बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन की शुरुआत कब हुई थी

3.5/5 - (10 votes)
Being Human Foundation Ki Shuruaat Kab Hui Thi

सलमान खान ने एन जी ओ कब शुरू किया 

एक दिन अचानक ही मैंने अखबार में पढ़ा यह बाद वर्ष 2007 की है बाॅलीवुड मेगास्टार सलमान खान ने एक सामाजिक संस्था की स्थापना की जिसका उद्देश्य है गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की मदद करना है मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर 14 जनवरी 2007 को सलमान खान एक एनजीओ का शुभारंभ किया जिसका नाम बीइंग ह्यूमन द सलमान खान फाउंडेशन रखा गया इस संस्था के लिए अपनी चित्रकार कला से बनी चित्रकला को बेचकर संस्था के लिए सलमान खान ने धन एकत्रित किया और समाज के प्रति स्वयं का दायित्व समझते हुए जनहित कार्यों का श्री गणेश किया उनकी इस परोपकारी पहल के लिए अभिनय की दुनिया के मित्रों ने भी सहयोग किया।

 बीइंग ह्यूमन के विषय में सलमान खान की बायोग्राफी लिखने वाले जसीम खान ने अपनी किताब ‘ऐसे क्यों है सलमान खान’ में लिखा है कि बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन की नींव दिसंबर 2006 में रखी गई थी और फरवरी 2007 में एन जी ओ ने काम करना प्रारंभ किया लेकिन यह जानकारी पूरी तरह सही नहीं है सलमान खान के पिता सलीम खान के सबसे करीबी दोस्त जयप्रकाश चौकसे ने अपने लेख में लिखा है कि बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन की स्थापना मकर संक्रांति के पावन पर्व पर 14 जनवरी 2007 को हुई थी 16 जनवरी 2007 को यह खबर अखबार प्रकाशित हुई थी जो इस फाउंडेशन के शुरू होने का एक बड़ा प्रमाण है

सलमान खान अकेले ऐसे फिल्मी चाहते सितारे हैं जो मदद करने के लिए सबसे आगे खड़े रहते हैं हालांकि उनकी दरियादिली के किस्से इतने ज्यादा है कि मेरी एक कलम की स्याही कम पड़ जाए । बीइंग ह्यूमन के जरिए सलमान खान दीन-दुखियों के लिए सेवा कार्य लगातार करते आ रहे हैं
इस संस्था का मुख्य उदेशय अनाथ वेघर बच्चों को स्वास्थ्य सहायता और मुफ्त शिक्षा सहायता उपलब्ध कराना है अपने बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन के लिए सलमान खान ने स्वयं के द्वारा वनाई गई पेंटिंग को प्रर्दशनी लगाकर बेचा और धन एकत्रित किया इतना ही नही फुटपाथ पर रह रहे बच्चों की सहायता के लिए सलमान खान ने एक वर्ष में एक से अधिक फिल्मो में काम करना शुरू किया यह बात अलग है कि उनकी कुछ फिल्में फ्लॉप भी हुई लेकिन इससे उनकी लोकप्रियता में कोई कमी मी नहीं आई सलमान की दिलदारी और मदद‌गारी के किस्से आग की तरह घर घर में फैल चुके थे उनके घर के बाहर मदद की गुहार लगाने वाले लोगो की लाइने लगने लगी दरियादिल सलमान ने अपने दिल के दरवाजे खोल रखे थे। अब सलमान खान ने अपनी फिल्म किक के किरदार देवी लाल सिंह की तरह डेबिल बन गए थे और उन्होंने छोटे प्रदीप पर 10 कम और बिग बॉस जैसे टीवी शो में काम करना शुरू किया बड़े-बड़े ब्रांड के विज्ञापनों में भी सलमान खान ने काम करना शुरू किया और फंड जुटाना इसके बाद सलमान खान ने बीइंग ह्यूमन ब्रांड की घड़ियां टी-शर्ट आदि उत्पाद भेजें इस काम को सफल करने उन्होंने अपनी ब्रांड इमेज का पूरा उपयोग किया इतना ही नहीं अपने सभी फिल्मी सितारे मित्रों के सहयोग से बीइंग ह्यूमन के ब्रांड को प्रमोट किया ।

