Salman Khan Srk Aamir Khan Ne Anant ambani wedding Dance
anant ambani radhika merchant pre wedding में सलमान खान और आमिर खान संग शाहरुख खान ने दिया धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस दिया। अंबानी परिवार की संगीत सेरेमनी की वीडियो फोटो सोशल मीडिया पर वायरल है एशिया के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी का विवाह अपनी बचपन की दोस्त राधिका मर्चेंट से हो रहा है जिसमें हिन्दी सिनेमा जगत के दिग्गज तीनों खानों ने ऐसा रंग जमाया कि यादगार बन गया जामनगर में तीन दिवसीय 1,2और 3 मार्च भव्य समारोह आयोजित किया गया है जिसमें दुनिया भर की नामचीन हस्तियों ने शिरकत की तो ऐसे में भला सलमान खान आमिर खान और शाहरूख खान भी कैसे ना पहुंचते। तीनों खान ने पहले तो नाटू नाटू गाने पर डांस किया फिर सलमान खान के टाबल डांस स्टेप पर थिरके, इसके बाद आमिर खान के 3 इडियट डांस स्टेप किया बाद शाहरूख खान ने ओम शांति ओम के गाने के डांस स्टेप को दोहराया । सलमान खान शाहरुख खान और आमिर खान तीनों कलाकारों को एक साथ एक मंच पर मस्ती भरे मूड में एक दूसरे के डांस स्टेप को दोहराना अदभुत था।
GOAT moment for fans all over the world as the Khan trio #SalmanKhan #ShahRukhKhan #AamirKhan come together on stage for a dance performance at the #AnantAmbani #RadhikaMerchant pre wedding pic.twitter.com/QKmC5TOslQ
— BollyHungama (@Bollyhungama) March 2, 2024
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग फंक्शन की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई है अब तक की सबसे बड़े शादी समारोह में बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड स्टार्स ने अपना जलवा बिखेरा है इस जश्न को शानदार से यादगार बनाने सलमान खान , शाहरुख खान और आमिर खान भी अपने अपने स्टाइल में दिखाई दिये। इतना ही नहीं बॉलीवुड सेलेब्स के लुक्स से इंटरनेट भर गया है 3 दिवसीय कार्यक्रम में अनंत-राधिका की प्री वेडिंग के दूसरे दिन 2 मार्च को एक संगीत कार्यक्रम का आयोजित किया गया था, जिसमें सलमान खान आमिर खान और शाहरूख खान ने एक साथ जबरदस्त खास अंदाज में ताबड़तोड़ डांस किया।
बाॅलीवुड के तीनों खान, शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान का डांस सालों बाद एक साथ देखने को मिला ।अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट प्री-वेडिंग के दूसरे दिन संगीत सेरेमनी तीन सुपरस्टार्स ने अपने दिल जीतने वाले परफार्मेंस से धमाकेदार डांस से धूम मचा दी। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल वीडियो में फिल्म RRR के गाने नाटू नाटू पर थिरकते तीनों दिग्गज खान अभिनेताओ भाईजान,किंग खान, और मिस्टर परफेक्शनिस्ट को देखा जा सकता है। शानदार डांस मूव्स के साथ-साथ मस्ती भी करते दिखाई दिए।
शादी समारोह को सेलिब्रेट करने पहुंचे सेलिब्रिटीज- भारत के सबसे बड़े शादी समारोह में सलमान खान से लेकर रणबीर कपूर-आलिया भट्ट ,जान्हवी कपूर, शिखर पहाड़िया, सोनम कपूर, टाइगर श्रॉफ, रणवीर सिंह, आनंद आहूजा, रितेश और जेनेलिया देशमुख, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर, सुहाना खान, नव्या नवेली नंदा, सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी, सारा तेंदुलकर, करिश्मा कपूर, करीना कपूर खान,सैफ अली खान, रानी मुखर्जी, रितेश और जेनेलिया देशमुख, कैटरीना कैफ विक्की कौशल ,सोनाली बेंद्रे, नताशा पूनावाला सहित कई सेलेब्रिटी ने शिरकत की। अंबानी घराने के लाडले की इस प्री वेडिंग पार्टी समारोह में पहले दिन सिंगर रिहाना ने ऐसा समां बांधा कि मेहमानों को अपनी धुनों पर झूमने पर मजबूर कर दिया। वही दूसरे दिन बॉलीवुड सितारों ने जमीं पर उतरकर म्यूजिकल नाइट में ग्लैमर का जोरदार तड़का लगाया।
एशिया की सबसे महंगी शादी गुजरात के जामनगर में– एशिया की सबसे महंगी और सबसे बड़ी शादी में अंबानी परिवार ने संस्कारों का भी परिचय दिया। भारत के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी चाहते थे कही भी इस आलीशान शादी का आयोजन कर सकते थे लेकिन उन्होंने जामनगर में विवाह समारोह आयोजित किया। दरअसल जामनगर अनंत अंबानी की दादी का गांव है इसलिए उन्होंने इस गांव में शादी समारोह आयोजित की और गांव वालों ने भी अंबानी परिवार का खुले दिल से स्वागत किया इतना ही नहीं गांव के सभी लोगों को खाने पर न्यौता दिया और मुकेश अंबानी, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने अपने हाथों से लजीज पकवानो को परोसा गया। एक से बढ़कर एक स्वादिष्ट लजीज पकवानो व्यंजनों बनबाये गए।
मुकेश अंबानी के छोटे बेटे की मंगल परिणय में तमाम बड़े दिग्गज पहुंचे जिसमें उद्योगपति, फिल्म जगत के कलाकार और क्रिकेटर जामनगर पहुंचे हैं, मेटा के मालिक मार्क जुकरबर्ग, बिल गेट्स समेत कई बड़ी हस्तियां जामनगर की शोभा बढ़ाते नजर आई मेहमानों के स्वागत में भारतीय परंपरा की झलक देखने को मिली ।
बेहद भावुक अंदाज में मुकेश अंबानी ने मेहमानों का स्वागत करते हुए कहा ‘हमारे सम्मानित मित्र और परिवार आप में से प्रत्येक को नमस्ते और गुड इवनिंग. भारतीय परंपरा में हम मेहमानों को आदरपूर्वक अतिथि कहते हैं. ‘अतिथि देवो भव’. इसका मतलब है मेहमान भगवान की तरह होते है
भावुक हुए मुकेश अंबानी -मुकेश के लाडले अनंत ने स्पीच की शुरुआत अपने माता-पिता को धन्यवाद करते हुए की, जो उनकी शादी के पल को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं मेरे परिवार ने मुझे स्पेशल महसूस कराने के लिए पूरी कोशिश की है मेरी जिंदगी हरगिज भी गुलाबों के बिस्तरे सी आसान नहीं रही है मैंने भारी दर्द सहन किया है बचपन से ही मैंने स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याओं का सामना किया है लेकिन मेरे माता-पिता ने मुझे कभी भी वो दर्द महसूस नहीं होने दिया वो हमेशा मेरे साथ खड़े रहे।अपने बेटे के दर्द को महसूस करते हुए और दुनिया की सारी दौलत-शोहरत होने के बाद भी आने वाली समस्याओं को सुनकर अंबानी से रहा न गया और उनकी आंखें छलक आई।