एक्टर कैसे बने गर्ल्स ,एक्ट्रेस बनने के लिए क्या करें गर्ल्स

4.5/5 - (10 votes)

एक्टर कैसे बने गर्ल्स एक्ट्रेस बनने के लिए क्या करें गर्ल्स

 

Actor kaise Bane girls banne ke liye Kya Karen girls
Actor kaise Bane girls actress banne ke liye Kya Karen girls

 

 

 

अगर आप एक लड़की है और एक्टर बनने का सपना अपने अपने मन में संजोए रखी है लेकिन शुरुआत कैसे और कहां से करना है आपको नहीं पता तो हम आपको इसलिए के जरिए बताएंगे बहुत सी गर्ल्स को यह भी डर रहता है कि उनके घर वालों को इस बात का पता ना चले कि वह एक्टर बनना चाहती है क्योंकि उनके माता-पिता एक्ट्रेस बनने की अनुमति नहीं देंगे या फिर बहुत सारी गर्ल्स को यह भी लगता है कि वह एक मामूली लड़की है वह इतने बड़े मंच तक कैसे पहुंच पाएंगी तो हम इस लेकर जरिए उन सभी गर्ल्स की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करेंगे जो एक्टिंग के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहती हैं।actress banne ke liye Kya Karen girls इस लेख में हम आपको विस्तार से बता रहे हैं।

 

 

Actor kaise Bane girls banne ke liye Kya Karen girls
Actor kaise Bane girls actress banne ke liye Kya Karen girls

 

 

एक्टिंग को सीखे- एक्टर बनने का पहला स्टेप है कि आपको एक्टिंग आना चाहिए यदि नहीं आती तो सीखें। एक्टिंग सीखने के लिए गर्ल्स को अपने पसंदीदा टीवी सीरियल और फिल्में देखनी चाहिए अभी तक आप अपने मनोरंजन के लिए फ़िल्में और टीवी सीरियल देखा करती थी लेकिन अब एक्टिंग सीखने के लिए देखा करें एक एक्ट्रेस के चेहरे के हाव-भाव को देखे हर एक सीन को ध्यान से देखें वह किस तरह का किरदार प्ले कर रही है और किस तरह से अपने किरदार को निभा रही है बॉलीवुड अभिनेता सी एच लियाओ अपने अनुभव को सांझा करते हुए बताते हैं की फिल्म लंच बॉक्स में इरफान खान नवाजुद्दीन सिद्दीकी से पूछते हैं क्या आपकी शादी हो गई वह भोजन कर रहे होते हैं एक निवाला मुंह में डालते हैं और फिर बोलते हैं नहीं एक गर्लफ्रेंड है तो इस तरह से एक्टर की एक्टिंग देखे उस क्षण उनके भाव को समझ कर महसूस करें।

 

 

Actor kaise Bane girls banne ke liye Kya Karen girls
Actor kaise Bane girls actress banne ke liye Kya Karen girls

 

 

आईने के सामने खड़े होकर अभ्यास करें- आप किसी भी एक फिल्म या टीवी सीरियल का सीन और उसका डायलॉग चुन ली और आईने के सामने खड़े होकर बार-बार अभ्यास करें या फिर आप अपने मोबाइल फोन पर वीडियो भी बना सकती हैं वीडियो बनाने से आपको आपकी कमियां पता चलेंगी कि आप कितना अच्छा कर रही हैं आप अपने भरोसे के किसी दोस्त या परिवार के सदस्य को अपना वीडियो दिखाएं कि आपने कैसा अभिनय किया है इससे आपकी कमियां दूर होगी और हां ध्यान रहे आप हर तरह की किरदार का अभ्यास करें जैसी मां, बहन ,सहेली , चाची ,गर्लफ्रेंड ,पत्नी आदि के किरदारों का टीवी सीरियल या फिल्मों से चयन करें और नियमित रूप से रोज अभ्यास करते जाएं।

 

 

Actor kaise Bane girls banne ke liye Kya Karen girls
Actor kaise Bane girls actress banne ke liye Kya Karen girls

 

 

