एक्टर बनने के लिए कहां जाना पड़ता है
एक्टर बनने के लिए सबसे पहले आपको थिएटर रंगमंच में जाना चाहिए आप थिएटर ज्वाइन करके एक्टिंग सीख सकते हैं अब आपका यह प्रश्न होगा कि एक्टिंग थियेटर कहां मिलेंगे यह प्रश्न स्वाभाविक भी है किसी भी क्षेत्र में जाने के लिए हम सबसे पहले स्कूल और कॉलेज में प्रवेश लेते हैं और शिक्षा प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं तो एक्टिंग की शुरुआत भी आप सबसे पहले अपने स्कूल कॉलेज के नाटकों में भाग लेकर रंगमंच से कर सकते हैं यह आपके लिए अच्छी शुरुआत हो सकती है इसके साथ आप 7 दिन के वर्कशॉप के जरिए भी एक्टिंग का प्रशिक्षण ले सकते हैं जो आपके आसपास विभिन्न नाट्य संस्थाओं द्वारा आयोजित किया जाता है।
अपने गांव की रामलीला मंडली से जुड़े – यदि आप गांव में रहते हैं तो आपके लिए एक्टिंग सीखने का सबसे उत्तम तरीका है गांव की रामलीला मंडली में शामिल हो जाएं गांव में जो रामलीला होती है वह भी नाटक है रंगमंच पर खेला जाने वाला नाट्य है आप गांव की रामलीला मंडली से जोड़कर अभिनय सीख सकते हैं और उसके पात्रों को निभाकर अपनी एक्टिंग में निखार भी ला सकते हैं आज आधुनिक डिजिटल योग है गांव के हर घर में मुफ्त डिश टीवी केबल कनेक्शन है हर किसी के हाथ में मोबाइल फोन है इन दोनों माध्यमों का उपयोग करें और बनी बनाई अपनी पसंदीदा फिल्म और टीवी सीरियल का अभिनय देखकर सीखने का प्रयास करें और किसी एक सीन के पात्र डायलॉग से अपना मोनोलॉग तैयार करें घर पर रहकर प्रेक्टिस करें डायलॉग बोलने का अभ्यास करें ऐसा करने से आपको बड़े-बड़े फिल्म एक्टिंग संस्थानों में प्रवेश पाने के लिए आसानी होगी क्योंकि बड़े संस्थानों में प्रवेश परीक्षा भी होती है इसकी तैयारी की शुरुआत इसी तरह से की जा सकती है रामलीला में काम करने वाले कलाकार अपने जिले और महा नगरों के कलाकार से भी जुड़े होते हैं जिसके जरिए आप नेटवर्क बना सकते हैं और फिल्म जगत में प्रवेश करने और अभिनय कला का हुनर सीखने के लिए यह नेटवर्क आपके काम आ सकता है रामलीला में अभिनेता आशुतोष राणा जैसे दिग्गज कलाकार भी भाग ले चुके हैं और विभिन्न अवसरों पर वह रामलीला में अपना अभिनय प्रस्तुत करते हैं तो एक ग्रामीण नए व्यक्ति के लिए एक्टिंग सीखने का यह एक अच्छा साधन है आप प्रयास करना शुरू करें बहुत सारे रास्ते अपने आप ही खुल जाएंगे।
