सलमान खान का फर्स्ट फैंस क्लब कौनसा है
सलमान खान बाॅलीवुड के सबसे बड़े मेगास्टार है उन्होंने हिंदी सिनेमा को एक से बढ़कर एक सोलो हिट दी एक फिल्म को हिट कराने के लिए उनका नाम ही काफी है उनके दुनिया भर में लाखों करोड़ों चाहने वाले हैं दुनिया भर में उनके फैंस क्लबों का जाल फैला हुआ है लेकिन क्या आप जानते हैं कि सलमान खान का फर्स्ट फैंस क्लब कहां है और कैसे शुरू हुआ अगर नहीं तो आज हम आपको बताते हैं सलमान खान का पहला फैन क्लब दमोह मध्य प्रदेश से शुरू हुआ।जो मध्य प्रदेश के जबलपुर महानगर से संचालित है सलमान खान की पहली जब फिल्म मैंने प्यार किया रिलीज हुई तब से यहां एक युवाओं की 10- 12 लड़के लड़कियों की एक टोली फिल्म देखने गई थी। इस टोली को सलमान खान का अभिनय बहुत पसंद आया था। इसके बाद ये टोली लगातार सलमान खान की हर फिल्म देखने जाने लगी जब सलमान खान की परिवारिक फिल्म 5 अगस्त 1994 को फिल्म हम आपके है कौन 5 अगस्त 1994 को रिलीज हुई तो सलमान खान का एक स्थाई प्रशंसक वर्ग दमोह जिले मे बन चुका था
विश्व के पहले सलमान खान फैंस क्लब के बारे में बिस्तार से जानने और समझने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें और वीडियो देखिए
आज सलमान खान के दुनिया भर मे ढेरो फैन्स क्लब है जो ना सिर्फ उनकी फिल्मे पहले दिन पहला शो देखने जाते हैं बल्कि उनके लिए अपनी जान लुटाते हैं उनकी बात को बखूबी फालो करते हैं सलमान खान फैंस क्लब दमोह जो आज जबलपुर महानगर से संचालित होता है सलमान खान की फिल्म के रिलीज पर पूरा हाल बुक करता है पहले दिन पहला शो देखने पहुंचता है इतना ही नहीं रक्तदान, अंगदान जागरूकता, गरीब वेसहारा लोगों को भोजन वितरण करता, निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर स्वास्थ्य लाभ प्रदान करता है । सलमान खान फैंस क्लब जबलपुर विश्व का पहला ऐसा क्लब है जो बीइंग सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था जबलपुर के नाम से रजिस्टर्ड है। जो ऐसे युवाओं के साथ मिलकर जरूरतमंदों की सहायता करता है जो सलमान खान सबसे बड़े फैन हैं उनकी बेहतरीन क्षमताओ के बलबूते जरूरतमंदो को मदद पहुंचाता है।
फिल्म 5 अगस्त 1994 को फिल्म हम आपके है कौन 5 अगस्त 1994 को रिलीज हुई तो सलमान खान का एक स्थाई प्रशंसक वर्ग दमोह जिले मे बन चुका था दमोह मध्यप्रदेश के सागर संभाग से 74 कि.मी.की दूरी पर स्थित है सागर शहर वही जिला है जहाॅ लगभग 1913-14 मे स्थापित पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र मे सलमान खान के दादा रशीद खान पुलिस प्रशिक्षण लेने आये थे दमोह के लेखक दयाशंकर सुबोध (68) के मुताबिक अंग्रेज सरकार सागर से पहले दमोह मे छावनी केन्द्र बनाना चाहती थी हमारे बुजुर्ग बताते थे कि उस दौरान अंग्रेज़ी पुलिस अफसर दमोह के मारूताल का क्षेत्र का निरीक्षण करने आये भी थे लेकिन तपेदिक की बीमारी से वे वहा पीड़ित हो गये व दमोह मे सर्वाधिक पानी की कमी क कारण सागर मे पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र व छावनी का निर्माण हुआ।
