Aayush Sharma Ne Sunai Apni Aur Arpita Khan Ki Love Story Kaise Salman Khan Unki Shadi Ke Liye Raji Huye
अभिनेता आयूष शर्मा अपनी आने वाली फिल्म रूस्लान को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं फिलहाल आयूष शर्मा फिल्म रुस्लान के प्रमोशन में व्यस्त हैं हाल ही में दिए एक साक्षात्कार में आयूष शर्मा ने बताया कि कैसे मेगास्टार सलमान खान ने अपनी बहन अर्पिता खान का रिश्ता उनके साथ पक्का कर दिया था। 10 साल बाद आयूष शर्मा ने अपनी शादी की कहानी का भी खुलासा किया उनकी साल 2014 मे सलमान खान ने अपनी लाडली बहन अर्पिता की शादी हिमाचल प्रदेश के आयुष शर्मा की थी। अर्पिता और आयूष के दो बच्चे भी हैं जिनकी फोटो वीडियो हम अक्सर सलमान खान के साथ सोशल मीडिया पर देखते हैं ऐसे भी सभी जानना चाहते हैं कि
आयुष शर्मा और अर्पिता खान एक दूसरे के करीब आये थे।
मशहूर कामेडियन भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया के पॉडकास्ट शो में अभिनेता आयूष शर्मा से खास बातचीत की बातचीत के दौरान हर्ष लिम्बाचिया ने आयूष शर्मा से सवाल किया कि आखिर अपने बातचीत कैसे हुई सलमान खान से? ये रिश्ता कैसे हुआ? इस सवाल का जबाब देते हुए आयूष शर्मा ने कहा कि हम शुरुआत में तीन चार साल से एक दूसरे को जानते थे हम दोनों अच्छे दोस्त थे । एक दिन रात को अर्पिता का रात को फोन आया कि घर आ जाओ फिल्म देखते हैं तो मैंने कहा 1 बज रहे हैं सब सो गए होंगे और इतनी रात को आना ठीक होगा तो अर्पिता जोर देते हुए बोली ये ग्लैक्सी है यहां रात को कोई सोता नहीं है तो मैंने पूछा खाना मिलेगा तो उसने बोला हां मिलेगा मैं वहां पहुंचा। मैं टेबल पर खाना खा रहा था हम सामने एक टीवी शो देख रहे थे मैंने अर्पिता से पूछा सलमान भाई तों नहीं आयेंगे ना मैंने सोचा वो थोड़ा नाराज़ किस्म के लगते हैं ऐसा ना हो मुझे देखकर वो गलत मतलब निकाल ले कि तभी अचानक दरवाजे की घंटी बजी मैंने अर्पिता से पूछा कही भाई तो नहीं है दरवाजे पर,तो अर्पिता बोली नहीं भाई तो कजरत में शूटिंग कर रहे हैं तभी अचानक सच में सलमान खान आ गये।
सलमान भाई अचानक आकर पूछने लगे कि कौन मेरे बारे में क्या बोल रहा है। मैं डर गया कि अब क्या होगा, इतनी रात को ये कौन है मेरे घर में। मैं तुरंत बोला हाय सर मैं आर्युष शर्मा। सलमान भाई भी घबरा गए और वो भी तुरंत बोले हाय मैं सलमान खान। मैंने भी तुरंत घबरा कर उनको समझ ही नहीं आया कि हुआ क्या। उन्होंने फिर कहा हां मैं आता हूं। वो जैसे ही गए तो मैंने अर्पिता को कहा कि मैं जा रहा हूं। अभी इनको समझ नहीं आया कही यू-टर्न मार लिया तों?अर्पिता ने कहा अभी मत निकलना नहीं तो वो सोचेंगे कि कुछ गड़बड़ है तभी ये चला गया। मैंने कहा मैं जा रहा हूं। फिर अगले दिन मुझे सलमान भाई ने अपने फार्म हाउस पर मिलने बुलाया।
