अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 कैसी है पढ़िए रिव्यू
अगस्त माह का पहला दिन एंटरटेनमेंट का दिन है आज तो बड़ी फिल्मों के सीक्वल सिनेमाघर में रिलीज हो गए हैं जिसमें अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2 और करण जौहर की फिल्म धड़क 2 सिनेमाघर में मनोरंजन करने के लिए वापस आ गई है अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 का दर्शकों को लंबे समय से इंतजार था लेकिन अब इंतजार खत्म हो गया है फिल्म में अजय देवगन के साथ मृणाल ठाकुर मुख्य भूमिका में नजर आए हैं दोनों की केमिस्ट्री फिल्म में खूब पसंद की जा रही है इस फिल्म का निर्देशन विजय कुमार अरोड़ा ने किया है इस फिल्म को दर्शकों और समीक्षको से तारीफें में मिल रही हैं यह फिल्म मस्ती और बेपरवाह वाली कॉमेडी प्रदर्शन करती है जिसके देखते ही आप हंसी के तन्हा के लगाने से खुद को रोक नहीं पाएंगे।
सन ऑफ सरदार 2 की कहानी- सन ऑफ सरदार 2 में अजय देवगन जस्सी रंधावा का किरदार निभा रहे हैं जस्सी अपनी पत्नी डिंपल ( नीरू बाजवा)से बिगड़े रिश्ते बनाने के लिए पहुंचता है जो लंदन में नौकरी करती है लेकिन डिंपल अब किसी और से प्यार करती है और वह जैसी से तलाक लेना चाहती है इसी बीच जैसी की मुलाकात डांस ग्रुप चलाने वाली सबिया (मृणाल ठाकुर )से होती है। राबिया की दोस्त की बेटी सबा एक पंजाबी परिवार के लड़के से प्यार करती है और उससे शादी करना चाहती है लेकिन उसकी ससुर राजा संधू (रवि किशन) अपने बेटे की शादी एक संस्कारी लड़की से करना चाहते हैं जो संस्कारी भारतीय बहू बन सके। राजा संधू को पाकिस्तानियों और नाचने गाने वालों से नफरत है। सबा की मां पाकिस्तानी है लेकिन पाकिस्तान राबिया इस स्थिति पर फिट नहीं होती इसलिए सबा की शादी करने के लिए जस्सी सबा का नकली इंडियन आर्मी बाप बनता है और फिर यहीं से शुरू होती है सन ऑफ सरदार 2 की रोमांचक कॉमेडी मनोरंजक कहानी जिसमें कन्फ्यूजन कॉमेडी और इमोशन से भरा ऐसा ड्रामा है जो दर्शकों को हंसा हंसा कर लोटपोट कर देता है।
एक्टिंग की बात करें तो अजय देवगन की कॉमेडी बहुत ही उम्दा है उनका दमदार अभिनय प्रदर्शन है अजय देवगन अपनी किरदार में जान फूंकते नजर आते हैं वही मृणाल ठाकुर की यह पहली कॉमेडी फिल्म है उन्होंने बेहतरीन कॉमेडी के साथ अभिनय प्रदर्शन भी किया है मृणाल ठाकुर का हर सीन बेहद जबरजस्त है लड़की के अवतार में नजर आए दीपक डोबरियाल ने दर्शकों का दिल लूट लिया है । टोनी टीटू के रोल में मुकुल देव की कॉमेडी और बिंदु दारा सिंह के मजेदार अभिनय है जो दर्शको को हंसने पर मजबूर करता है रवि किशन की भूमिका भी बहुत ही अच्छी है फिल्म में मजेदार कॉमेडी उनके शानदार डायलॉग फिल्मी जान फूंक देते हैं।
सुनील शेट्टी ने अजय देवगन की वन सन ऑफ सरदार 2 की तारीफें की – अभिनेता सुनील शेट्टी ने सन ऑफ सरदार 2 फिल्म देख ली है वह अपने बेटे अहान शेट्टी के साथ फिल्म देखना पहुंचे इस फिल्म की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया पर एक फोटो अजय देवगन और अपने बेटे आह्वान के साथ उन्होंने शेयर करते हुए लिखा कि उन्होंने सन ऑफ सरदार 2 देखी सुनील शेट्टी ने इस फिल्म को हंसी का जोरदार धमाका बताया है उन्होंने कहा यह फिल्म पीढ़ियों तक देखी जा सकती है जो हर उम्र के लोगों को हंस सकती है दुनिया के सभी स्थानों में से … लंदन वह जगह है जहाँ पागलपन सामने आता है।
नोट – अगर आपने सन ऑफ सरदार 2 देख ली है तों कमेंट करके जरूर बतायें कैसी लगी फ़िल्म। यदि आप हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो लाइक शेयर करना ना भूले बॉलीवुड से जुड़ी सभी अपडेट्स पाने के लिए बने रहिए आपके अपने न्यूज ब्लॉग बॉलीवुड यात्रा पर जहां आपको मनोरंजन जगत की सभी खबरें सबसे तेज मिलती है। यदि आप हमें किसी प्रकार का सुझाव देना चाहते हैं या फिर आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो आप हमें ईमेल Bollywoodyatraa@gmail.com पर भेज सकते हैं।