वर्ष 2009 में सलमान खान ने मुंबई के डोंगरी इलाके के एक बाल सुधार ग्रह को एक ट्रक अनाज दान दिया इतना ही नहीं अनाथ बच्चों के सम्मान में खुद अपने कंधे पर बोरियां रख नीचे उतारी जहां इन गरीब अनाथ बच्चों से सलमान खान स्वयं मिलने पहुंचे हैं सलमान खान को अपने नजदीक पाकर बच्चे वेहद ख़ुश हो गये बच्चों ने सलमान खान के सम्मान में आरती उतार कर उनका स्वागत किया सलमान ने इन बच्चों के 1 वर्ष के भोजन व्यवस्था की जिम्मेदारी भी ली।

फिल्म वांटेड के प्रचार के दौरान उनकी नजर फुटपाथ पर एक भिखारी पर पड़ी और उसे अपने नजदीक बुलाया यह भिखारी सलमान के करियर के शुरुआती दिनों में पतंग बेचा करता था वह हर रोज उससे पतंग खरीदा करते थे सलमान खान ने उसे 25000 रूपए दान में दे दिए।

धन अर्जित करने के लिए सलमान खान ने जींस शर्ट जैसे उत्पादों का उत्पादन किया बीइंग ह्यूमन क्लोथिंग का पहला शोरूम मुंबई में खोला गया ।

सलमान खान की पिता सलीम खान बताते हैं की कुछ साल पहले उनके घर एक व्यक्ति आया उसका बच्चा कैंसर से पीड़ित था तो सलमान ने उसे 35000 रुपए का चेक दे दिया था कुछ दिन बाद वह व्यक्ति वापस आया और चेक वापस करने लगा सलमान से पूछा क्यों वापस कर रहे हो तो उसने बताया कि उसका बच्चा गुजर गया है यह रकम किसी दूसरे गरीब के बच्चे के लिए काम आ जाएगी सलमान ने उससे पूछा आप क्या काम करते हैं तो उसने जवाब दिया ताला चाबी बनाने का काम हाथ से करता है लेकिन अब उसका काम नहीं चलता क्योंकि अब मशीनों का जमाना है सलमान खान ने आगे उससे पूछा कि वह मशीन कितने रुपए की आती है तो वह बोला पूछ कर बताऊंगा और लगभग 37000 की मशीन सलमान खान ने उसे खरीद कर दी उसका काम अब अच्छा चल रहा है

सलमान खान की दरियादिली किसी से छुपी नहीं है और खास बात यह है कि वे इस बात को सार्वजनिक रूप से कहीं नहीं कहते। ज्यादातर वे छुपकर ही दान करते हैं। पिछले महीने मुंबई के गरीब नगर इलाके की झुग्गियां आग में जल कर खाक हो गई थी। सलमान खान ने यहां के लोगों को चुपचाप 15 लाख रुपए दान कर दिए। सलमान के एक करीबी सूत्र ने बताया कि सलमान आग में झुग्गियों के जल जाने की खबर के बाद काफी दुखी थे। हजारों लोगों के बेघर हो जाने के बाद उन्होंने उनके लिए कुछ करने का सोचा।

लाकडाउन जैसे कठिन समय में भी सलमान खान सिनेमा जगत से मददगार साबित हुई उन्होंने जहां कामगारों को सहायता दी वहीं बीइंग हंगरी के नाम से पूरे मुंबई मे भोजन से भरी बेन भेजी जो सभी को भोजन बांटती नजर आई थीं सलमान खान ने अस्पताल को आक्सीजन की भी व्यवस्था कराई उनकी संस्था बीइंग ह्यूमन के जरिए सलमान खान लगातार सेवा कार्य में डटे रहे। सलमान खान के करीबी मित्र जनप्रतिनिधि बाबा सिद्दीकी और राहुल कनल के द्वारा भी सलमान खान ने मदद के हाथ आगे बढ़ाये।

