अभिलाष चौधरी की उम्र क्या है फिल्म में कौन-कौन सी हैं

Rate this post

अभिलाष चौधरी की उम्र क्या है फिल्म में कौन-कौन सी हैं

 

Abhilash Chaudhary Ki age kya hai Filme kaun kaun si hai
Abhilash Chaudhary Ki age kya hai Filme kaun kaun si hai

 

 

अभिलाष चौधरी की वर्तमान उम्र 36 वर्ष से उनका जन्म 17 अप्रैल 1989 को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के शामली ग्राम में जाट परिवार में हुआ था। फिल्म सिकंदर ,दबंग 3 , ट्यूबलाइट,पलटन, द जोया फैक्टर , जैसी कई बड़ी फिल्मों में अपने दमदार अभिनय के लिए जाने जाने वाले अभिनेता अभिलाष चौधरी ने अपने फ़िल्मी सफ़र की शुरुआत छोटे-छोटे किरदारों को निभा कर की थी अभिलाष चौधरी ने अपना कैरियर टीवी इंडस्ट्री से शुरू किया जहां हीरो के पीछे खड़े रहने वाले पत्रों की भूमिका अदा करते दिखाई देते थे अभिलाष चौधरी ने सबसे पहले जोधा अकबर टीवी सीरियल में काम किया यह उनका पहला टीवी सीरियल है जिसमें अभिनय करके उन्होंने सिनेमा का सफर शुरू किया इस टीवी सीरियल में अभिलाष के डायलॉग नहीं थे फिर धीरे-धीरे उन्हें टीवी सीरियल के मुख्य पात्रों को निभाना प्रारंभ किया और उनके अभिनय करियर को गति मिलती गई अभिलाष चौधरी अभिनय की दुनिया में एक प्रतिभाशाली कलाकार हैं जिन्होंने अपने दमदार अभिनय के दम पर अपनी कला का नया प्रदर्शन किया और दर्शकों के दिलों में राज कर रहे हैं।

 

 

Abhilash Chaudhary Ki age kya hai Filme kaun kaun si hai
Abhilash Chaudhary Ki age kya hai Filme kaun kaun si hai

 

 

प्रारंभिक जीवन- हिंदी सिनेमा के जाने-माने अभिनेता अभिलाष चौधरी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं उनके पिता ओमवीर चौधरी मुजफ्फरनगर के शामली ग्राम में रहते हैं वह पैसे से एक वकील है और माता सुरेश चौधरी गृहणी हैं अभिलाष की प्रारंभिक शिक्षा उत्तर प्रदेश में ही हुई उन्होंने इंजीनियर की पढ़ाई देहरादून से की है दिल्ली में एक बड़ी कंपनी में काम करने के बाद उन्होंने अभिनय की तरफ अपना रुख किया और खुद के दम पर सिनेमा जगत में एक बड़े सफलतम अभिनेता के तौर पर खुद को स्थापित किया सीधे सरल व्यक्तित्व की ढाणी अभिनेता अभिलाष चौधरी ने बॉलीवुड में अपना एक अलग मुकाम बनाया है खास बात यह है कि अभिलाष चौधरी का हिंदी सिनेमा जगत में कोई गॉडफादर नहीं था ना ही उनका कोई सिनेमा कनेक्शन था फिर भी अपनी कड़ी मेहनत और अभिनेता बनने के जज्बे के कारण वह एक कामयाब अभिनेता है।

 

 

Abhilash Chaudhary Ki age kya hai Filme kaun kaun si hai
Abhilash Chaudhary Ki age kya hai Filme kaun kaun si hai

 

 

अभिलाष चौधरी का फिल्मी सफर- अभिलाष चौधरी एक प्रतिभावान कलाकार है उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीवी सीरियल जोधा अकबर मैं एक छोटा सा किरदार निभा कर की थी यह एक ऐसा किरदार था जिसमें अभिलाष के डायलॉग नहीं थे केवल अभिनय करना था इसके बाद अभिलाष ने अभिनय कला की अपनी रफ्तार बधाई और ढेर सारे ऑडिशन दिए जिसका नतीजा वह एक कामयाब अभिनेता बन गए। बालकृष्ण, नागिन2, मेरे अंगने में चंद्रगुप्त मौर्य सावधान इंडिया परम अवतार श्री कृष्णा सहित 30 भी ज्यादा छोटे बड़े किरदारों को छोटे पर्दे पर निभाया अभिलाष चौधरी छोटे पर देखकर जरिए दर्शकों के दिलों तक पहुंचे और साल 2017 में उन्होंने सलमान खान की फिल्म ट्यूबलाइट से बड़े पर्दे पर नजर आए यह फिल्म कबीर खान के निर्देशन में बनी थी इसके बाद बतौर अभिनेता अभिलाष चौधरी को जेपी दत्ता की फिल्म पलटन से पहचान मिली। डी कंपनी, धहनम, जैसी अनेक फिल्मों में अपने एक्टिंग के बल पर सिनेमा जगत में एक अलग पहचान बनाई हाल ही में अभिलाष चौधरी सलमान खान की फिल्म सिकंदर में देव के किरदार में नजर आए उन्होंने सलमान खान के साथ तीन माह तक शूटिंग की इस फिल्म में अभिलाष ने देवा की अहम भूमिका निभाई है जो पूरी फिल्म में सलमान खान के साथ रहने वाला किरदार है।