सलमान खान फैंस क्लब दमोह की संस्थापक श्रीमती वर्षा राठौर ( 54) बताती है कि हम सभी युवा एक साथ सलमान खान की फिल्म देखने जाया करते थे जिसकी मुख्य वजह थी हमारे आसपास सिनेमा का माहौल होना बहराम टाकीज दमोह के मालिक रोहनी पनवेली वाला जी से हमारे पारिवारिक संबंध थे दूसरे सिनेमा का स्टाफ हमारे पड़ोस में निवासरत था।सलमान खान की हर फिल्म हमारा ग्रुप एक साथ देखता था हम पहले दिन पहला शो फिल्म देखने जाया करते थे लेकिन उस वक्त की हमारे पास कोई तस्वीर नहीं है क्योंकि उस समय इतने साधन भी नहीं थे ना ही हमें इस प्रकार का कभी ख्याल आया कि तस्वीर ले। फिर बाद में प्रभात बर्मन ने इस क्लब को आगे बढ़ाया और बहुत अच्छा काम कर रहा है मुझे खुशी है कि हमारी उस समय का सपना आज साकार हुआ हमारा सलमान खान फैंस क्लब की शाखाएं देश भर में है और मानवहित के लिए काम कर रहा है।
वहराम टाॅकीज के पूर्व मैनेजर श्री बसंत खरे( 67 )वताते है 20-22 बच्चो की एक ग्रुप फिल्म देखने आया करता था मैने महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश दोनो ही जगहो के सिनेमाघरो मे मैनेजर के तौर अपनी सेवाये दी लेकिन सलमान खान के भरोसेमंद फैन्स पहली बार देखे थे एक ऐसे युवाओ की टोली जो सलमान खान की हर फिल्म देखने एक साथ आया करते थे यह पहला शहर था जहाॅ सलमान खान फैन्स क्लब मैने देखा। एक बच्चा प्रभात बर्मन मे मैने सलमान खान के प्रति गहरी रूचि देखी वह सलमान खान की फिल्मो के पोस्टर ले जाया करता था फिर मैने फिल्म बीबी नंबर1 की बुकलेट जिसमे सभी फिल्म के कलाकारो के ऑटोग्राफ थे मैने प्रभात को गिफ्ट की थी यह बुकलेट केवल सिनेमाघरो के लिये आती थी।इन बच्चो की सलमान खान मे गहरी आस्था देखकर मुझे उस दौर से ही आभास था कि ये बच्चे समाज के लिए बेहतर कार्य करेंगे ।
बहराम टाकीज दमोह के पूर्व अकाउंटेंट श्री दुर्गा प्रसाद ( 65) विश्व के पहले सलमान खान फैंस क्लब के बारे में जानकारी देते हुए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें वीडियो देखें
जगदीश टाॅकीज दमोह के पूर्व मशीन ऑपरेटर माधव बर्मन (60) बताते है कि 1975 से मै सिनेमाघर मे अपनी सेवाये दी थी 1989 मे जब सलमान खान की फिल्म मैने प्यार किया के रिलीज होने के बाद से ही सलमान खान का एक स्थाई प्रशंसक वर्ग दमोह नगर मे देखने को मिला ये नियमित रूप से कुछ 20-22 बच्चो की मंडली रही होगी जो सलमान खान की फिल्म देखने आया करती थी हमारे घर परिवार मोहल्ले के लोग शुरू से ही फिल्मे देखने के बहुत शौकीन हैं हमारे घर का माहौल पहले भी फिल्मी था और आज भी फिल्मी है फिल्म हम आपके है कौन रिलीज होने के बाद सलमान खान फैन्स क्लब दमोह के बारे मे पता चला ये युवा वर्ग सलमान खान की तरह कपड़े पहनता हेयर स्टाइल रखता इससे पहले मैने किसी और सलमान खान फैन्स क्लब के बारे मे कही भी नही सुना मै सिनेमाघर की मशीनो के सुधार कार्य के लिए पूरे मध्यप्रदेश मे जाया करता था दमोह का सलमान खान फैन्स क्लब प्रथम है।
दमोह के सिनेमाघर
दमोह नगर का पहला सिनेमाघर प्रभुदयाल नारायण जायसवाल द्वारा मोहन टाॅकीज है जो लगभग सन् 1940-41 मे वनाया गया यह सिनेमाघर शहर के बीचोंबीच मुख्य मार्ग पर पुराना बाजार मे स्थित था वैसे तो सभी सिनेमाघर एक दूसरे के वेहद नजदीक वने है मोहन टाॅकीज के मैनेजर लक्ष्मी सहाय वर्मा थे।दूसरा सिनेमा सन् 1947 मे जगदीश टाॅकीज वना जिसके मालिक के जगदीश नारायण जायसवाल के नाम पर रखा।