क्या आप जानते हैं अमिताभ बच्चन की उम्र कितनी है और
अमिताभ बच्चन का बर्थडे कब आता है
अमिताभ बच्चन की उम्र वर्तमान समय में 82 वर्ष 3 महीने 12 दिन है अमिताभ बच्चन का बर्थडे 11 अक्टूबर 1942 को आता है अमिताभ बच्चन की फिल्मी उम्र 56 साल है महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 1969 में आई फिल्म “सात हिंदुस्तानी” से की थी इस फिल्म का निर्देशन ख्वाजा अहमद मस्तान अब्बास ने किया था जिसमें उत्पल दत्त ,मधु, ए के हंगल और जलाल आगा मुख्य कलाकार थे। इस फिल्म में उनके बेहतरीन अभिनय के लिए अमिताभ बच्चन ने “बेस्ट डेब्यू कलाकार का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता” था। महानायक अमिताभ बच्चन अब तक अनेक फिल्मों में लगभग सभी तरह के पात्रों को निभा चुके हैं सरल सौम्य स्वभाव के धनी अभिनेता अमिताभ बच्चन 82 वर्ष की उम्र में भी छोटे बड़े पर्दे पर नजर आते हैं। और छा जाते हैं। उनकी इस उम्र में भी लोकप्रियता की कोई कमी नहीं है बस जितने लोकप्रिय वर्ष दौर में थे उतने ही लोकप्रिय इस दौर में भी हैं यह उनके अभिनय का करिश्मा जादू हुई है जो दर्शकों को आज भी अपनी ओर खींचता है।
अमिताभ बच्चन का परिवार- अमिताभ बच्चन मशहूर कवि और लेखक हरिवंश राय बच्चन के बड़े बेटे हैं उनकी माता का नाम तेजी बच्चन है अमिताभ बच्चन के एक छोटे भाई भी हैं जिनका नाम अजिताभ बच्चन है अमिताभ बच्चन के बचपन में उनका नाम “इंकलाब” रखा गया था। लेकिन बाद में कभी सुमित्रानंदन पंत ने “अमिताभ” नाम रखा अमिताभ का मतलब होता है शाश्वत प्रकाश। अमिताभ बच्चन का विवाह मशहूर अभिनेत्री जया बहादुरी से हुआ था जय बहादुर मूल रूप से जबलपुर मध्य प्रदेश की निवासी हैं अमिताभ और जया के दो बच्चे हैं श्वेता बच्चन और अभिषेक बच्चन। मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय का विवाह उनके बेटे अभिषेक बच्चन से हुआ है दोनों की एक बेटी भी है आराध्या बच्चन।
फिल्म जंजीर से मिली पहचान- साल 1973 में अमिताभ बच्चन की फिल्म जंजीर सिनेमाघर में रिलीज हुई जो बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई इस फिल्म में अमिताभ बच्चन इंस्पेक्टर विजय खन्ना की भूमिका में नजर आए थे फिल्म के रिलीज के बाद अमिताभ बच्चन को एंग्री यंग मैन के तौर पर देखा गया और बॉलीवुड के एक्शन हीरो बने फिल्म जंजीर में निभाए गए अभिनय के लिए अमिताभ बच्चन को फिल्म गैर ने सर्वश्रेष्ठ पुरुष कलाकार के लिए नॉमिनेट भी किया था इसके बाद अमिताभ बच्चन ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा अभिमान नमक हराम 1973 रोटी कपड़ा और मकान चुपके-चुपके फरार मिली दीवार जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का दमखम दिखाया।
