क्या आप जानते हैं सलमान खान की फिल्म साजन हिट हुई या फ्लॉप
सलमान खान की सुपरहिट हिट फिल्म साजन की सफलता की कहानी बयां करता उस दौर का यह अखबार । सलमान खान ,संजय दत्त और माधुरी दीक्षित अभिनीत फिल्म साजन ने सिनेमाघरों में रिलीज होते ही धमाल मचा दिया था यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी जो सलमान खान की लगातार छठवीं सुपरहिट फिल्म है जो 30 अगस्त 1991 को रिलीज हुई थी सलमान खान ने इस फिल्म में आकाश वर्मा का किरदार निभाया था सलमान ख़ान, संजय दत्त और माधरी दीक्षित अभिनीत यह फिल्म साल 1991 की सबसे बड़ी सुपरहिट फिल्म साबित हुई फिल्म साजन ने दुनिया भर में 18 करोड़ रुपए का बिजनेस किया इस फिल्म का संगीत बहुत लोकप्रिय हुआ इसके गाने वर्ष 1991 में सबसे अधिक बिकने वाले संगीत एलबम थे सलमान खान माधुरी दीक्षित और संजय दत्त के काम को खूब सराहना मिली । सुपरहिट फिल्म साजन को तेलुगु में अल्लारी प्रियुडु के नाम से भी बनाया गया था ।
75 हफ्तों से भी अधिक चली थी फिल्म साजन– निर्देशक लॉरेंस डिसूजा के निर्देशन में बनी फिल्म साजन 33 साल पहले आई फिल्म साजन का कुल बजट 4 करोड़ रुपये था फिल्म ने दुनियाभर में 18 करोड़ रुपये का व्यापार किया था जो एक रिकॉर्ड है इस फिल्म की कहानी गाने और डायलॉग तक को लोगों ने खूब पसंद किया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह फिल्म सिर्फ 36 दिन में बनकर तैयार हो गई थी। जहां आज टेक्नोलॉजी का जमाना है एक फिल्म के निर्माण में आज भी कम से कम लगभग 6 से 8 महीने का समय लगता है सलमान खान की फिल्म साजन बहुत कम समय में बनकर तैयार हो गई। वहीं 75 हफ्तों से भी अधिक समय तक सिनेमाघरों में लगी रही थी और अपने शानदार प्रदर्शन का रिकॉर्ड बनाया।
माधुरी दीक्षित को फिल्म साजन कहानी बेहद पसंद थी– खास बात यह है कि माधुरी दीक्षित ने जब इस फिल्म की पटकथा पढ़ी तो उन्हें साजन की कहानी इतनी ज्यादा पसंद आई कि पढ़ने के तुरंत बाद फिल्म में काम करने को तैयार हो गई थी और इस फिल्म ने इतिहास रच दिया। साल 2020 में माधुरी दीक्षित ने खुद सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी थी। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर माधरी दीक्षित ने लिखा
“इस फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद मैंने तुरंत इसका हिस्सा बनने का फैसला किया स्टोरी रोमांटिक थी, डायलॉग पॉइट्रिक थे और संगीत शानदार था”।
संजय दत्त ने फिल्म साजन में एक अनाथ का की भूमिका अदा की थी, जिसका बचपन से अमीर दोस्त सलमान खान के दोस्त हैं जैसे-जैसे दोनों बड़े होते हैं, संजय दत्त सागर नाम से एक लोकप्रिय कवि बन जाते हैं, जबकि माधुरी दीक्षित सागर की सबसे बड़ी फैन्स में से एक की भूमिका निभाई जो कविताओं को पसंद करती है. सलमान के फ्रेम में आने के बाद लव ट्राएंगल बन जाता है.
कठिन से कठिन गाने को बेहतर बनाने में माहिर थे नदीम-श्रवण- देखा है पहली बार साजन की आंखों में , बहुत प्यार करते हैं तुमको सनम, तुससे मिलने की तमन्ना है’, जैसे गाने ही कर्णप्रिय संगीत ने गानों को सुपरहिट बनाया । नब्वे के दशक में प्रेम फिल्मो के दौर में नदीम-श्रवण एक डिमांडडेड जोड़ी थी साजन के गीतों ने इतनी लोकप्रियता हासिल की है साजन के सफल गीतों के बाद फूल और कांटे, बेखुदी, प्यार का साया,कल की आवाज जैसी फिल्मों में कर्ण प्रिय संगीत से श्रोताओं का दिल जीता। इतना ही नहीं सलमान खान, संजय दत्त और माधुरी दीक्षित के बेहतरीन अभिनय से सजी फिल्म साजन रिलीज के बाद नदीम-श्रवण ने सुपरस्टार म्यूजिक डायरेक्टर का दर्जा हासिल किया। उस जमाने के फास्ट संगीतकार माने जाते थे जो हाथों हाथ संगीत तैयार करने के लिए मशहूर थे बहुत कम समय में कठिन से कठिन और बेहतर गाने तैयार कर देते थे। नदीम-श्रवण को अपने काम पर इतना भरोसा था कि उन्हें पहले से ही आभास था फिल्म फेयर पुरस्कार उन्हें जरूर मिलेगा हुआ भी वही नदीम-श्रवण को फिल्म फेयर का सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशक अवार्ड मिला। कुमार सानु को ” मेरा दिल भी कितना पागल है” सांग के लिए सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायक का फिल्म फेयर अवार्ड से नवाजा गया ।
फिल्म साजन दो बचपन के गहरे दोस्तों की कहानी है जिसमें संजय दत्त ने एक अनाथ का किरदार निभाया था, जो बचपन से अमीर सलमान खान के दोस्त थे दोनों मित्रों को एक ही लड़की से प्रेम हो जाता है संजय दत्त सागर नाम से एक लोकप्रिय कवि के रूप में उभरते हैं, जबकि माधुरी दीक्षित ने उनके फैन्स में से एक की भूमिका निभाई जो कविताओं को पसंद करती है इन तीनों किरदारों के बीच बुनी गई रोमांटिक लव स्टोरी ने लोगों के दिलों में आज भी एक खास जगह बनाये हुए हैं।
इस फिल्म में सलमान खान के साथ संजय दत्त और माधुरी दीक्षित मुख्य कलाकार में थे साजन की कहानी दो ऐसे दोस्तों की है फिल्म में संजय दत्त ने दिव्यांग को रोल कर पर्दे पर खूब सुर्खिया बटोरी थीं हालांकि सलमान खान और संजय दत्त दोनों ही विवादित सुपरस्टार हैं दोनों के अदालती किस्से भी बहुत मशहूर है और दोनों सुपरस्टार के विवाद अलग अलग थे लेकिन साथ में अखबारों की सुर्खियां बना करते थे साल 2006,2007 में सलमान संजय के विवाद एक साथ चर्चित रहे। सलमान खान और संजय दत्त फिल्म साजन, चल मेरे भाई,रेडी और रियालटी शो बिग बॉस में एक साथ परदे पर देखे गए।
नोट – यह एक विश्वसनीय शुद्ध लेख है उम्मीद है आपको इसे पढ़कर आनंद मिला होगा आप इस जानकारी को पाकर खुश हुए होंगे इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें आपकी अपनी वेबसाइट बाॅलीवुड यात्रा के साथ।