बहुत सारी लड़कियों की सोच होती है कि वह काली है या फिर नाती है छोटी है मोटी है लंबी है या दिखने में सुंदर नहीं है तो उन्हें फिल्मों में या टीवी सीरियलों में काम नहीं मिलेगा उनके अंदर हीन भावना आ जाती है और सोचती है कि गर्ल्स एक्ट्रेस नहीं बन सकती आपको बता दें कि यह एक गलत सोच है गलत धारणा है फिल्मों में काम करने के लिए आपको सिर्फ एक्टिंग आनी चाहिए यदि एक्टिंग के साथ-साथ आपको अन्य दूसरी प्रतिभा जैसे कार ड्राइविंग , हॉर्स राइडिंग, डांसिंग, स्विमिंग आदि आती है तो यह बहुत अच्छा है इससे आपको ढेर सारा काम मिलने में मदद मिलती है बहुत सी गर्ल्स अपने मन में यह विचारधारा बना लेती है की फिल्म इंडस्ट्री में उनके साथ गलत व्यवहार होगा वह किसी फर्जी बारे में फंस जाएंगे तो ऐसा नहीं है यह भी आपकी गलत सोच है जिस तरह से आप दूसरे प्रोफेशन में जाकर काम करती हैं और सावधानियां रखनी हैं ठीक वैसे ही आपको इस फील्ड में भी आवश्यक सावधानियां रखनी है आप अपनी प्रतिभा को आगे जाकर बढ़ा पाएंगी और अपने एक्ट्रेस बनने के सपने को जरूर सरकार कर पाएंगी बस आप अपने काम पर भरोसा रखें मेहनत करें और धैर्य बनाए रखें।

 

 

 

किताबों को पढ़ें – आप अपनी एक्टिंग कल को निकालना और बेहतरीन डायलॉग बोल पाने के लिए किताबों को पढ़ें आप उपन्यासों और शायरियों की किताबों को पढ़ाना शुरू करें जैसे चेतन भगत की हाफ गर्लफ्रेंड ,2 स्टेट्स इन दोनों उपन्यासों पर फिल्में भी बनी है लेकिन पहले इन किताबों को पढ़ना फिर फिल्म देखना इससे आपको सीखने में आसानी होगी डायलॉग और साइंस भी याद हो जाएंगे इसके साथ-साथ आप शरत चंद जी की देवदास ,अचला नागर की छल ,मुंशी प्रेमचंद जी की किताबें और गुलशन नंदा की ,कटी पतंग ,झील के उस पार,दो प्रेमी घाट का पत्थर कलंकनी आदि को पढ़ें।

 

 

Actor kaise Bane girls banne ke liye Kya Karen girls
Actor kaise Bane girls actress  banne ke liye Kya Karen girls

 

 

परिचय फोटो और वीडियो बनाएं-आप अपना परिचय वीडियो बनाएंगी अपने मोबाइल फोन को अदा रखकर एक परिचय वीडियो बनाएं जिसमें आप अपना नाम ,उम्र ,हाइट, वजन आदि की जानकारी देगी और एक्टिंग के अलावा आपको क्या-क्या आता है वह भी बताना होगा जैसे कर ड्राइविंग आदि यह परिचय वीडियो ही कास्टिंग डायरेक्टर या निर्माता कंपनी के पास जाएगा इसके बाद आपसे ऑनलाइन भी स्क्रिप्ट देकर वीडियो बनाया जा सकता है या फिर आपको स्टूडियो बुलाकर ऑडिशन लिया जाएगा आप अपनी अलग-अलग कॉस्ट्यूम में अलग-अलग लोकेशन और पूछ के साथ फोटो खिंचवाकर रख ले क्योंकि ऑडिशन वीडियो के साथ-साथ आपको अपने फोटो भी भेजना होंगे।

 

 

ऑडिशन देना शुरू करें- जब आप कम से कम तीन माह का एक्टिंग अभ्यास अच्छी तरह से पूरा कर लें इसके बाद आप ऑडिशन देना शुरू करें ऑडिशन देने से ही आपको फिल्मों और टीवी सीरियल में काम मिलना प्रारंभ हो जाएगा और आप एक एक्ट्रेस बन पाएंगी अब आपके मन में एक सवाल उठ रहा होगा ऑडिशन क्या है तो ऑडिशन आपका स्क्रीन टेस्ट है जब आप किसी फिल्म या टीवी सीरियल के निर्माता कंपनी में ऑडिशन देने जाएंगे तो आपको डायलॉग के साथ एक छोटी स्क्रिप्ट मिलेगी और थोड़ा समय दिया जाएगा जिसे तुरंत याद करके आपको कमरे के सामने एक्टिंग करनी होगी जिसे स्क्रीन टेस्ट या ऑडिशन कहा जाता है जिस किरदार की तलाश निर्माता कर रहे होते हैं उसमें आप यदि फिट बैठ गई तो आपको काम करने का अवसर दिया जाएगा।