अर्पिता की मां को सब कुछ मेरे बारे में पता था अगले दिन अर्पिता का फोन आया कि भाई आज सुबह 7 बजे उठे और मां से कहा कि अर्पिता का बॉयफ्रेंड है मैं उससे मिला। उनकी मां को लगा कि अर्पिता ने अपने बॉयफ्रेंड के बारे में सलमान को बता दिया होगा तो उन्होंने सारी डिटेल दे दी।
Aayush Sharma Film Ruslaan Trailer Out Salman Khan Ne Ki Tariff 26 April Ko Film Release
जब मैं गया पहले मुझे 8 बजे टाइम दिया था फिर 10:30 का टाइम दिया जब मैं अंदर पहुंचा तो सलमान भाई बड़े आराम से बैठे थे मैं थोड़ा दूर बैठा था तो सलमान भाई ने कहा सामने नजदीक में बैठो फिर हम आमने-सामने बैठें थे उन्होंने मुझसे पूछा हिमाचल प्रदेश से हो मंडी से हो तुम्हारे बारे में सब पता लगा लिया है !मैंने जबाब दिया जी! फिर मुझे वाक् पर ले गये उन्होंने पूछा तुम क्या करते हो? मैंने कहा कि मैं एक्टिंग के लिए आॅडीशन दे रहा हूं क्या किया तूने अभी तक मैंने कहा कुछ भी नहीं तों तुझे तो अभी तक एक्टिग नही आती सलमान भाई ने पूछा आगे के क्या प्लान है मैंने कहा अगर एक्टिंग में नहीं होगा तो रेस्टोरेंट खोलूंगा । सलमान ने पूछा तुम्हारा और अर्पिता का क्या प्लान है तो मैंने कहा शादी होगी। उन्होंने फिर पूछा तुम कमाते कितना हो मैंने कहा कुछ नहीं मेरे पापा पैसे भेज देते हैं और उन्हीं पैसों पर जी रहा हूं। यही रियालटी है मेरी ये बात सुनकर सलमान भाई ने अर्पिता से कहा, कहां से ढूंढ़कर लाई हो इसे ये बहुत ही सच बोलता है। उन्हें मेरा ये बात पसंद आई और उन्होंने कहा कि अब दोनों का रिश्ता पक्का कल पापा से मिल लेना।
आयुष आगे कहते हैं हम दोनों हैरान थे मैं भी हैरान और अर्पिता भी हैरान कि शादी पक्की? मैं अगले दिन फिर आया तो सलीम साहब ने कहा कि तो तुम हो? मैंने कहा हां तो वह बोले कि शादी कर लो। मैं सोच रहा कि हो क्या रहा है। कोई मुझसे कुछ क्यों नहीं पूछ रहा सब इतना नॉर्मल। अब यहां मैं शादी की बात पक्की कर आया और मेरे घरवालों को पता ही नहीं था कि मेरी लाइफ में कोई अर्पिता भी है।
फिर मैंने अपने माता पिता को बोला मेरी तबीयत खराब है आप मुंबई आ जाओ फिर मुंबई में मैंने अर्पिता से मिलाया और कहा मेरी दोस्त हैं तो मेरी मां ने कहा कि यह सलमान खान की बहन जैसी दिखती है तो मैंने अपनी मां से कहा सलमान खान की बहन ही है तो मेरी मां शाक्ड थी और फिर उन्होंने कुछ नहीं कहा अगले दिन मेरे माता-पिता ने कहा इतने बड़े घर की बेटी है वो फिल्मस्टार हम राजनीतिक घर से मेल कैसे होगा ऊपर से तुम कुछ नहीं कमाते घर कैसे चलेगा तुम्हारा मैने कहा आप लोग उठाएंगे तो उन्होंने कहा वाह बेटा शादी तुम्हें करना है और खर्च हम देंगे। चूंकि हम पहाड़ी है मेरे पिता हिमाचल प्रदेश से है वहा लोग सामान्य जीवन जीते हैं । मैंने अपने माता पिता को बताया कि सलमान खान परिवार भी बहुत सामान्य जीवन जीते हैं आप मिलिये उनसे। फिर मेरे माता-पिता ने मुलाकात की और रिश्ता हो गया।