भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल iffi सिनेमा का महाकुंभ है― माही दुबे

56 वा भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल सूचना प्रसारण मंत्रालय द्वारा गोवा में आयोजित किया गया जहां सितारों का महाकुंभ देखने को मिला हिंदी सिनेमा जगत के बड़े-बड़े दिग्गज कलाकार इस मंच पर पहुंचे सिनेमा जगत के इस फिल्म महोत्सव में इतने बड़े मंच पर पहुंच कर माही दुबे ने गुना ही नहीं पूरे मध्य प्रदेश का नाम रोशन किया.. इस वर्ष भारत सरकार द्वारा उन्हें अतिथि के रूप में बुलाया गया है गुना के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जहां कोई भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल की ओपनिंग परेड में शामिल हुआ मंच पर गोवा के राज्यपाल सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव एवं मुख्यमंत्री के साथ अनुपम खेर भी शामिल हुए।

बॉलीवुड यात्रा से फिल्म निर्देशक माही दुबे ने खास बातचीत करते हुए बताया कि इफ्फी “भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल सिनेमा का महाकुंभ है। भारत सरकार द्वारा आयोजित यह महोत्सव विश्व सिनेमा और भारतीय सिनेमा के बीच एक सांस्कृतिक सेतु का कार्य कर रहा है।” सिनेमा सिर्फ मनोरंजन नहीं बल्कि भारतीय सांस्कृति का वाहक भी होना चाहिए, हम सभी फिल्मकारों को दादा साहेब फाल्के से प्रेरित होकर भारतीय विषयों से जुड़े सिनेमा का निर्माण करना चाहिए। उन्हीने कहा भारतीय दर्शन में नाट्यशास्त्र को पंचवेद की उपाधि दी गई है, भारत में धर्म और कला अलग नही है। भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल जैसे आयोजन विश्व सिनेमा और भारतीय संस्कृति के बीच सेतु का काम कर रहे है, यह सिनेमा का महाकुंभ है।
भारत केन्द्रित विषयों पर फिल्म बनाने का आग्रह –
इफ्फी के मंच से माही ने फिल्मकारों से भारत केंद्रित विषयों पर फिल्में बनाने का भी आग्रह किया। उन्होंने इस विषय को लेकर जाने माने फिल्म निर्माता-निर्देशक कबीर खान से बातचीत की इतना ही नहीं उन्होंने कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबरा और दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर से भी भारतीय संस्कृति के केंद्रित विषयों पर फिल्म बनाने का आग्रह किया। माही दुबे भारतीय संस्कृति भारतीय परंपरा और रीति-रिवाज से जुड़ी फिल्में बनाने के विषयों पर विशेष बल दिया।

इफ्फी देश-विदेश के चुनिंदा फिल्मकारों, कलाकारों को उनकी प्रतिष्ठा के आधार पर ‘अतिथि’ के रूप में आमंत्रित करता है उन्ही में माही दुबे भी सम्मिलित हुए, दिनांक 20 नवंबर को आयोजित ओपीनोग परेड के इतिहास में बार किसी मध्यप्रदेश के 22 वर्षीय युवा फिल्मकार ने गोवा के राज्यपाल, मुख्यमंत्री, सूचना प्रसारण मंत्री एवं विश्व सिनेमा के सितारों में साथ मंच शेयर किया। माही फिल्म निर्देशन, फिल्म एडिटिंग एवं सिनेमा और संस्कृति पर लेखन के लिए विख्यात हैं। उन्होंने फीचर फिल्म ‘टिकिट एक संघर्ष’ का निर्देशन एवं अवे (2021), अल्टीमेट इन्वेसन (2022), हॉलीवुड लॉन्ड्रोमैट (2024) जेसी कई अंतर्राष्ट्रीय फिल्मों में एडिटिंग का कार्य किया हैं, उनके द्वारा ‘नागरिक कर्तव्य’ पर निर्मित एक शोर्टफिल्म को लेकर भी वे सुर्खियों में रहे। माही ने इस उपलब्धि पर अपने परिवारजनों, गुना, उनके संगठन ‘भारतीय चित्र साधना’ एवं सूचना प्रसारण मंत्रालय का आभार व्यक्त किया।
FAQ.
1.भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव की स्थापना कब हुई थी?
भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव की स्थापना साल 1952 में हुई थी यह महोत्सव दक्षिण एशिया के सिनेमा का सबसे पुराना और सबसे बड़ा सिनेमा महोत्सव है।
2.भारतीय फिल्म का जनक कौन था?
भारतीय फिल्म के जनक दादा साहब फाल्के हैं जिन्होंने भारत की पहली फिल्म राजा हरिश्चंद्र का निर्माण किया था इसलिए उन्हें भारतीय सिनेमा का जनक कहा जाता है।
3.भारत का अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2025 की मेजबानी कौन सा भारतीय शहर कर रहा है?
56वां भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2025 की मेजबानी गोवा का शहर पणजी कर रहा है जहां फिल्मी सितारों का मेला लगा है अनुपम खेर ,कबीर खान, आमिर खान जैसे कई सारे दिग्गज कलाकार इस भव्य समारोह में शामिल हुए ।
नोट – आपको हमारा यह लेख कैसा लगा कमेंट करके जरूर बतायें यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो लाइक शेयर करना ना भूले बॉलीवुड से जुड़ी सभी अपडेट्स पाने के लिए बने रहिए आपके अपने न्यूज ब्लॉग बॉलीवुड यात्रा पर जहां आपको मिलती है बॉलीवुड से जुड़ी सभी अपडेट्स सबसे तेज। यदि आप हमें किसी प्रकार का सुझाव देना चाहते हैं या फिर आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो आप हमें ईमेल Bollywoodyatraa@gmail.com पर भेज सकते हैं।