धनुष कृति की फिल्म तेरे इश्क में का 6 दिनों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन इतना हो गया है

इन दोनों बॉक्स ऑफिस पर रोमांटिक फिल्मों ने धमाल मचा रखा है जिनमें धनुष और कृति सेनन कि तेरे इश्क में का नाम सबसे ऊपर है कृति और धनुष पहली बार पर्दे पर एक साथ नजर आए हैं फैंस को रोमांटिक अभिनय वाली जोड़ी को खूब पसंद आ रही हैं तेरे इश्क में मूवी 28 नवंबर 2025 को सिनेमाघर में रिलीज हुई है फिल्म पहला दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कर कमाई कर रही है फिल्म ने दुनिया भर में 100 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है धनुष ने इस फिल्म में एक जुनूनी गुस्सैल आशिक शंकर का किरदार निभाया है वही कृति सेनन ने शंकर की लवर मुक्ति का रोल प्ले किया है बनारस की पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म दर्शकों के दिलों में गहरी छाप छोड़ रही है इस फिल्म को लेकर लगातार दशकों में बज बना हुआ है।
तेरे इश्क में मूवी का 6 दिनों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन -कृति सेनन और धनुष की दमदार अभिनय प्रस्तुति “तेरे इश्क में” ने बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचा दिया है पांचवें दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 10.5 करोड रुपए का कलेक्शन किया वहीं छठवें दिन यानी बुधवार को 6.89 करोड रुपए का बॉक्स ऑफिस पर कारोबार किया है सैकनिल्क के अनुसार फिर ने अब तक 76.24 करोड रुपए का हिंदी भाषा में कुल कारोबार कर लिया है तमिल और हिंदी दोनों भाषाओं को मिलाकर फिल्म ने 79.75 करोड रुपए का कुल कारोबार कर लिया है वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन 100 करोड़ हो गया है पांचवें दिन फिल्म के कलेक्शन में एक बढ़िया उछाल देखने को मिला है छठवें दिन थोड़ा कलेक्शन का ग्राफ नीचे फिर गया है इस फिल्म पर फैंस और दशक भर भर कर अपना प्यार लुटा रहे हैं फिल्म में कृति सेनन और धनुष की शानदार लव स्टोरी को इमोशनल के साथ बहुत ही खूबसूरती से दिखाया गया है यही कारण है दर्शन फिल्म के लिए दीवाने हो गए हैं और फिल्म का कलेक्शन भी बढ़ रहा है हालांकि धनुष के चाहने वालों की कोई कमी नहीं है।

इमोशनल रोमांस से भरी फिल्म तेरे इश्क में तीन भाषाओं में रिलीज- आनंद एल राय द्वारा निर्देशित फिल्म तेरे इश्क में को तीन भाषाओं हिंदी तमिल और तेलुगू में रिलीज किया गया है तीन भाषाओं में फिल्म के रिलीज होने से दर्शकों की संख्या में भारी इजाफा हो गया है हिंदी के साथ-साथ दक्षिण भारतीय राज्यों में भी फिल्म को खूब पसंद किया जा रहा है। यह एक ऐसी फिल्म है जिसकी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की रफ्तार लगातार बढ़ेगी और आने वाले दिनों में फिल्म एक बड़ी हिट साबित हो सकती है हालांकि अनुमान है कि पहले हफ्ते में ही फिल्म अपना बजट वसूल कर लेगी।
मशहूर फ़िल्म समीक्षक तरण आदर्श ने फिल्म के बारे में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा तेरे इश्क में रॉक-सॉलिड बना हुआ है लंबे समय तक चलने वाली फिल्म के रूप में अपनी स्थिति को मजबूती से मजबूत कर रही है – यह कभी भी धीमी नहीं होने वाली है। धुरंधर के कल [शुक्रवार] आगमन के साथ, यह देखना दिलचस्प होगा कि तेरे इश्क में का दूसरे सप्ताह में प्रदर्शन कैसा रहेगा…शुक्रवार से रविवार का प्रक्षेपवक्र इसके जीवनकाल के कारोबार की स्पष्ट तस्वीर पेश करेगा। रविवार 19.32 करोड़, सोमवार 8.39 करोड़, मंगलवार 10.01 करोड़, बुधवार 6.89 करोड़।
शुक्रवार से रविवार का प्रक्षेपवक्र इसके जीवनकाल के कारोबार की स्पष्ट तस्वीर पेश करेगा।रविवार 19.32 करोड़, सोमवार 8.39 करोड़, मंगलवार 10.01 करोड़, बुधवार 6.89 करोड़।
कुल: 76.24 करोड़.
हिंदी+तमिल *संयुक्त* व्यवसाय: 79.75 करोड़।
नोट – आपको हमारा यह लेख कैसा लगा कमेंट करके जरूर बतायें यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो लाइक शेयर करना ना भूले बॉलीवुड से जुड़ी सभी अपडेट्स पाने के लिए बने रहिए आपके अपने न्यूज ब्लॉग बॉलीवुड यात्रा पर जहां आपको मिलती है बॉलीवुड से जुड़ी सभी अपडेट्स सबसे तेज। यदि आप हमें किसी प्रकार का सुझाव देना चाहते हैं या फिर आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो आप हमें ईमेल Bollywoodyatraa@gmail.com पर भेज सकते हैं। आप नीचे दिए गए आइकन पर क्लिक करके हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप से भी सीधे जुड़ सकते हैं।