Aamir Khan Ne Ex Wife Kiran ke sath
Manaya 59th Birthday Andaz Apna Apna Ka Sequel Ka Khulasa
मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने गुरुवार को अपना 59वां जन्मदिन मुंबई में मनाया इस मौके पर उनकी पूर्व पत्नी किरण राव ,मीडियाकर्मियों और फिल्म ‘लापता लेडीज’ के कलाकार मौजूद थे Aamir Khan Ne Ex Wife Kiran ke sath Manaya 59th Birthday Andaz Apna Apna Ka Sequel Ka Khulasa भी किया।अपनी खुशी को सबके साथ साझा करते हुए अनौपचारिक बातचीत में आमिर खान ने अपनी आगामी फिल्म योजना का खुलासा किया। उन्होंने कहा कि हर वर्ष कम से कम एक फिल्म में अभिनय करने की बात कही इतना ही नहीं अपने होम प्रोडक्शन हाउस के दरवाजे नए लोगों के लिए एक अवसर के रूप में खोलने और अभिनय से संन्यास लेने के बात भी कह डाली। इसके साथ ही आमिर खान ने अपने 59वे जन्मदिन पर फैंस को सरप्राइज देते हुए बताया कि’अंदाज अपना अपना 2′ के बारे में बताया कि राजकुमार संतोषी से मेरी बातचीत अक्सर होती रहती है इस समय ‘राज कुमार संतोषी मेरी फिल्म ‘लाहौर 1947’ का निर्देशन कर रहे हैं। राजकुमार ‘अंदाज अपना अपना 2′ की कहानी लिख रहे हैं। और उन्होंने कहानी लिखना प्रारंभ भी कर दिया है , यह मैं नहीं कह रहा हूं। हम लोग सिर्फ उम्मीद कर सकते हैं कि यह फिल्म बन सकती है।’
https://bollywoodyatraa.com/laapataa-ladies-dekhne-gaye-salman-khan-salim-khan-galti-se-kaha-kiran-rao-ki-first-film/
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने गुरुवार को अपना बर्थडे केक काटकर मनाया वे 14 मार्च 2024 को 59 वर्ष के हो गए हैं उनकी दूसरी एक्स वाइफ किरण राव ने अपनी उपस्थिति से खास बनाया आमिर खान इस अवसर पर बहुत खुश नजर आए और उन्होंने अपने सभी फैंस से एक गिफ्ट की डिमांड भी कर ली और अपने जन्मदिन पर शुभकामनाएं देने के लिए सभी का शुक्रिया भी अदा किया
अभिनेता आमिर खान ने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि ऐसा जीवन जीऊं जिससे लोगों के चेहरे पर खुशी लाने का काम सकूं। अभी मेरी उम्र 59 साल हो गई है। मेरी सोच यह है कि अगले दस -बारह साल तक सबसे ज्यादा काम करूं। पहले तीन साल में एक फिल्म करता था अब हर साल एक फिल्म में अभिनय करूंगा। साथ ही मैं अपने आप को ऐसा प्लेटफार्म बनाने की कोशिश करना चाहता हूं जहां नई नई प्रतिभाओं को अवसर उपलब्ध करा सकूं। जैसा कि मैंने अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘लापता लेडीज’ में दिया है। मैं एक साल में अब कम से कम आधा दर्जन फिल्में बनाने का काम करूंगा।
आमिर खान सफलता और असफलता दोनों को देखने का नजरिया अलग अलग है आमिर खान का मानना है ‘फिल्मो का निर्माण पैसे से नहीं होता बल्कि फिल्में प्यार और लोगों के सहयोग से बनती है। निर्माता, निर्देशक और कलाकार किसी फिल्म के प्रति पागल होते हैं समर्पित होते हैं तभी तो अच्छी फिल्म निर्मित होती है। मेरी कोशिश हमेशा यही रहती है कि कोई फिल्म करूं तो उसमे किसी का भी पैसे का नुक़सान ना हो। फिल्म चले या ना चले, वह अपने हाथ में नहीं होता है। इसलिए असफलता और सफलता दोनों को मैं गंभीरता से नहीं लेता हूं। मैंने अगर इसको गंभीरता से लेना शुरू कर दिया तो फिर अपना काम नहीं कर पाऊंगा।
आमिर खान ने फिल्म ‘तारे जमीं पर’ का निर्देशन करने वाले आमिर खान कहते हैं कि मैं आगे भी फिल्म निर्देशन की इच्छा रखता हूं। ‘मैं एक बार फिर निर्देशन करना चाहूंगा। शुरूआत में मैं निर्देशन करने के लिए पूरी तरह से रेडी नहीं था। परिस्थितियां ऐसी बनी कि मुझे इस फिल्म का निर्देशन करना पड़ा था। लेकिन अब मैं अभिनय पूरी तरह से छोड़कर निर्देशन की शुरुआत सही तरीके से करूंगा। क्योंकि एक टाइम में मेरा दिमाग एक ही जगह पूरी एनर्जी के साथ काम करेगा बहुत अच्छी अच्छी कहानियां हैं जिस पर मुझे अब काम करना है। फिलहाल आमिर खान अपनी आगामी फिल्म सितारे जमीन पर काम कर रहे हैं।
आमिर खान ने अपने जन्मदिन पर मीडिया से बातचीत में कहा कि भारत देश में बच्चों की फिल्मों पर ठीक तरह से काम नहीं होता इसलिए मैं बच्चों की फिल्में बनाना चाहता हूं। हम बहुत ही कम बच्चों के ऊपर फिल्में का निर्माण करते हैं बच्चों की अधिकतर फिल्में बाहर की ही देखी जाती हैं। चाहे वो डिज्नी की फिल्में हो, टॉम जेरी हो या मार्वल फिल्में हो सभी विदेशी होती है। यह सभी विदेशी कांसेप्ट हैं। हम भारतीय कहानियों पर बच्चों के फिल्में बनाना चाहते हैं।
राजकुमार संतोषी की फिल्म अंदाज अपना अपना 11 अप्रैल 1994 को रिलीज हुई थी यह एक काॅमेडी फिल्म है सबको गुदगुदाने और हंसाने वाली इस फिल्म में सलमान खान ,आमिर खान, रवीना टंडन, और करिश्मा कपूर मुख्य भूमिका निभाते दिखे। उस समय यह फिल्म फ्लॉप हो गई थी लेकिन जब यह फिल्म टीवी पर प्रसारित होने लगी तो मनोरंजक बन और सभी पसंदीदा बन गई ।टीवी पर प्रसारित के बाद यह फिल्म सुपरहिट हो गई।