नजदीकी नाट्य संस्था में प्रवेश लेने- आपको सबसे पहले अभिनय की बारीकियां को सीखने के लिए अपने नजदीकी अभिनय की कक्षाओं में दाखिला लेना होगा और इसके लिए सबसे बेहतर विकल्प है कि आप नाट्य संस्थाओं में प्रवेश लेने इन नाट्य संस्थाओं में प्रवेश लेने पर आपको अभिनय के सारे गुर सीखने को मिलेंगे नाटक में लाइव मंच पर नाटक खेलने होता है जिसमें आपको बहुत सारे दर्शन देख रहे होते हैं और वही टीवी सीरियल और फिल्मों में बहुत सारे लोगों के साथ साथ आपको कैमरे के सामने आपको अभिनय करना होता है एक्टिंग के क्षेत्र में आने के लिए सबसे उत्तम शुरुआत नाट्य संस्था ,नाट्य विद्यालयों और नाट्य कॉलेजों यदि आप मध्य प्रदेश में रहते हैं तो आपको निम्नलिखित नाट्य संस्थाओं में प्रवेश लेकर एक्टिंग सीख सकते हैं जो सबसे सस्ते और मुफ्त भी हो सकते हैं इन नाट्य संस्थाओं की अधिकतम फीस 2000 से 3000 रुपए प्रति माह के लगभग या उससे काम भी हो सकती है।
मध्य प्रदेश भोपाल की नाट्य संस्थाएं
1.मध्य प्रदेश नाट्य विद्यालय भोपाल
2.नव नृत्य नाट्य संस्था भोपाल
3. संगीत कला नाट्य महाविद्यालय भोपाल
4. त्रिकृषी नाट्य संस्था भोपाल
5. समांतर नाट्य संस्था भोपाल
6. अभिनय मंच एक्टिंग अकैडमी भोपाल
7. विहान ड्रामा वर्क थिएटर भोपाल
मध्य प्रदेश जबलपुर की नाट्य संस्थाएं
1.आर्यावर्त सामाजिक संस्था जबलपुर
2.नाट्य लोक संस्था जबलपुर
3.विवेचना थिएटर जबलपुर
4.श्री जानकी रमन महाविद्यालय जबलपुर
मध्य प्रदेश इंदौर की नाट्य संस्थाएं
1.नाट्यशास्त्र एक्टिंग इंस्टीट्यूट इंदौर
2.अनवरत थिएटर ग्रुपइंदौर
3.इंद्रावती नाट्य समिति इंदौर
4.पथिक इंदौर
5.त्रिकृषी नाट्य संस्था इंदौर
6.ध्वनिल नाट्य संस्थान इंदौर
मध्य प्रदेश ग्वालियर की नाट्य संस्थाएं
1.प्रदर्शन कला थियेटर नाट्य संस्था ग्वालियर
2.आर्टिस्ट कंवाइन ग्वालियर
3.वीमेंस नाटक संस्था ग्वालियर
4.राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय ग्वालियर
जब आप अपनी नजदीकी नाट्य संस्था से पांच ऐसे नाटक खेल चुके होंगे जिसमें आप उत्तीर्ण हुए हो और सर्टिफिकेट आपको प्राप्त हुआ हो उसके बाद आप भारतीय नाट्य विद्यालय दिल्ली में प्रवेश लेने के लिए प्रयास कर सकते हैं आपको भारतीय नाट्य विद्यालय दिल्ली में प्रवेश लेने के बाद छात्रवृत्ति भी मिलेगी जो लगभग ₹9000 प्रतिमाह होती है खास बात यह है कि इस छात्रवृत्ति में सारा खर्च होने के बाद भी कुछ पैसा छात्रों को व्यक्तिगत उपयोग के लिए भी बच जाता है लेकिन राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय में ग्रेजुएशन और पांच नाटकों का अनुभव सर्टिफिकेट के साथ होना अनिवार्य है फिर आप इसकी प्रवेश परीक्षा में भाग ले सकते हैं।
प्राइवेट संस्थानों से एक्टिंग सीखें- आप अपनी एक्टिंग की शुरुआत प्राइवेट एक्टिंग संस्थाओं से भी कर सकते हैं और एक्टिंग सीख सकते हैं यह एक्टिंग संस्थान आपको जीरो से लेकर एक्टिंग का सारा ज्ञान प्रदान करेंगे आपको इन संस्थानों में प्रवेश लेना होगा एक्टिंग के प्रतिष्ठित प्राइवेट संस्थान निम्नलिखित हैं-
