनी सौतेली मां शूरा खान से केवल 13 वर्ष छोटे हैं। अरहान खान अरबाज खान की पहली पत्नी अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा के बेटे हैं अरबाज खान ने साल 1998 में मलाइका अरोड़ा खान से पहले शादी की थी और साल 2017 में मलाइका अरोड़ा खान से तलाक ले लिया था इसके बाद अरबाज खान की शूरा खान से पहली मुलाकात फिल्म पटना शुक्ला के सेट पर हुई थी दोनों में प्यार हो गया फिर शादी कर ली और अब एक बेटी को जन्म दिया है शूरा खान अब मां बन गई हैं।
FAQ.
1.अरबाज खान कितनी संपत्ति के मालिक हैं?
अरबाज खान की लगभग 600 करोड रुपए की संपत्ति के मालिक हैं अरबाज खान एक फिल्म अभिनेता होने के साथ-साथ एक फिल्म निर्माता भी हैं उनकी अपनी एक फिल्म प्रोडक्शन कंपनी है जिसका नाम है अरबाज खान फिल्म प्रोडक्शन। इस बैनर तले अरबाज खान ने दबंग जैसी कई सुपरहिट फिल्मों का निर्माण किया है। यह उनकी आय का मुख्य स्रोत है।
2.अरबाज खान की कितनी पत्नियाँ हैं?
अरबाज खान की दो पत्नियों हैं अरबाज खान ने साल 1998 में अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा खान से शादी की थी दोनों का एक बेटा अरहान खान है लेकिन साल 2017 में मलाइका अरोड़ा से अलगाव के बाद अरबाज खान ने तलाक ले लिया और साल 2023 में मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से दूसरा विवाह रचा लिया दोनों की एक बेटी है।
बॉलीवुड यात्रा की ओर से अरबाज खान और शूरा खान को शुभकामनाएं, खान परिवार को शुभकामनाएं।
नोट – आपको हमारा यह लेख कैसा लगा कमेंट करके जरूर बतायें यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो लाइक शेयर करना ना भूले बॉलीवुड से जुड़ी सभी अपडेट्स पाने लिए बने रहिए आपके अपने न्यूज ब्लॉग बॉलीवुड यात्रा पर जहां आपको मिलती है बॉलीवुड से जुड़ी सभी खबरें सबसे तेज। यदि आप हमें किसी प्रकार का सुझाव देना चाहते हैं या फिर आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो आप हमें ईमेल Bollywoodyatraa@gmail.com पर भेज सकते हैं।
Post Views:113
Prabhat
प्रभात बर्मन एक लेखक है उन्होंने सहायक लेखक के तौर पर दैनिक स्वदेश ,नव स्वदेश, और स्वदेश ज्योति न्यूज पेपर में अपनी सेवाएं 10 वर्षो तक दी है प्रभात इंडियन स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन मुंबई के सदस्य भी हैं