आयुष्मान खुराना की फिल्म थामा ने 2 डे में बॉक्स ऑफिस पर इतना कलेक्शन कर लिया कि तूफान मच गया

Rate this post

आयुष्मान खुराना की फिल्म थामा ने 2 डे में बॉक्स ऑफिस पर इतना कलेक्शन कर लिया कि तूफान मच गया

 

 

 

Aayushman Khurana ki film thamma ne 2day me box office par itna collection kar liya ki tufan mach gaya
Aayushman Khurana ki film thamma ne 2day me box office par itna collection kar liya ki tufan mach gaya

 

 

 

आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंडाना की हॉरर कॉमेडी फिल्म थामा 21 अक्टूबर को सिनेमाघर में रिलीज हुई थी फिल्म थामा का दो दिनों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ चुका है आयुष्मान खुराना की नई फिल्म थामा ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है एक मजबूत कहानी दमदार डायलॉग और रश्मिका मंदाना की दिल लूटने वाली अदाकारी ने दर्शकों को मोहित कर रखा है दूसरे दिन भी फिल्म को देखने के लिए दर्शकों का भारी जन सैलाब उमड़ा तो वहीं तीसरे दिन भी दर्शकों की भारी भीड़ सिनेमा घरों में देखने को मिल रही है फिल्म के कलेक्शन के आंकड़े फिल्म की लोकप्रियता को बयां कर रहे हैं।

 

 

Aayushman Khurana ki film thamma ne 2day me box office par itna collection kar liya ki tufan mach gaya
Aayushman Khurana ki film thamma ne 2day me box office par itna collection kar liya ki tufan mach gaya

 

 

थामा का दूसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन- रश्मिका मंदांना आयुष्मान खुराना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म थम इस साल की मच अवेटेड फिल्मों में से एक थी फिल्म ने जहां पहले दिन जबरदस्त ओपनिंग ली वहीं दूसरे दिन भी फिल्म ने तगड़ा कलेक्शन किया है अब तक इस फिल्म ने 45 करोड़ के लगभग का व्यापार कर लिया है थम को ओपनिंग डेज से ही दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है मैडाक फिल्म्स ने फिल्म के दूसरे दिन की कमाई के आंकड़े जारी कर दिए हैं मैडाक फिल्म्स के अनुसार पहले दिन जहां फिल्म थम ने 25. 11 करोड रुपए का बॉक्स ऑफिस बिजनेस किया तो वहीं दूसरे दिन भी फिल्म ने 19.23 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है यानी दो दिनों में फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 44.34 करोड रुपए हो गया है।

 

 

Aayushman Khurana ki film thamma ne 2day me box office par itna collection kar liya ki tufan mach gaya
Aayushman Khurana ki film thamma ne 2day me box office par itna collection kar liya ki tufan mach gaya

 

 

 

आयुष्मान खुराना रश्मिका मंदाना नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल जैसे बड़े सितारों से सजी फिल्म थामा एक नई कॉमेडी हॉरर फिल्म है जिसे मैंडॉक फिल्म्स ने बनाया है फिर ने बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचा रखा है दो दिनों में ही फिल्म ने छप्पर फाड़ कर कमाई कर डाली है निर्देशक आदित्य सरपोतदार द्वारा निर्देशित संस्था मां भारतीय लोक कथाओं से प्रेरित है फिर मैं बेताल प्रजाति की कहानी को दिखाया गया है जब देवी मां रक्तबीज नामक राक्षस का वध किया तो उसके रक्त से अनेकों रक्त बीच उत्पन्न हो रहे थे ऐसे में माता ने बेतालीन को प्रकट किया जो रक्त पीते हैं और रक्त पीकर ही जीवित रहते हैं इन्हीं बेतालीन की कहानी को बड़े पर्दे पर बड़ी ही खूबसूरती के साथ प्रस्तुत किया गया है।

Aayushman Khurana ki film thamma ne 2day me box office par itna collection kar liya ki tufan mach gaya
Aayushman Khurana ki film thamma ne 2day me box office par itna collection kar liya ki tufan mach gaya

 

 

मशहूर फ़िल्म समीक्षक तरण आदर्श ने थामा के सुपर प्रदर्शन के बारे में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा थामा ने दूसरे दिन बुधवार को अपना सुपर-सॉलिड प्रदर्शन जारी रखा मंगलवार को एक बड़ी छुट्टी के बाद, फिल्म ने चुनिंदा केंद्रों पर गिरावट देखी, लेकिन शाम और रात के शो की मजबूत व्यस्तता ने कमी को पूरा करने में मदद की। एक मुख्य आकर्षण पारिवारिक दर्शकों का मजबूत समर्थन है, जो मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स [MHCU] की पहचान और स्वीकृति को और मजबूत कर रहा है। उम्मीद है कि थामा आज गुरुवार 50 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लेगी, और आगे एक विस्तारित उत्सव अवधि के साथ, फिल्म लंबे सप्ताहांत के समापन से पहले आराम से 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार करने की राह पर है।

 

 

नोट -आपको आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म थामा कैसी लगी कमेंट करके जरूर बतायें आपको हमारा यह लेख कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो लाइक शेयर करना ना भूले बॉलीवुड से जुड़ी सभी अपडेट्स पाने के लिए बने रहिए आपके अपने न्यूज ब्लॉग बॉलीवुड यात्रा पर जहां आपको मिलती है बॉलीवुड से जुड़ी सभी अपडेट्स सबसे तेज। यदि आप हमें किसी प्रकार का सुझाव देना चाहते हैं या फिर आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो आप हमें ईमेल Bollywoodyatraa@gmail.com पर भेज सकते हैं।

Prabhat

प्रभात बर्मन एक लेखक है उन्होंने सहायक लेखक के तौर पर दैनिक स्वदेश ,नव स्वदेश, और स्वदेश ज्योति न्यूज पेपर में अपनी सेवाएं 10 वर्षो तक दी है प्रभात इंडियन स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन मुंबई के सदस्य भी हैं

View all posts by Prabhat

Leave a comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now