जानिए धनुष और कृति सेनन की फिल्म *तेरे इश्क में* मूवी का 3 दिनों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Rate this post

जानिए धनुष और कृति सेनन की फिल्म *तेरे इश्क में* मूवी का 3 दिनों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

 

 

Janiye Dhanush aur Kriti sanon ki film Tere Ishq mein movie ka 3 day box office collection
Janiye Dhanush aur Kriti sanon ki film Tere Ishq mein movie ka 3 day box office collection

 

 

 

कृति सेनन और धनुष राजा की फिल्म तेरे इश्क में सिनेमाघर में रिलीज हो गई है इस फिल्म का दर्शकों को लंबे समय से इंतजार था यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर टावर तोड़ कमाई कर रही है फिल्म में धनुष ने दिल टूटे घायल आशिक की भूमिका निभाई है और कृति सेनन ने उनकी प्रेमिका की भूमिका अदा की है धनुष और कृति सेनन की इस नई लव स्टोरी फिल्म ने बड़े पर्दे पर आग लगा दी है धनुष की यह फिल्म सिनेमाघरों में जबरदस्त भीड़ जुटाना में कामयाब रही है कलेक्शन की रफ्तार बड़ी तेज गति से बढ़ रही है बीते तीन दिनों से फिल्म तेरे इश्क में मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है आईए जानते हैं बॉक्स ऑफिस पर अब तक इस फिल्म ने कितना कलेक्शन कर लिया।

 

 

Janiye Dhanush aur Kriti sanon ki film Tere Ishq mein movie ka 3 day box office collection
Janiye Dhanush aur Kriti sanon ki film Tere Ishq mein movie ka 3 day box office collection

 

 

 

धनुष राजा की फिल्म “तेरे इश्क में” का तीन दिनों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन-आनंद एल राय के निर्देशन में बनी फिल्म तेरे इश्क में बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है फिल्म ने यह पहले दिन 15 करोड रुपए से भी अधिक की ओपनिंग ली थी वहीं अब तीन दिनों में इस फिल्म ने 50 करोड रुपए से भी अधिक का शानदार कारोबार कर लिया है अभिनेता धनुष ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म तेरे इश्क में के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की जानकारी सांझा की है जिसमें पहले दिन तेरे इश्क में मूवी ने 15.06करोड रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया दूसरे दिन फिल्म ने 16.57 करोड रुपए का बॉक्स ऑफिस पर बिजनेस किया वहीं तीसरे दिन फिल्म ने 19 .32 करोड रुपए का टिकट काउंटर पर व्यापार कर लिया है महज तीन दिनों में ही इस फिल्म ने 50.95करोड रुपए का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है आज बात यह है कि यह बॉक्स ऑफिस कलेक्शन केवल हिंदी भाषा का है इसमें अभी अन्य भाषाओं के कलेक्शन भी जोड़े जाएंगे यानी वर्ल्ड वाइड कलेक्शन और ज्यादा हो सकते हैं।

 

 

Janiye Dhanush aur Kriti sanon ki film Tere Ishq mein movie ka 3 day box office collection
Janiye Dhanush aur Kriti sanon ki film Tere Ishq mein movie ka 3 day box office collection

 

 

 

धनुष राजा और कृति सेनन के दमदार अभिनय से सजी फिल्म तेरे इश्क में एक म्यूजिकल रोमांस ड्रामा फिल्म है जिसे आनंद एल राय ने डायरेक्ट किया है इस फिल्म की कहानी दर्शकों को एक जुनून और दिल छू लेने वाली प्रेम कहानी से रूबरू कराती है यह कहानी शंकर गुरूक्कल और मुक्ति की है शंकर जो दिल्ली यूनिवर्सिटी का छात्र नेता है वह गुस्सैल है दबंग है और मुक्ति एक रिसर्च स्कॉलर है जो यह साबित करना चाहती है कि हिंसक व्यक्ति भी बदल सकता है मुक्ति शंकर में अपनी थीसिस का सब्जेक्ट बना लेती है लेकिन जब शंकर को यह पता चलता है कि वह केवल थीसिस का हिस्सा है मुक्ति के दिल में उसके लिए कोई प्यार नहीं है वह फिर से एक हिंसक आशिक बन जाता है बनारस की स्पष्ट भूमि पर आधारित प्रेम के प्रति आत्म समर्पण करने और दिल को गहराई से छुट्टी इस फिल्म की कहानी दर्शकों के दिल में उतर चुकी है हर कोई एक बार इस फिल्म को देखने के लिए उत्सुक है।

 

 

 

धनुष ने एक बार फिर एक दिलजला और जुनून आशिक के किरदार को बड़े पर्दे पर बखूबी निभाया है कृति सेनन ने भी मुक्ति के किरदार को जीवंत कर दिया है कृति ने मुक्ति के रूप में धनुष के साथ उम्दा किस्मत का कदम ताल मिलाया है वह जितनी खूबसूरत है उतनी ही खूबसूरती से मुक्ति के किरदार को बड़े पर्दे पर निभाया है।

 

 

 

Janiye Dhanush aur Kriti sanon ki film Tere Ishq mein movie ka 3 day box office collection
Janiye Dhanush aur Kriti sanon ki film Tere Ishq mein movie ka 3 day box office collection

 

 

समीक्षक तरण आदर्श ने फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट साझा की है जिसमें उन्होंने लिखा है अपने शुरुआती सप्ताहांत में एक प्रभावशाली कुल… फिल्म ने शहरी केंद्रों में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है, जबकि मास सर्किट ने भी तीन दिनों में प्रमुख योगदान दिया है।इतनी ज़बरदस्त शुरुआत से आधी लड़ाई तो जीत ली गयी है..फिल्म अब महत्वपूर्ण कार्य दिवस चरण में पहुंच गई है, और इसके सोमवार-गुरुवार के रुझानों पर बारीकी से नजर रखी जाएगी।आगे बढ़ते हुए, *तेरे इश्क में* को इस शुक्रवार को आने वाले #धुरंधर में एक बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा… इसलिए इसका वीकेंड 2 प्रदर्शन अत्यधिक महत्व रखेगा। तेरे इश्क में [सप्ताह 1] शुक्र 15.06 करोड़, शनि 16.57 करोड़, रविवार 19.32 करोड़। कुल: ₹ 50.95 करोड़।

 

 

 

नोट – आपको धनुष और कृति सेनन की नई फिल्म कैसी लगी कमेंट करके जरूर बतायें यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो लाइक शेयर करना ना भूले बॉलीवुड से जुड़ी सभी अपडेट्स पाने के लिए बने रहिए आपके अपने न्यूज ब्लॉग बॉलीवुड यात्रा पर जहां आपको मिलती है बॉलीवुड से जुड़ी सभी अपडेट्स सबसे तेज। यदि आप हमें किसी प्रकार का सुझाव देना चाहते हैं या फिर आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो आप हमें ईमेल Bollywoodyatraa@gmail.com पर भेज सकते हैं।

Prabhat

प्रभात उमंग एक लेखक है उन्होंने सहायक लेखक के तौर पर दैनिक स्वदेश ,नव स्वदेश, और स्वदेश ज्योति न्यूज पेपर में अपनी सेवाएं 10 वर्षो तक दी है प्रभात इंडियन स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन मुंबई के सदस्य भी हैं

View all posts by Prabhat

Leave a comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now