 

 

एक्ट्रेस बनने की उम्र कितनी होनी चाहिए
एक्ट्रेस बनने के लिए कोई उम्र सीमा नहीं होती 3 साल से लेकर किसी भी उम्र की महिला या लड़की एक्ट्रेस बन सकती है।

 

 

अपनी झिझक को दूर करें –बहुत सारी लड़कियां या महिलाएं फिल्मों में काम करने के लिए उत्साहित होती हैं उन्हें ऐसा लगता है कि उन्हें एक्टिंग आती है लेकिन उन्होंने कभी बड़े या छोटे मंच पर परफॉर्म नहीं किया है ऐसे में जब गए बहुत सारे लोगों के सामने एक्टिंग करने जाएंगे तो उन्हें झिझक महसूस होती है और वह बोल नहीं पाती एक्टिंग नहीं कर पाती तो आपको अपनी झिझक दूर करनी होगी क्योंकि शूटिंग के समय बहुत सारे लोगों की यूनिट होती है जहां आपको एक्टिंग करनी होती है यदि ऐसे में अपने वहां झिझक महसूस की या आप अपना एक्ट अच्छे से नहीं कर पाई तो आपके हाथ से मौका चला जाएगा।

 

 

ऑडिशन कहां दे सकते हैं – ऑडिशन देने के लिए आपको फिर निर्माता कंपनी और कास्टिंग डायरेक्टर से संपर्क करना चाहिए इसके लिए आप सोशल मीडिया का सहारा ले सकते हैं आपको कास्टिंग डायरेक्टर और निर्माता कंपनी के लिए अपने फोटो वीडियो की प्रोफाइल भेजनी होगी लेकिन यहां पर ध्यान रहे जिस किरदार के लिए उन्होंने मांग की है उसे किरदार के अनुरूप यदि आपकी उम्र है तो ही आप वहां पर अपनी प्रोफाइल भेजें अन्यथा ना भेजें आप इंस्टाग्राम का उपयोग भी फिर निर्माता कंपनी या कास्टिंग डायरेक्टर को प्रोफाइल भेजने के लिए कर सकते हैं आप बॉलीवुड यात्रा के इंस्टाग्राम अकाउंट को फॉलो कर असली कास्टिंग डायरेक्टर से संपर्क कर सकते हैं।

 

 

 

नोट – उम्मीद है आप यह लेख पढ़ कर अपने एक्टिंग में करियर बनाने के सपने को साकार करने के लिए एक उपयोगी जानकारी प्राप्त हुई है आप ईमानदारी के साथ एक्टिंग को सीखे मेहनत करें और धैर्य रखें हम आपके साथ हैं आपको हमारा यह लिख कितना उपयोगी लगा कमेंट करके जरूर बताएं यदि आपको हमारा यह लेख उपयोगी लगा हो तो लाइक शेयर करना ना भूले एक्टिंग करियर से जुड़ी समस्त जानकारी के लिए बने रहिए आपके अपने न्यूज़ ब्लॉक बॉलीवुड यात्रा पर जहां आपको मिलती एक्टिंग करियर से जुड़ी सभी अपडेट्स। यदि आप हमें किसी प्रकार का सुझाव देना चाहते हैं या फिर आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो आप हमें ईमेल bollywoodyatraa@gmail.com पर भेज सकते हैं।

Prabhat

प्रभात बर्मन एक लेखक है उन्होंने सहायक लेखक के तौर पर दैनिक स्वदेश ,नव स्वदेश, और स्वदेश ज्योति न्यूज पेपर में अपनी सेवाएं 10 वर्षो तक दी है प्रभात इंडियन स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन मुंबई के सदस्य भी हैं

View all posts by Prabhat

Leave a comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now