आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर का 6डे का बॉक्स ऑफिस इतना है

Rate this post

आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर का 6डे का बॉक्स ऑफिस इतना है

 

Aamir Khan Ki Film Sitaare Zameen par ka 6 day box office collection itna hai
Aamir Khan Ki Film Sitaare Zameen par ka 6 day box office collection itna hai

 

 

सितारे जमीन पर बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए हैं यह फिल्म 20 जून को सिनेमाघर में रिलीज हुई थी आमिर खान और जेनेलिया देशमुख की इस फिल्म का कलेक्शन शानदार तरीके से बॉक्स ऑफिस पर जा रही है फिल्मी सितारे जमीन पर टिकट काउंटर पर सुपरहिट साबित हो चुकी है इसकी कमाई बजट से ज्यादा हो गई है शुरुआती समय में ऐसा लगा था की फिल्म बजट के आसपास कुछ ठीक-ठाक बिजनेस करके किनारे हो जाएगी लेकिन ऐसा नहीं है आमिर खान के चुनाव और बेहतरीन स्क्रिप्ट में दर्शकों को बांधे रखा है फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है इस फिल्म ने पहले दिन ही लगभग 10 करोड रुपए से भी अधिक की ओपनिंग ली थी वह भी कम स्क्रीन के साथ लेकिन जैसे ही इसका प्रदर्शन सबसे अच्छा देखा गया निर्माता ने अधिक स्क्रीन पर फिल्म का प्रदर्शन शुरू कर दिया घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कर्मचारी जमीन पर सबसे अच्छा कलेक्शन कर रही है आमिर खान ने एक सामाजिक संदेश देने वाली फिल्म बनाई है जिसमें 10 स्पेशल बच्चों ने भी बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है उनका हमेशा से भी फिल्मों पर प्रयोग कर बनाने का अपना तरीका होता है अपना परफेक्शन होता है जो दर्शकों के बीच एकदम सही जगह पर सटीक बैठता है तुम सितारे जमीन पर एंटरटेनमेंट का खजाना है सामाजिक संदेश की पाठशाला है।

 

 

Aamir Khan Ki Film Sitaare Zameen par ka 6 day box office collection itna hai
Aamir Khan Ki Film Sitaare Zameen par ka 6 day box office collection itna hai

 

*सितारे जमीन पर *6 डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन – बॉलीवुड के जाने-माने दिग्गज अभिनेता आमिर खान की फिल्म इन दिनों बेहद चर्चित बनी हुई है इस फिल्म में बॉक्स ऑफिस पर बवाल मचा रखा है तभी तो दर्शकों का सैलाब फिल्मी सितारे जमीन पर देखने के लिए उमड़ रहा है 6 दिनों में स्कूल में लगभग 135 करोड रुपए का जबरदस्त कारोबार कर लिया है बुधवार को फिरने लगभग 7.25 करोड रुपए का बिजनेस किया है वहीं भारत में फिल्म ने 6 दिनों में 82.40 करोड रुपए का कलेक्शन किया है फिल्म का बजट 80 करोड रुपए है मैं 6 दिनों में ही कितने बजट से अधिक कमाई कर दी है यह फिल्म आमिर खान की साल 2025 की एक सफल फिल्म बन गई है इससे पहले आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा 3 साल पहले रिलीज हुई थी जो बॉक्स ऑफिस पर असफल हो गई थी आमिर खान ने 3 साल तक अपनी असफलता की समीक्षा कर फिर से सितारे जमीन पर के जरिए बड़े पर्दे पर नजर आए हैं और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने में कामयाब हुए हैं।

 

 

Aamir Khan Ki Film Sitaare Zameen par ka 6 day box office collection itna hai
Aamir Khan Ki Film Sitaare Zameen par ka 6 day box office collection itna hai

 

 

छः दिनों में *सितारे जमीन पर* का भारत में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन-

  • पहले दिन 10.07 करोड़ रुपए
  • दूसरे दिन 20.02 करोड़ रुपए
  • तीसरे दिन 27.25 करोड रुपए
  • चौथे दिन 8.5 करोड रुपए
  • पांचवें दिन 8.5 करोड रुपए
  • छठवें दिन 7. 25 करोड रुपए

 

आर एस प्रसन्ना द्वारा निर्देशित जिम्मेदारी जमीन पर को दिव्य निधि शर्मा ने लिखा है जिसमें आमिर खान जेनेलिया देशमुख के साथ नई स्पेशल कलाकारों ने भी अपने अभिनय कम दिखाया है जिनमें सबित देसाई, आरौश दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा ,आयुष भंसाली, वेदांत शर्मा ,ऋषि शाहनी, आशीष पेडसे, सिमरन मंगेशकर,ऋषभ जैन और नमन मिश्रा के नाम शामिल है इस फिल्म के निर्माता आमिर खान सहित रवि भागचंदका , और अपर्णा पुरोहित है।

 

 

नोट – आपको आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर कैसी लगी कमेंट करके बताएं आपको हमारा यह लेख कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताइए ताकि हमे पता चल सके कितने सिने प्रेमी हैं यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो लाइक शेयर करना ना भूले । यदि आप हमें किसी प्रकार का सुझाव देना चाहते हैं या फिर आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो आप हमें ईमेल Bollywoodyatraa@gmail.com पर भेज सकते हैं। खुश रहिए सुरक्षित रहिए और बने रहिए आपके अपने न्यूज ब्लॉग बॉलीवुड यात्रा पर जहां आपको मिलती है बालीवुड से जुड़ी सभी अपडेट्स।

Prabhat

प्रभात बर्मन एक लेखक है उन्होंने सहायक लेखक के तौर पर दैनिक स्वदेश ,नव स्वदेश, और स्वदेश ज्योति न्यूज पेपर में अपनी सेवाएं 10 वर्षो तक दी है प्रभात इंडियन स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन मुंबई के सदस्य भी हैं

View all posts by Prabhat

Leave a comment