 

 

Abhilash Chaudhary Ki age kya hai Filme kaun kaun si hai
Abhilash Chaudhary Ki age kya hai Filme kaun kaun si hai

 

 

*अभिलाष चौधरी की जीवनी*
पूरा नाम      -अभिलाष चौधरी पंवर
उम्र-             – 36 वर्ष
जन्मदिन        – 17 अप्रैल 1989
जन्म स्थान         -शामिल ग्राम ,मुजफ्फरनगर,उत्तर प्रदेश
शिक्षा              -बीटेक इंजीनियर
धर्म                  -जाट हिंदू
माता का नाम      – श्रीमती सुरेश चौधरी
पिता का नाम       -श्री ओमवीर चौधरी ( एडवोकेट)
पेशा                 -अभिनेता,सेलिब्रिटी क्रिकेटर ( मुंबई हीरोज सोहेल खान टीम)

 

 

Abhilash Chaudhary Ki age kya hai Filme kaun kaun si hai
Abhilash Chaudhary Ki age kya hai Filme kaun kaun si hai

 

 

सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग के क्रिकेटर अभिलाष चौधरी- अभिलाष चौधरी सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग मुंबई हीरोज के क्रिकेटर भी हैं वे सोहेल खान की टीम की ओर से क्रिकेट खेलते हैं अभिलाष चौधरी बहुमुखी प्रतिभा की धनी है उनमें न सिर्फ एक्टिंग का होना गॉड गिफ्ट है बल्कि एक क्रिकेटर का भी हुनर उनके अंदर है तभी तो क्रिकेट के मैदान में विरोधी टीम के छक्के छुड़ाने नजर आते हैं वह मुंबई हीरोज के एक ब्रांड एंबेसडर और एक ऑलराउंडर क्रिकेटर है वह बेहतरीन बल्लेबाज होने के साथ-साथ एक बेहतरीन तेज गेंदबाज भी हैं जिसके लिए महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने उन्हें सम्मानित भी किया है इतना ही नहीं सलमान खान,सोहेल खान, जैकी श्रॉफ सुनील शेट्टी ,लूलिया वंतूर जैसे कई बड़े अभिनेता अभिनेत्री उनके क्रिकेट प्रतिभा की तारीफ कर चुके हैं।

*अभिलाष चौधरी की फिल्में*

 

  1. ट्यूबलाइट      -23 जून 2017
  2. पलटन          -7 सितंबर 2018
  3. द जोया फैक्टर      – 20 सितंबर 2019
  4. दबंग 3     -20 दिसंबर 2019
  5. डी कंपनी -21 मार्च 2021
  6. स्टेट ऑफ़ सीज टेंपल अटैक -9 जुलाई 2021
  7. धहनम -14 अप्रैल 2022
  8. कोंडा तेलुगु फिल्म -23 जून 2022
  9. उजड़ा चमन -1 नवंबर 2019
  10. मिस्टर एंड मिसेज माही -31 मई 2024
  11. सिकंदर -30 मार्च 2025
  12. शादीबाज (आने वाली फिल्म)

 

 

*अभिलाष चौधरी के टीवी सीरियल*

  • जोधा अकबर -2013-15
  • बालकृष्ण -2016
  • नागिन 2 -2015
  • मेरे अंगने में -2015-16
  • चंद्रगुप्त मौर्य -2018-19
  • सावधान इंडिया -2020
  • परम अवतार श्री कृष्णा -2017
  • दिल से दिल तक – 2017-18
  • बिंदिया सरकार -2022-23
  • प्रेम या पहेली -2017
  • फायर एंड लेस -2015-16
  • सिया के राम -2015-16

 

 

नोट – आपको हमारा यह लेख कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं यदि आपको हमारा यह एक अच्छा लगा हो तो लाइक शेयर करना ना भूले बॉलीवुड से इसी तरह की खबरें जानने के लिए हमारा नीचे दिए गए Notification बटन Allow कर ले ताकि आपको हर अपडेट सीधे मिलती रहे बने रहिए आपकी अपनी वेबसाइट बॉलीवुड यात्रा पर। यदि आप हमें किसी प्रकार का सुझाव देना चाहते हैं या हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो आप हमें Bollywoodyatraa@gmail.comपर ईमेल भेज सकते हैं

 

Leave a comment