अनुराग बसु की फिल्म मेट्रो इन दिनों का 10 डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन इतना है

1/5 - (1 vote)

अनुराग बसु की फिल्म मेट्रो इन दिनों का 10 डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन इतना है

 

Anurag Basu ki film metro in Dino ka 10 day box office collection itna hai
Anurag Basu ki film metro in Dino ka 10 day box office collection itna hai

 

 

मेट्रो इन दोनों 4 जुलाई को सिनेमाघर में रिलीज हुई अनुराग बसु की इस नई फिल्म को पॉजिटिव रिव्यू मिले हैं फिल्में नई लव स्टोरी बेहतरीन म्यूजिक और आम जिंदगी की भावनाओं को प्रकट करती हुई फिल्म है जो बड़े पर्दे पर जनता के दिल को थाम लेती है दर्शकों को यह फिल्म पसंद भी आ रही है फ़िल्म समीक्षक इस फिल्म की तारीफें भी कर रहे हैं मेट्रो इन दोनों साल 2007 में आई फिल्म लाइव इन ए मेट्रो 30 सीक्वल फिल्म है सीक्वल फिल्म के यह दौर में भी फिल्में पसंद की जाती है लेकिन कुछ तो मात्र बजट ही वसूल कर पाती हूं और कुछ हिट हो जाती हैं लेकिन फिर भी सिनेमा की दुनिया का यह नया दौर का नया दर्शक वर्ग है जो फिल्मों को पसंद करता है सभी फिल्मों का स्वाद अलग-अलग है और दर्शन भी अलग-अलग है मेट्रो इन दिनों का भी अलग दर्शन वर्ग है जो धीरे-धीरे ही सही लेकिन अपने दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाने में कामयाब रहा है हालांकि बॉक्स ऑफिस पर राजकुमार राव की मालिक भी है और आमिर खान की सितारे जमीन पर भी है काजल की फिल्म मां भी है लेकिन मेट्रो इन दिनों की अपनी एक अलग रफ्तार है।

 

मेट्रो इन दिनों का 10 डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन- निर्देशक अनुराग बसु बड़े पर्दे पर मेट्रो इन दोनों लेकर आए हैं फिल्म को दर्शकों से प्यार और समीक्षकों से सराहना जरूर मिली है लेकिन कलेक्शन में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है जैसा कि सभी आम फिल्मों में देखने को मिलता है सैकनिल्क के अनुसार मेट्रो इन दिनों में 10 दिनों में लगभग 40 करोड़ से भी अधिक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है वहीं 10 में दिन फिल्म ने 4.83 करोड रुपए का बिजनेस किया है इसके पहले 9 में दिन फिल्म में 4.75 करोड रुपए का शानदार व्यापार किया था पंकज त्रिपाठी अभिनेत्री फिल्म मेट्रो इन दोनों ने अब तक लगभग 41.59 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है ।यह फिल्म मल्टी कलाकारों से भरी है जिसमें आदित्य राय कपूर और सारा अली खान की भी भूमिका है प्यार है रोमांस से नफरत है और फिर दिल पर लगने वाला भी है जो दर्शकों के दिल में सीधे उतरता भी है यह एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है यह आज के दौर की कहानी है।

 

 

सैकनिल्क के अनुसार फिल्म मेट्रो इन दिनों का 10 दोनों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन विस्तार से निम्नलिखित है-

 

  1. पहले दिन 4.05 करोड़ रुपए लगभग
  2. दूसरे दिन 6.81 करोड़ रुपए लगभग
  3. तीसरे दिन 7. 79 करोड़ रुपए लगभग
  4. चौथे दिन 2.69 करोड़ रुपए लगभग
  5. पांचवें दिन 3.24 करोड़ रुपए लगभग
  6. छठवें दिन 2.64 करोड़ रुपए लगभग
  7. सातवें दिन 2.35 करोड़ रुपए लगभग
  8. आठवीं दिन 2.44 करोड़ रुपए लगभग
  9. नौवे दिन 4.75 करोड़ रुपए लगभग
  10. दसवें दिन 4.83 करोड़ रुपए लगभग

 

मेट्रो इन दिनों में अभी नहीं तो पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा, सारा अली खान अली फजल आदित्य राय कपूर अनुपम खेर फातिमा सना शेख सारस्वत चटर्जी और कुछ जोटवानी जैसे कुशल अभिनेता के अभिनय से सजी फिल्म है जिनका अभिनय बड़े पर्दे पर मनोरंजक है अनुराग बसु का निर्देशन है इस फिल्म का निर्माण कृष्ण कुमार भूषण कुमार और तनी बसु ने मिलकर किया है।

 

 

नोट – आपने अभी तक यदि मेट्रो इन दिनों नहीं देखी है तो आप अपने नजदीकी सिनेमाघरो में जाकर देख सकते हैं यह आज के दौर की रोमांटिक फिल्म हैं यदि आपने यह फिल्म देख ली है तो कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको यह फिल्म कैसी लगी यदि आपको हमारा यह लेकर अच्छा लगा हो तो लाइक शेयर करना ना भूले बॉलीवुड से जुड़ी सभी दिलचस्प अपडेट पाने के लिए बने रहिए आपके अपने न्यूज़ ब्लॉक बॉलीवुड यात्रा पर। यदि आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं या फिर आप हमें किसी प्रकार का सुझाव देना चाहते हैं तो आप हमें ईमेल Bollywoodyatraa@gmail.com पर भेज सकते हैं।

Prabhat

प्रभात बर्मन एक लेखक है उन्होंने सहायक लेखक के तौर पर दैनिक स्वदेश ,नव स्वदेश, और स्वदेश ज्योति न्यूज पेपर में अपनी सेवाएं 10 वर्षो तक दी है प्रभात इंडियन स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन मुंबई के सदस्य भी हैं

View all posts by Prabhat

Leave a comment