अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 कैसी है पढ़िए रिव्यू

Rate this post

अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 कैसी है पढ़िए रिव्यू

 

 

Ajay Devgan ki film son of Sardaar 2 kaisi hai padhiye review
Ajay Devgan ki film son of Sardaar 2 kaisi hai padhiye review

 

 

 

अगस्त माह का पहला दिन एंटरटेनमेंट का दिन है आज तो बड़ी फिल्मों के सीक्वल सिनेमाघर में रिलीज हो गए हैं जिसमें अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2 और करण जौहर की फिल्म धड़क 2 सिनेमाघर में मनोरंजन करने के लिए वापस आ गई है अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 का दर्शकों को लंबे समय से इंतजार था लेकिन अब इंतजार खत्म हो गया है फिल्म में अजय देवगन के साथ मृणाल ठाकुर मुख्य भूमिका में नजर आए हैं दोनों की केमिस्ट्री फिल्म में खूब पसंद की जा रही है इस फिल्म का निर्देशन विजय कुमार अरोड़ा ने किया है इस फिल्म को दर्शकों और समीक्षको से तारीफें में मिल रही हैं यह फिल्म मस्ती और बेपरवाह वाली कॉमेडी प्रदर्शन करती है जिसके देखते ही आप हंसी के तन्हा के लगाने से खुद को रोक नहीं पाएंगे।

 

 

Ajay Devgan ki film son of Sardaar 2 kaisi hai padhiye review
Ajay Devgan ki film son of Sardaar 2 kaisi hai padhiye review

 

 

सन ऑफ सरदार 2 की कहानी- सन ऑफ सरदार 2 में अजय देवगन जस्सी रंधावा का किरदार निभा रहे हैं जस्सी अपनी पत्नी डिंपल ( नीरू बाजवा)से बिगड़े रिश्ते बनाने के लिए पहुंचता है जो लंदन में नौकरी करती है लेकिन डिंपल अब किसी और से प्यार करती है और वह जैसी से तलाक लेना चाहती है इसी बीच जैसी की मुलाकात डांस ग्रुप चलाने वाली सबिया (मृणाल ठाकुर )से होती है। राबिया की दोस्त की बेटी सबा एक पंजाबी परिवार के लड़के से प्यार करती है और उससे शादी करना चाहती है लेकिन उसकी ससुर राजा संधू (रवि किशन) अपने बेटे की शादी एक संस्कारी लड़की से करना चाहते हैं जो संस्कारी भारतीय बहू बन सके। राजा संधू को पाकिस्तानियों और नाचने गाने वालों से नफरत है। सबा की मां पाकिस्तानी है लेकिन पाकिस्तान राबिया इस स्थिति पर फिट नहीं होती इसलिए सबा की शादी करने के लिए जस्सी सबा का नकली इंडियन आर्मी बाप बनता है और फिर यहीं से शुरू होती है सन ऑफ सरदार 2 की रोमांचक कॉमेडी मनोरंजक कहानी जिसमें कन्फ्यूजन कॉमेडी और इमोशन से भरा ऐसा ड्रामा है जो दर्शकों को हंसा हंसा कर लोटपोट कर देता है।

 

 

Ajay Devgan ki film son of Sardaar 2 kaisi hai padhiye review
Ajay Devgan ki film son of Sardaar 2 kaisi hai padhiye review

 

 

एक्टिंग की बात करें तो अजय देवगन की कॉमेडी बहुत ही उम्दा है उनका दमदार अभिनय प्रदर्शन है अजय देवगन अपनी किरदार में जान फूंकते नजर आते हैं वही मृणाल ठाकुर की यह पहली कॉमेडी फिल्म है उन्होंने बेहतरीन कॉमेडी के साथ अभिनय प्रदर्शन भी किया है मृणाल ठाकुर का हर सीन बेहद जबरजस्त है लड़की के अवतार में नजर आए दीपक डोबरियाल ने दर्शकों का दिल लूट लिया है । टोनी टीटू के रोल में मुकुल देव की कॉमेडी और बिंदु दारा सिंह के मजेदार अभिनय है जो दर्शको को हंसने पर मजबूर करता है रवि किशन की भूमिका भी बहुत ही अच्छी है फिल्म में मजेदार कॉमेडी उनके शानदार डायलॉग फिल्मी जान फूंक देते हैं।

 

 

Ajay Devgan ki film son of Sardaar 2 kaisi hai padhiye review
Ajay Devgan ki film son of Sardaar 2 kaisi hai padhiye review

 

सुनील शेट्टी ने अजय देवगन की वन सन ऑफ सरदार 2 की तारीफें की – अभिनेता सुनील शेट्टी ने सन ऑफ सरदार 2 फिल्म देख ली है वह अपने बेटे अहान शेट्टी के साथ फिल्म देखना पहुंचे इस फिल्म की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया पर एक फोटो अजय देवगन और अपने बेटे आह्वान के साथ उन्होंने शेयर करते हुए लिखा कि उन्होंने सन ऑफ सरदार 2 देखी सुनील शेट्टी ने इस फिल्म को हंसी का जोरदार धमाका बताया है उन्होंने कहा यह फिल्म पीढ़ियों तक देखी जा सकती है जो हर उम्र के लोगों को हंस सकती है दुनिया के सभी स्थानों में से … लंदन वह जगह है जहाँ पागलपन सामने आता है।

 

 

 

नोट – अगर आपने सन ऑफ सरदार 2 देख ली है तों कमेंट करके जरूर बतायें कैसी लगी फ़िल्म। यदि आप हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो लाइक शेयर करना ना भूले बॉलीवुड से जुड़ी सभी अपडेट्स पाने के लिए बने रहिए आपके अपने न्यूज ब्लॉग बॉलीवुड यात्रा पर जहां आपको मनोरंजन जगत की सभी खबरें सबसे तेज मिलती है। यदि आप हमें किसी प्रकार का सुझाव देना चाहते हैं या फिर आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो आप हमें ईमेल Bollywoodyatraa@gmail.com पर भेज सकते हैं।

 

Prabhat

प्रभात बर्मन एक लेखक है उन्होंने सहायक लेखक के तौर पर दैनिक स्वदेश ,नव स्वदेश, और स्वदेश ज्योति न्यूज पेपर में अपनी सेवाएं 10 वर्षो तक दी है प्रभात इंडियन स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन मुंबई के सदस्य भी हैं

View all posts by Prabhat

Leave a comment