क्या आप जानते हैं आमिर खान की उम्र कितनी है और आमिर खान का बर्थडे कब आता है

5/5 - (5 votes)

क्या आप जानते हैं आमिर खान की उम्र कितनी है और आमिर खान का बर्थडे कब आता है

Aamir Khan Ki age Kitni Hai Aur Aamir Khan Ka Birthday Kab Aata Hai
Aamir Khan Ki age Kitni Hai Aur Aamir Khan Ka Birthday Kab Aata Hai

 

 

अभिनेता आमिर खान की वर्तमान उम्र 59 वर्ष 10 महीने 18 दिन है हिंदी सिनेमा में अभिनय करते हुए आमिर खान को एक लंबा वक्त हो गया आमिर खान का जन्म 14 मार्च 1965 को मुंबई के महाराष्ट्र में हुआ आमिर खान की फिल्मी उम्र 52 वर्ष है उन्होंने फिल्म यादों की बारात से बाल कलाकार के रूप में अपने फ़िल्मी सफ़र की शुरुआत की थी बात और अभिनेता आमिर खान की पहली फिल्म कयामत से कयामत तक साल 1988 में सिनेमाघर में रिलीज हुई थी इसलिए बतौर अभिनेता आमिर खान की फिल्मी उम्र 37 साल है।

 

 

आमिर खान का परिवार- आमिर खान के पिता का नाम ताहिर हुसैन है उनकी माता का नाम खान है जिनमें तीन बच्चे हैं एक बेटी फरहत खान और दो बेटे आमिर खान और फैजल खान।आमिर के पिता ताहिर हुसैन एक फिल्म निर्माता थे उनकी मां भी फिल्म उद्योग से जुड़ी हैं बॉलीवुड के मशहूर निर्माता निर्देशक नासिर हुसैन ताहिर हुसैन के बड़े भाई हैं और गुरु भी हैं आमिर खान भारत के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अब्दुल कलाम आजाद के वंशज हैं और भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ जाकिर हुसैन के रिश्तेदार भी हैं आमिर खान ने अपने जीवन में दो प्रेम विवाह किए हैं पहला विवाह उन्होंने रीना दत्ता से किया था दोनों के दो बच्चे हैं जुनैद खान और बेटी इरा खान। जुनैद खान अपने पिता की तरह अभिनय की दुनिया में कदम रख चुके हैं तो बेटी इराक खान सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है आमिर खान का दूसरा विवाह किरण राव से हुआ था किरण राव पैसे से एक फिल्म निर्माता है दोनों का एक बेटा है जिसका नाम आजाद राव खान है हालांकि रीना दत्ता से आमिर खान तलाक ले चुके थे और फिर उन्होंने किरण राव से विवाह किया था लेकिन आमिर खान किरण राव से भी तलाक ले चुके हैं और 60 वर्ष की उम्र में अब वह सिंगल हैं।

 

 

आमिर खान का फिल्मी करियर- आमिर खान ने बतौर अभिनेता फिल्म कयामत से कयामत तक साल 1988 से फिल्म उद्योग में कदम रखा यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई इस फिल्म के लिए आमिर खान को सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेता का फिल्म फेयर पुरस्कार भी प्राप्त हुआ और इसके बाद आमिर खान ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा फिल्म दिल 1990, दिल है कि मानता नहीं 1991, जो जीता वही सिकंदर 1992, हम हैं राही प्यार के 1993, रंगीला 1995 ,अंदाज अपना अपना, राजा हिंदुस्तानी, इश्क ,गुलाम ,सरफरोश 1999, मेला ,लगान, दिल चाहता है ,मंगल पांडे ,रंग डे बसंती ,तारे ज़मीन पर ,3 ईडियट्स, फना ,दंगल ,पीके जैसी एक से बढ़कर एक कामयाब फिल्में आमिर खान हिंदी सिनेमा जगत को दे चुके हैं उनकी दमदार अदाकारी और सादगी भरा अंदाज आज भी दर्शकों का दिल जीत लेता है फिलहाल आमिर खान अपनी फिल्म तारे जमीन के सीरियल पर काम कर रहे हैं जिसका नाम सितारे जमीन पर है यह फिल्म दिसंबर 2025 में रिलीज होने वाली है।

 

 

आमिर खान एक बहुत अच्छे निर्देशक भी हैं उन्होंने बहुत सी फिल्में निर्देशित भी की हैं जिसमें लगान 2001 , तारे जमीन पर 2007, जाने तू या जाने ना 2008,लाल सिंह चड्ढा 2022 प्रमुख फिल्म है आमिर खान एक सबसे लोकप्रिय और प्रतिभाशाली अभिनेता है आमिर खान अपनी हर फिल्म में बेहतरीन अभिनय करते हैं और फिल्म को बनाते समय छोटी-छोटी बारीकियां का भी ध्यान रखते हैं इसलिए वह मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से भी मशहूर हैं आमिर खान ने भारतीय सिनेमा के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है। आमिर खान एक बहुत अच्छे पार्श्व गायक भी हैं उन्होंने कुछ गानों में अपनी आवाज भी दी है।

 

 

सत्यमेव जयते – आमिर खान सामाजिक मुद्दों को उजागर करने वाला एक टीवी शो लेकर आए जिसमें उन्होंने भारत के लोगों के जीवन में आने वाली रोजमर्रा की समस्याओं को उजागर किया यह टीवी शो दूरदर्शन पर भी प्रसारित किया गया था यह टीवी शो इतना मशहूर था कि लोग इसके हर एक एपिसोड देखने के लिए टीवी सेट के सामने बैठकर इंतजार करते थे आमिर खान समाज की समस्याओं को इतनी बारीकी से आमजन के सामने पेश किया कि सीधे दिल पर लगी और बात बनी।

Prabhat

प्रभात उमंग एक लेखक है उन्होंने सहायक लेखक के तौर पर दैनिक स्वदेश ,नव स्वदेश, और स्वदेश ज्योति न्यूज पेपर में अपनी सेवाएं 10 वर्षो तक दी है प्रभात इंडियन स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन मुंबई के सदस्य भी हैं

View all posts by Prabhat

Leave a comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now