सलीम जावेद द्वारा लिखित फिल्म शोले में अमिताभ बच्चन को कामयाबी के उसे शिखर पर पहुंचा जिसके वह हकदार हैं फिल्म शोले 15 अगस्त 1975 को सिनेमाघर में रिलीज हुई और हिंदी सिनेमा जगत में कामयाबी का इतिहास रचा 3 करोड रुपए की बजट में बनी इस फिल्म ने 15 करोड रुपए की भारी भरकम कमाई की थी जो उसे दौर में बहुत बड़ी रकम मानी जाती थी इस फिल्म की शूटिंग कर्नाटक राज्य के रामनगर के चट्टानी इलाकों में हुई थी यहां ढाई साल तक फिल्म शोले की शूटिंग चली थी साथ ही महाराष्ट्र के पनवेल में भी फिल्म का कुछ हिस्सा फिल्माया गया था फिर मैं अमिताभ धर्मेंद्र हेमा मालिनी जया बच्चन और अमजद खान मुख्य भूमिका में नजर आए थे। बच्चन साहब की कुछ प्रमुख फिल्में हैं कभी-कभी 1976, अमर अकबर एंथोनी 1977, त्रिशूल 1978 ,मुकद्दर का सिकंदर 1978 ,सुहाग मिस्टर नटवरलाल 1979, काला पत्थर 1989 ,दोस्ताना 1980 कुली 1982 ,खुदा गवाह 1992 ,बड़े मियां छोटे मियां सूर्यवंशम 1999 ,लाल बादशाह 1999 ,हिंदुस्तान की कसम 1999, मोहब्बतें 2000, कभी खुशी कभी गम 2001,आदि अनेक ऐसी फिल्में हैं जिनकी लिस्ट बहुत ज्यादा लंबी है हम अपने अगले आर्टिकल में उनकी फिल्मों की पूरी लिस्ट आपसे साझा करेंगे।
बहुमुखी प्रतिभा के धनी अमिताभ बच्चन- साड़ी के महानायक अमिताभ बच्चन एक एक्टर होने के साथ-साथ एक बहुत अच्छे सिंगर भी हैं उन्होंने बहुत सारी फिल्मों के गानों में अपनी आवाज भी दी है भक्ति गीत भी गए हैं फिल्म कभी खुशी कभी ग़म, बागवान, भूतनाथ आदि फिल्मों में उनकी आवाज के गीत हैं। भाई एक अच्छे लेखक भी हैं वह एक राजनेता भी है और चुनाव भी लड़ चुके हैं। बड़े पर्दे के कलाकार छोटे पर्दे पर काम नहीं करते थे वह छोटे पर्दे को छोटा ही मानते थे लेकिन साड़ी के महानायक अमिताभ बच्चन ने इस मान्यता को ही रद्द कर इसकी परिभाषा ही बदल दी कौन बनेगा करोड़पति टीवी शो लेकर आए और घर-घर बैठे दर्शकों के दिलों में राज किया आज भी उनका यह जादू बरकरार है।
उपसंहार – महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने 56 वर्ष की फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में हिंदी सिनेमा संसार को दी हैं उन्होंने हर प्रकार के किरदारों को निभाकर दमदार अभिनय के रंग भरे और उन्हें जीवंत भी कर दिया उनकी शानदार डायलॉग डिलीवरी और उनका हर पत्र के साथ इमोशनल एक्शन टच आज भी दर्शकों को अपना दीवाना बने हुए हैं बच्चन साहब की हर एक भूमिका आज भी तरोताजा लगती है अभी तक जैसे जैसे अपने अभिनय सफर को आगे बढ़ते गए उनके निभाई किरदार और भी ज्यादा बेमिसाल होते गए उनके हर एक किरदार के अपनी अलग अहमियत है दो शोले दीवार शहंशाह जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में आज भी लोग उतनी ही पसंद करते हैं जितनी पहले करते थे।
नोट – यह लेख अमिताभ बच्चन साहब के पुराने अखबार में छपी खबरों के आधार पर लिखा गया है 1992-1994 के पुराने अखबार जो गूगल पर भी उपलब्ध नहीं है क्योंकि उस दौर में इंटरनेट का जमाना नहीं था। आपको हमारा यह लेख कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं यदि अच्छा लगा हो तो लाइक शेयर करना ना भूले। बने रहिए आपकी अपनी वेबसाइट बॉलीवुड यात्रा पर जहां आपको मिलती है बालीवुड से जुड़ी दिलचस्प खबरें।