जिसमे मुंबई की तर्ज पर उस दौर मे फिल्म रिलीज के दिन या महज दो चार दिन के अंतराल मे ही फिल्म लग जाया करती थी इसके बाद 14 दिसंबर 1968 को बहराम टाॅकीज की स्थापना हुई जिसकी ओपनिंग रामानंद सागर की फिल्म ऑखे से हुई बहराम टाॅकीज का नाम भी इसके मालिक एडलजी बहराम के नाम पर रखा गया दमोह शहरवासी मनोरंजन के शौकीन और फिल्मो के हमेशा से दीवाने रहे है । खास बात यह है कि दमोह नगर के तीन सिनेमाघर एक दूसरे के बेहद नजदीक है और मुख्य सिटी में स्थित है। Bahram Talkies Damoh आज भी मौजूद हैं जिससे फिल्म लगा करती है टाइगर 3 भी इस सिनेमा लगी और हाउसफुल चली। जबकि जगदीश टाकीज और मोहन टाकीज बंद हो गया है।
डाॅ सी एच लियाओ (50) बताया कि एक फैन के रूप में हम सलमान खान की हर फिल्म हम देखते हैं हम शुरू से ही उनकी फिल्म देखते आ रहे हैं मैं सलमान सर की फिटनेस का भी बहुत बड़ा फैन हूं मैंने प्यार किया तो डरना क्या पहले दिन पहला शो देखी थी तब से मैं फिटनेस के प्रति सजग हूं।
सलमान खान का पहला फैंस क्लब दमोह से जबलपुर तक
सलमान खान का जन्म भले ही इंदौर मे हुआ हो लेकिन पहला सलमान खान फैन्स क्लब मध्यप्रदेश के दमोह शहर से शुरू से हुआ 22 अगस्त 1989 को सलमान खान की फिल्म मैने प्यार किया रिलीज हुई इस फिल्म के बाद से ही दमोह मे युवाओ का एक प्रशंसक वर्ग वना शहर के युवाओ की दीवानगी सलमान खान के प्रति इतनी अधिक थी कि सभी ने एक साथ मिलकर सलमान खान के फैंस का एक क्लब बनाया युवाओ की यह टोली एक साथ फिल्म देखने सिनेमाघर मे जाया करती थी 5 अगस्त 1994 को फिल्म हम आपके है कौन रिलीज हुई इस फिल्म के रिलीज होने तक 20-25 युवाओ की टोली यहाॅ तैयार हो चुकी थी।
क्लब के सदस्य बलवीर(45) वताते है कि मै फिल्म मैने प्यार किया से सलमान खान का फैन वना यह फिल्म मैने अपने मित्रो के साथ सिनेमाघर मे देखी थी सलमान खान वेहतरीन अंदाज और अभिनय वेहद पसंद आया मै सलमान की फिल्म पहले दिन पहला शो देखते आ रहा हू इसके बाद मैने और मेरे मित्रो ने मिलकर सलमान खान फैन्स क्लब दमोह की नींव रखी जिसमे हम 25 सदस्य थे फिल्म हम आपके है कौन पहली बार क्लब के सभी सदस्यो ने एक साथ देखी।
क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभात बर्मन ने बताया कि मैं फिल्म हम आपके हैं कौन मुझे बहुत अच्छी फिल्म लगी इसके बाद सलमान खान और शाहरूख खान की फिल्म करन अर्जुन भी मैंने दी ये दोनों ही फिल्में फिल्म हमें इतनी ज्यादा पसंद थी कि हम फिल्म की स्टोरी टेप रिकॉर्डर में सुना करते थे फिर जब साल 2003 में सलमान खान की फिल्म तेरे नाम आई तो मैंने उनका सबसे बड़ा फैन बन गया। इस फ़िल्म के बाद से सलमान भाई मुझे इतने ज्यादा पसंद थे कि उनकी कोई भी फोटो और या अखबार मुझे जहां कहीं भी मिलता मैं फौरन उसे उठाकर रख लेता। मैंने अखबारों का कलेक्शन करना शुरू किया।सलमान खान फैंस क्लब दमोह जबलपुर का संचालन मैने किया। और हमारे काम को सलमान खान सर ने भी सराहा।
Salman Khan Ne Salman Khan Fans Club Delhi Ke Sewa Kary Ko Saraha Club Addmin Raja Sk Ko Gale Lagaya
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। ताकि हमे पता चल सके कि दुनिया भर में सलमान खान के कितने चाहने वाले हैं और कहां कहां मौजूद हैं
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें आपकी अपनी वेबसाइट Bollywood Yatraa के साथ।