Allu Arjun Ke Birthday 8 April Ko pushpa 2 The Rule Ka Teaser Aayega Social Media Par Share Kiya First Poster
Allu Arjun Ke Birthday 8 April Ko pushpa 2 The Rule Ka Teaser Aayega Social Media Par Share Kiya First Poster
तेलुगू के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन 8 अप्रैल 2024 कोअपना 42वां जन्मदिन मनाएंगे तेलुगू के लोकप्रिय अभिनेता अल्लू अर्जुन अपने जन्मदिन पर फैंस को खास तोहफा देने की तैयारी कर रहे हैं अल्लू अर्जुन की आगामी एक्सन फिल्म पुष्पा 2 द रूल को लेकर निर्माताओं ने फिल्म के संबंध में एक रोमांचक घोषणा कर दी है अल्लू अर्जुन के जन्मदिन के अवसर पर 8 अप्रैल, 2024 को पुष्पा 2: द रूल का टीज़र की रिलीज किया जाएगा यह फिल्म निर्माताओं की ओर से अधिकारिक घोषणा है। मेकर्स ने फिल्म के पोस्टर के साथ टीजर की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है।टीजर रिलीज और फिल्म के बड़े पर्दे पर प्रदर्शन की घोषणा ने दुनिया भर के प्रशंसकों का उत्साहित कर दिया है ।
साउथ सिनेमा बेहतरीन स्टोरी, दमदार एक्शन ड्रामा और प्रतिभावान कलाकारों की कला के लिए पहचाना जाता है और ऐसे ही कलाकार अल्लू अर्जुन है जो एक बार फिर अपनी आगामी फिल्म के लिए सुर्खियों में है अभिनेता अल्लू अर्जुन की बहुप्रतीक्षित फिल्म पुष्पा 2 द रूल एक बार फिर दर्शकों के बीच अपनी धमाकेदार वापसी के लिए तैयार है निर्माता सुकुमार द्वारा निर्देशित अपनी ब्लॉकबस्टर पुष्पा का दूसरा भाग पुष्पा 2: द रूल लेकर आ रहे हैं जो एक बार फिर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर स्वास्थ्य मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं। उनके साथ मुख्य भूमिका में अभिनेत्री रश्मिका मंदाना भी एक फिर अपनी अदाओं से स्क्रीन पर दिल जीतने आने वाली हैं अल्लू अर्जुन के ब्लाकबस्टर एक्शन के साथ उतरने की इस खबर ने दर्शकों का उत्साह बढ़ा दिया है
Let the #PushpaMassJaathara begin 💥
𝗧𝗛𝗘 𝗠𝗢𝗦𝗧 𝗔𝗪𝗔𝗜𝗧𝗘𝗗 #Pushpa2TheRuleTeaser out on April 8th ❤️🔥❤️🔥
He is coming with double the fire 🔥🔥#Pushpa2TheRule Grand Release Worldwide on 15th AUG 2024.
Icon Star @alluarjun @iamRashmika @aryasukku #FahadhFaasil… pic.twitter.com/fZSAfj8mx5
— Sukumar Writings (@SukumarWritings) April 2, 2024
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की गई है जिसमें
ढेर सारा सिंदूर सा फैला हुआ दिखाई दे रहा है और कुछ दीपक जलते हुए नजर आ रहे हैं ऐसा लग रहा है कि इस फिल्म के किसी सीन में धार्मिक अनुष्ठान हो रहा है और सीन में पुष्पराज महिला भेष बनाकर डांस कर रहा है पैर में घुंघरू बांधे दिख रहा है या कोई बड़ा एक्शन होने वाला हो जिसके पहले महिला भेष में डांस करने वाला हो यह फिलहाल यह सस्पेंस बरकरार है इसका राज ‘पुष्पा 2’ के टीजर रिलीज होने के बाद खुल सकता है फिलहाल फैंस की जिज्ञासा बढ़ चुकी है टीजर रिलीज की डेट भी अब सामने आ गई है।छोटी-छोटी डिटेल्स फैन्स में काफी जिज्ञासा ना सिर्फ बढ़ा रही है बल्कि उत्साहित भी कर कर रही है।
#Pushpa2TheRule Teaser out on April 8th, 2024!!! pic.twitter.com/ivTN2CJZBh
— Allu Arjun (@alluarjun) April 2, 2024
पुष्पा: द राइज अल्लू अर्जुन अभिनीत फिल्म है जो साल 2021 में सिनेमाघरों रिलीज हुई थी और बाक्स आॅफिस पर छाई रही यह फिल्म सुकुमार द्वारा लिखित और निर्देशित एक भारतीय तेलुगु फिल्म है इस फिल्म में अल्लू अर्जुन को रश्मिका मंदाना की शानदार अदाकारी और डायलॉग डिलीवरी ने दर्शकों की वाहवाही बटोरी थी फिल्म में साथी कलाकारों ने भी उम्दा किस्म की अदाकारी से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई धनंजय, सुनील,अजय घोष, अनसूया भारद्वाज राव रमेश, और जगदीश प्रताप बंडारी भी सहायक भूमिका निभाते दिखे थे यह फिल्म साल 2021 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है फिल्म ने लगभग 398 करोड़ रुपए का कारोबार किया ।
वहीं आज 3 अप्रैल 2024 है और आज साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के घर में आज जश्न का माहौल है क्योंकि आज अभिनेता अल्लू अर्जुन के बेटे अल्लू अयान का 10वां जन्मदिवस है नायक अल्लू अपने बेटे का जन्मदिन धूमधाम से मना रहे हैं सेलिब्रेट करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. अल्लू अर्जुन अपने लालडे का जन्मदिन सेलिब्रेशन हैदराबाद में कर रहे हैं कल रात अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर उन्होंने अपने बेटे को बर्थडे की शुभकामनाएं देकर कर ढेर सारा आशीर्वाद दिया था ।
आप पुष्पा 2 के लिए कितने उत्साहित हैं और इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें आपकी अपनी वेबसाइट Bollywood Yatraa के साथ।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है सबसे ऊपर 5 स्टार देकर हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। ताकि हमे पता चल सके कि दुनिया भर में सलमान खान के कितने चाहने वाले हैं और कहां कहां मौजूद हैं