1.अनुपम खेर एक्टिंग संस्थान मुंबई ( यह संस्थान भारत के प्रसिद्ध अभिनेता अनुपम खेर का है इसमें एक्टिंग कोर्स करने की फीस 25000 रुपए से लेकर ढाई लाख रुपए के लगभग है)
2. सुभाष भाई एक्टिंग संस्थान मुंबई ( यह एक्टिंग संस्थान मशहूर फ़िल्म निर्देशक सुभाषघई का है जिसमें आप प्रवेश लेकर एक्टिंग सीख सकते हैं)
3. ज्वाइन फिल्म्स अकेडमी मुंबई ( यह संस्थान सबसे सस्ता और अच्छा विकल्प है इसकी फीस 25000 रुपए लगभग से शुरू होती है दूसरा इसमें आप यूट्यूब के माध्यम से भी ऑनलाइन एक्टिंग सीख सकते हैं इस संस्थान के प्रमुख शिक्षक वीरेंद्र राठौड़ द्वारा लिखित स्विच ऑन स्विच ऑफ एक्टिंग कोर्स की बुक खरीद कर भी आप एक्टिंग की तैयारी घर बैठ कर सकते हैं)
4. किशोर नामित कपूर एक्टिंग संस्थान- ( इस संस्थान से भी आप एक्टिंग सीख सकते हैं यह एक प्रतिष्ठित संस्थान है जो मशहूर फ़िल्म निर्देशक किशोर नामित कपूर द्वारा संचालित है इस संस्थान के पूर्व छात्र साउथ के दिग्गज अभिनेता अल्लू अर्जुन और हिंदी सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा है।)
5. बालाजी एक्टिंग स्कूल मुंबई ( बालाजी एक्टिंग स्कूल में भी प्रवेश लेकर एक्टिंग सीखी जा सकती है जिसकी फीस लगभग 200000 रुपए है)
6. बैरी जॉन एक्टिंग स्टूडियो ( बैरी जॉन एक्टिंग स्टूडियो की फीस लगभग 3 लाख रुपए है)
7. रमेश सिप्पी अकादमी का सिनेमा एंड एंटरटेनमेंट ( यह संस्थान मशहूर फ़िल्म निर्माता निर्देशक रमेश सिप्पी का है इसकी फीस लगभग 200000 रुपए है।)
8. क्रिएटिंग कैटर्स एक्टिंग इंस्टिट्यूट- इस संस्थान की फीस 65000 के लगभग है यह भारत का एक प्रतिष्ठित एक्टिंग संस्थान है इसके पूर्व छात्र टाइगर श्रॉफ अनुष्का शर्मा कार्तिक आर्यन जैसे जाने-माने कलाकार हैं।)
9. रोशन तनेजा स्कूल ऑफ़ एक्टिंग( इस संस्थान की फीस 100000 रुपए के लगभग है यह एक्टिंग संस्थान भी भारत के प्रतिष्ठित एक्टिंग संस्थानों में से हैं इस संस्थान के पूर्व छात्र अनिल कपूर,आमिर खान, अजय देवगन ,अभिषेक बच्चन ,अश्मित पटेल आदि हैं)
10. शक्तिमान एक्टिंग इंस्टिट्यूट (इस एक्टिंग इंस्टिट्यूट की फीस 15000 रुपए से लेकर 1लाख 30 हजार रुपए के लगभग है )
नोट –आपको हमारा यह लेख कितना उपयोगी लगा कमेंट करके जरूर बताएं यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो लाइक शेयर करना ना भूले बॉलीवुड में करियर बनाने के लिए हम आपको ज्वॉइन बॉलीवुड इस सीरीज में ऐसी समस्त जानकारियां उपलब्ध करा रहे हैं जिससे आप हिंदी सिनेमा जगत में अपना एक सफल करियर बना सकते हैं आप एक सफल एक्टर बन सकते हैं यदि आप हमें किसी प्रकार का सुझाव देना चाहते हैं या आप हमसे किसी प्रकार की सहायता चाहते हैं तो आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं आप हमें Bollywoodyatraa@gmail.com पर ईमेल भेज सकते हैं।