आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म थामा का फर्स्ट डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Rate this post

आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म थामा का फर्स्ट डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

 

 

Aayushman Khurana aur rashmika mandhana ki Film thamma ka first day box office collection
Aayushman Khurana aur rashmika mandhana ki Film thamma ka first day box office collection

 

 

मैंडॉग फिल्म्स की हॉरर यूनिवर्स की नई फिल्म थामा सिनेमाघर में 21 अक्टूबर 2025 को रिलीज हो चुकी है दीपावली के शुभ अवसर पर रिलीज इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है आयुष्मान खुराना रश्मिका मंडाना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी के जबरदस्त अभिनय से सजी फिल्म थामा का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था अब इंतजार खत्म हो गया है और फाइनली फिल्मी दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है फिल्म के लिए पॉजिटिव रिव्यू मिल रहे हैं दर्शकों और फैंस ने इस फिल्म को खूब सराहा है लंबे समय से फैंस को इस फिल्म का इंतजार था इस फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर बंपर कलेक्शन किया है यह एक मनोरंजक फिल्म साबित हो रही है।

 

 

Aayushman Khurana aur rashmika mandhana ki Film thamma ka first day box office collection
Aayushman Khurana aur rashmika mandhana ki Film thamma ka first day box office collection

 

 

थामा का फर्स्ट डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन- आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना किशन थॉमस सिनेमा घरों में रिलीज हो चुकी है रिलीज होते ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ला दी है पहले ही दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है थम ने पहले दिन 25 .11 करोड रुपए की बंपर ओपनिंग ले ली है मैंडॉग फिल्म्स ने फिल्म *थामा* के फर्स्ट डे ओपनिंग के ताजा आंकड़े जारी कर दिए हैं कलेक्शन के आंकड़ों से साफ अंदाजा लगाया जा सकता है की फांसी फिल्म के लिए कितने उत्साहित हैं और फिल्म देखने के लिए कितने बेताब हैं फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है।

 

 

Aayushman Khurana aur rashmika mandhana ki Film thamma ka first day box office collection
Aayushman Khurana aur rashmika mandhana ki Film thamma ka first day box office collection

 

 

थामा की कहानी – दीपावली की छुट्टी पर एक परफेक्ट मनोरंजक फिल्म थामा सिनेमाघरों में मौजूद है जिसमें हॉरर कॉमेडी रोमांस और ड्रामा सब कुछ मौजूद है यह फिल्म इंसानों और बेतालों की कहानी है इंसान बेताल की दुनिया में पहुंच जाता है और फिर बेताल इंसानों की दुनिया में पहुंच जाता है कहानी आलोक गोयल (आयुष्मान खुराना) नमक पत्रकार के इर्द-गिर्द घूमती है जो ट्रैकिंग के दौरान एक रहस्यमई जंगल में पहुंच जाता है जहां उसकी मुलाकात तड़का (रश्मिका मंदाना )से होती है ताड़का यानी रश्मिका मंदांना बेतालों की रक्षक है आलोक और ताड़का को एक दूसरे से प्यार हो जाता है उनकी प्रेम कहानी बेतालीन के संसार के नियमों और इंसानों के संसार के बीच संतुलन बिगाड़ने लगती है बेतालों का बागी खलनायक राजा रक्षासन (नवाजुद्दीन सिद्दीकी) सदियों से कैद है और अपनी मुक्ति के लिए इंसानों के रक्त का प्यासा है यक्षासन इतना खतरनाक है कि उसकी मुक्ति से मानवता खतरे में पड़ जाती है अब आगे क्या होने वाला है क्या आलोक और ताड़का की प्रेम कहानी पूरी होगी या दोनों में से कोई एक अपने लोग को छोड़ देगा क्या रक्षासन फिर से कैद में हो पाएगा जानने के लिए आपको पूरी फिल्म देखनी पड़ेगी आपके अपने नजदीकी सिनेमाघर में *थामा* देखी जा सकती हैं।

 

 

हॉरर है कॉमेडी है और फिल्म अच्छी लग रही है आयुष्मान खुराना की परफॉर्मेंस बेहतरीन है हंसी और हॉरर दोनों को वह जिस तरह से दिखाते हैं वैसा कोई और नहीं कर सकता है रश्मिका मंदाना अपनी खूबसूरती और रहस्यमयी अदाओं से फिल्म में चार चांद लग रही हैं । स्त्री, स्त्री 2,भेड़िया ,रूही और मुंज्जा की जबरदस्त सफलता के बाद मेंडॉग फिल्म्स अपनी एक और नई फिल्म लेकर बड़े पर्दे पर आ चुका है ।

 

 

नोट – आपको आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की नई फिल्म थामा आपने देख ली है तो कमेंट करके जरूर बताएं यह फिल्म कैसी लगी और यदि नहीं देखी है तो देखने जरूर जाए यह एक बहुत ही अच्छी मनोरंजक फ़िल्म है आपको हमारा यह लेख कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो लाइक शेयर करना ना भूले बॉलीवुड से जुड़ी सभी अपडेट्स पाने के लिए बने रहिए आपके अपने न्यूज़ ब्लॉक बॉलीवुड यात्रा पर जहां आपको मिलती हैं बॉलीवुड से सभी खबरें सबसे तेज। यदि आप हमें किसी प्रकार का सुझाव देना चाहते हैं या फिर आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो आप हमें ईमेल Bollywoodyatraa@gmail.com पर भेज सकते हैं।

Prabhat

प्रभात बर्मन एक लेखक है उन्होंने सहायक लेखक के तौर पर दैनिक स्वदेश ,नव स्वदेश, और स्वदेश ज्योति न्यूज पेपर में अपनी सेवाएं 10 वर्षो तक दी है प्रभात इंडियन स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन मुंबई के सदस्य भी हैं

View all posts by Prabhat

Leave a comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now