Salman Khan Ki Film Sikander Ki Heroine Final Rashmika Mandan
पुष्पा की श्रीवल्ली अब सिकंदर के साथ नजर आएंगी जी हम आपने सही सुना है सलमान खान की आगामी फिल्म सिकंदर में साउथ की अभिनेत्री रश्मिका मंदाना को फाइनल कर लिया गया है सलमान खान और रश्मिका मंदाना की खूबसूरत जोड़ी को एक साथ बड़े पर्दे पर दिखने वाली हैं यह पहली बार है जब किसी फिल्म में सलमान खान और रश्मिका मंदाना एक साथ काम करने वाले हैं इसकी आफिशियल अनाउंसमेंट भी है चुकी साजिद नाडियाडवाला बैनर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा सिकंदर में सलमान खान के साथ अभिनय करने के लिए शानदार रश्मिका मंदाना का स्वागत! ईद 2025 पर उनके ऑन-स्क्रीन जादू के प्रकट होने का इंतजार नहीं कर सकता! ✨ साजिदनाडियाडवाला का सिकंदर
ARMurugadoss द्वारा निर्देशित
सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है EID 2025 🎬
फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने सलमान खान और रश्मिका मंदाना फिल्म सिकंदर में अभिनय करते दिखेंगे। फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने अपने सोशल मीडिया पर इस बात की पुष्टि करते हुए लिखा है कि सलमान खान-रश्मिका मंदाना ‘सिकंदर’ में अभिनय करेंगे… ईद 2025 रिलीज… सिकंदर में रश्मिका मंदाना को सलमान खान के साथ जोड़ा गया है… ARMurugadoss द्वारा निर्देशित… साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित… ईद 2025 रिलीज।
सिकंदर ईद2025
एनिमल के बाद सिकंदर में अभिनय करेंगी रश्मिका- रश्मिका मंदाना की कातिल अदाओं का दीवाना केवल साउथ में ही नहीं बल्कि भारत भर है अल्लू अर्जुन के फिल्म ‘पुष्पा’ के जरिए श्रीवल्ली’ का दमदार किरदार निभा कर उन्होंने भारत के दर्शकों का दिल जीत लिया जहां एक ओर फिल्म ‘एनिमल’ में रणबीर कपूर की पत्नी गीतांजलि के रोल में प्ले किया तो वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड मेगास्टार सलमान खान की आने वाली फिल्म सिकंदर में धमाकेदार एंट्री कर ली है निर्देशक एआर मुरुगादॉस की फिल्म ‘सिकंदर’ में सलमान खान की हीरोइन बनेंगी। आगामी दिनों बहुत ही रोमांटिक रोमांचित करने वाली इस बहुत प्रतिभाशाली जोड़ी को देखने के लिए फैंस बेहद उत्साहित है।
Salman Khan Ki Film Sikander Ki Heroine Aur Villain Ki Details Is Date Tak Samne Aayegi
सलमान खान के साथ अभिनय करने बेहद उत्साहित हैं रश्मिका मंदाना– सलमान खान के साथ काम करने का मौका सिनेमा जगत की हर छोटी-बड़ी अभिनेत्री चाहती है लेकिन यह खास मौका इस बार रश्मिका मंदाना को मिला है एक रिपोर्ट के अनुसार साजिद नाडियाडवाला को अपनी नई परियोजना के लिए एकदम फ्रेश जोड़ी की तलाश थी जब साजिद ने रश्मिका मंदाना के किरदार की कहानी सुनाई तो वह इस फिल्म में काम करने के लिए उत्साहित हो गई। रश्मिका मंदाना सलमान खान के साथ काम करने के लिए भी उत्साहित हैं इस फिल्म की कहानी कुछ इस तरह की है कि रश्मिका मंदाना जैसे मंझे कलाकार की मांग थी और उनके इस फिल्म में काम करने के लिए तैयार होते ही इसकी आफिशियल अनाउंसमेंट कर दी गई है अब जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले हैं जिसकी नये नये फोटो वीडियो भी सामने आने वाले हैं और फैंस का उत्साह चौगुना करने वाले हैं ।
सलमान रश्मिका को पर्दे पर देखने फैंस भी उत्साहित – सलमान खान फैंस क्लब जबलपुर, रायपुर, इंदौर, दिल्ली, राजस्थान सहित दुनिया भर के सलमान खान फैंस क्लब बहुत अधिक उत्साहित हैं क्लब के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दीपक बावने ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि सलमान खान की हर फिल्म को हम सभी युवा साथी पूरा सिनेमाघर बुक कर फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखते हैं इस बार भी हम भाई को देखने लिए इंतजार कर रहे हैं उनकी एक एंट्री इतनी दमदार होती है कि हम फैस केवल उन्हें ही देखने से सिनेमा घर जाते हैं।
दिल्ली क्लब के राजा एस कहते हैं भाई आ रहे हैं बस इसी बात से दिल को सुकून मिलता है जैसा कि आप जानते हम हमेशा थियेटर में ढोल नगाड़ों के साथ भाई का स्वागत करते हैं यहां तक कि जब सिकंदर की अनाउंसमेंट हुई तो हम सड़कों पर उतर कर सिकंदर के एक बड़े पोस्टर के साथ अपना उत्साह व्यक्त किया है।
क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभात बर्मन ने कहा हम भाई की हर फिल्म में पूरा एन्जॉय करते हैं और मानवीय में अंगदान का संदेश देते हैं और इस बार भी देंगे। सलमान खान भाई को शुभकामनाएं।
सलमान खान फैंस क्लब इंदौर के प्रमुख गोपाल दास बैरागी ने कहा हम इंदौरी फैंस तैयार हैं भाई का सिनेमाघर में स्वागत करने के लिए।
तों सलमान खान अपने आगामी प्रोजेक्ट सिकंदर लेकर आ रहे हैं रश्मिका मंदाना की भी एंट्री हो चुकी है आप सब जल्दी-जल्दी कमेंट करके बताएं की सलमान खान की इस फिल्म के लिए आप कितने उत्साहित हैं इस फिल्म के लिए आपकी क्या तैयारी हैं । इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें आपकी अपनी वेबसाइट Bollywood Yatraa के साथ।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है सबसे ऊपर 5 स्टार देकर हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। ताकि हमे पता चल सके कि दुनिया भर में सलमान खान के कितने चाहने वाले हैं और कहां कहां मौजूद हैं