Being Human Se Help Kaise Le Sakte Hai
बीइंग ह्यूमन से मदद लेने के लिए नीचे दिए गए दस्तावेजों को भेजकर मेडिकल सहायता ली जा सकती हैं लेकिन इसके लिए आपके डाॅक्टर से जुड़े परामर्श के जरूरी दस्तावेज भेजने होंगे तो आपको निश्चित ही सहायता मिल सकेगी जैसे राशनकार्ड, आधार कार्ड मरीज की फोटो ,लागत सार्टिफिकेट Mial@beinghumanonline.com पर ईमेल पर भेज सकते हैं और सहायता पा सकते हैं। इसके अलावा आप बीइंग ह्यूमन की कार्यकर्ता लोरिटा को भी Loretta@beinghumanonline.com पर भी ईमेल कर सकते हैं नीचे दिए गए वीडियो में भी सलमान खान ने लोरिटा से संपर्क करने की बात कही है जिसका लिंक हमने आपको नीचे दिया है

इसके साथ ही आप मुंबई के सामाजिक कार्यकर्ता राहुल कनल से भी सोशल मीडिया पर संपर्क कर सकते हैं और सहायता मांग सकते हैं सलमान खान के सबसे करीबी दोस्त बाबा सिद्दीकी के
बांद्रा स्थित आफिस में जाकर भी सहायता मांग सकते हैं राहुल कनल और बाबा सिद्दीकी से संपर्क करने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

सलमान खान से कैसे संपर्क करें सलमान खान से मिलने के कौन कौन से तरीके हैं

बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन सीधा प्रशिक्षण, इलाज के लिए अनुदान, दिव्यांगों के लिए विशेष प्रबंध करता है बीइंग ह्यूमन ने अपने परोपकारी सेवा कार्यो को वास्तविक जरूरतमंदों तक पहुंचाने के लिए अक्षरा हाई स्कूल,असीमा,माया फाउन्डेशन,मैरो डोनर रजिस्ट्री, भारत, दि मैक्स फ़ाउन्डेशन से साझेदारी की है एक साक्षात्कार में सलमान खान का स्पष्ट कहना है कि हम शादी विवाह कराने में मदद नहीं करते बहुत सारे फर्जी लोग हमसे मदद मांगने भी आ जाते जिसके कारण सही जरूरतमंद को सहायता नहीं पहुंचती थी इसलिए हम किसी को भी सीधे तौर पर पैसा नही देते हैं हम लोगों को अस्पताल के माध्यम से पूरी जांच पड़ताल के बाद सीधे निःशुल्क इलाज देते हैं निःशुल्क शिक्षा प्रदान करने की व्यवस्था करते हैं गैर लाभकारी संस्था असीमा फाउंडेशन मुंबई द्वारा भी बीइंग ह्यूमन 300 बच्चों को सहायता देता है मुंबई का वीर फाउन्डेशन वीर बीइंग ह्यूमन के अनुदान से दिव्यांगों को आत्म-निर्भर बनाने के प्रशिक्षित करता है छात्रों की मूल क्षमताओं का विकास करने का काम कर रहा है।

Conclusion

Being Human Foundation Ki Shuruaat Kab Hui Thi इसकी जानकारी तथ्यात्मक है जो हम आपको दे रहे इस लेख में हम आपको दैनिक भास्कर में प्रकाशित खबर का अखबार भी प्रस्तुत कर रहे हैं जो आपको ऊपर दिख रहा है 16 जनवरी 2007 का है हम सलमान खान की सभी दिलचस्प बातें आपसे साझा कर रहे हैं तो आप हमसे जुड़ें रहिये खुश रहिए और सलमान खान की खबरें पढ़ते रहिए आपके अपने ब्लॉग Bollywood Yatraa पर ।

Leave a comment