जब प्यार किसी से होता है फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई की थी
सलमान खान की फिल्म “जब प्यार किसी से होता है ” फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 21.96 करोड रुपए की कमाई की थी यह बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान और ट्विंकल खन्ना की सुपरहिट फिल्म थी इस साल सलमान खान की चार फिल्में सुपरहिट हुई थी।

सलमान खान की फिल्म जब प्यार किसी से होता है 22 में 1998 को सिनेमाघरो में रिलीज हुई थी फिल्म में सलमान खान के साथ अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना मुख्य भूमिकाओं में नजर आई थी सलमान खान की इस फिल्म को जबलपुर के दीपक सरीन ने निर्देशित किया था सलमान खान और ट्विंकल खन्ना की जोड़ी दर्शकों ने खूब पसंद किया था बड़े पर्दे पर दोनों की कैमिस्ट्री देखने लायक थी यह फिल्म सलमान खान की सफल फिल्मों में से एक है 1998 वह साल था जब सलमान खान की चार फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी और चारों फिल्में सुपरहिट साबित हुई थी प्यार किया तो डरना क्या,जब प्यार किसी से होता है, बंधन और कुछ कुछ होता है। सलमान खान की इन चार फिल्मों में प्यार किसी से होता है दूसरी रिलीज फिल्म थी जो सुपरहिट साबित हुई थी। और प्यार किया तो डरना क्या और कुछ होता है ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी ।

जब प्यार किसी से होता है का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन– सलमान खान और ट्विंकल खन्ना के दमदार अभिनय वाली फिल्म जब प्यार किसी से होता है एक रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है जो साल 1998 में सिनेमाघर में रिलीज हुई थी फिल्म ने पहले दिन 46 लाख रुपए की बंपर ओपनिंग ली थी। बता दें कि उसे दौर में 46 लाख एक बड़ी रकम मानी जाती थी क्योंकि सस्ता जमाना था फिल्मों की टिकट अपर क्लास 4 से 5 रुपए रुपए, बालकनी 8 से 10 रुपए , और बॉक्स की टिकट 15 से 16 रुपए तक हुआ करती थी । सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक जब प्यार किसी से होता है फिल्म ने भारत में टोटल 16. 41 करोड रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था। वही वर्ल्ड वाइड इस फिल्म ने 21.96 करोड रुपए का बॉक्स ऑफिस बिजनेस किया था।
जब प्यार किसी से होता है साल 1998 में रिलीज हुई थी यह वह दौर था जब सिनेमाघर में 4 शो और अधिकतम 5 शो ही चला करते थे उसे दौर में सोशल मीडिया नहीं था ना ही संचार के तीव्र साधन थे जितने की आज हैं दर्शकों को सिनेमाघर में लगे पोस्टर, अखबार मैगजीन और सिनेमा घरों में चल रही फिल्मों के इंटर वर्ल्ड में नई फिल्मों के ट्रेलर दिखाएं जाते थे।
जब प्यार किसी से होता है फिल्म का बॉक्स ऑफिस सैकनिल्क के मुताबिक –
- पहले दिन -46 लाख रुपये
- दूसरे दिन- 50 लाख रुपए
- तीसरे दिन -55 लाख रुपए
- चौथे दिन -40 लाख रुपए
- पांचवें दिन -35 लाख रुपए
- छठवें दिन -32 लाख रुपए
- सातवें दिन- 25 लाख रुपए
- पहले हफ्ते में टोटल -2.83 करोड रुपए।
- दूसरे हफ्ते में 2.45 करोड़ रुपए
- तीसरे हफ्ते में 2.09 करोड़ रुपए
- चौथे हफ्ते में 1.72 करोड़ रुपए
- पांचवें हफ्ते में 1.25 करोड़ रुपए
- छठवें हफ्ते में 95 लाख रुपए
- सातवें हफ्ते में 40 लख रुपए।
- आठवें हफ्ते में 4 लाख रुपए।
- टोटल 11.73 रूपए
- ओवर सीरीज कलेक्शन 5.54 करोड रुपए
- वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 21.96 करोड रुपए
- फिल्म का बजट लगभग 7 करोड़ रुपए।
सलमान खान और ट्विंकल खन्ना की अनबन– सलमान खान और ट्विंकल खन्ना ने फिल्म जब प्यार किसी से होता है में एक साथ अभिनय करते नजर आए थे लेकिन ट्विंकल खन्ना की सलमान खान से किसी बात को लेकर अनबन हो गई थी ट्विंकल खन्ना सलमान के साथ शूटिंग करती तो थी लेकिन शूटिंग खत्म होते ही वह अलग बैठ जाया करती थी इतना ही नहीं साथ में डायलॉग की रिहर्सल भी नहीं करती थी डायरेक्टर दीपक सरीन फिल्म के मुख्य कलाकारों के इस रवैये से बेहद घबरा गए थे उन्हें लग रहा था की कहानी फिल्म बंद ना करनी पड़ जाए मदहोश दिल की धड़कन गाने की शूटिंग स्विट्जरलैंड में होना थी निर्माता को डर था कि इतना सारा खर्च करके विदेश जा रहे हैं दोनों के झगड़े में गाना बर्बाद ना हो जाए हालांकि सलमान खान और ट्विंकल भले ही झगड़ते थे लेकिन काम पूरा करते थे हालांकि बाद में सभी जिले शिकवे दूर हो गए।
नोट -आपको सलमान खान की फिल्म जब प्यार किसी से होता है कैसी लगी थी आप सलमान खान के कितने बड़े फैन हैं कमेंट करके जरूर बताएं सलमान खान से जुड़ी सभी अपडेट्स पाने के लिए बने रहिए आपके अपने न्यूज़ ब्लॉक बॉलीवुड यात्रा पर जहां आपको मिलती है सलमान खान से जुड़ी सभी अपडेट्स सबसे तेज। यदि आप हमें किसी प्रकार का सुझाव देना चाहते हैं या फिर आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो आप हमें ईमेल Bollywoodyatraa@gmail.com पर भेज सकते हैं आप नीचे दिए गए आइकन पर क्लिक करके हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप से भी सीधे जोड़ सकते हैं।