जानिए धनुष और कृति सेनन की फिल्म तेरे इश्क में का रिव्यू कैसी है मूवी

5/5 - (1 vote)

जानिए धनुष और कृति सेनन की फिल्म तेरे इश्क में का रिव्यू कैसी है मूवी

 

 

 

Janiye Dhanush aur Kriti sanon ki film Tere Ishq mein ka review kaisi Hai movie
Janiye Dhanush aur Kriti sanon ki film Tere Ishq mein ka review kaisi Hai movie

 

 

 

धनुष और कृति सेनन की फिल्म तेरे इश्क में 28 नवंबर 2025 शुक्रवार को रिलीज हो रही है इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था अब फाइनली इंतजार खत्म हो गया है फिल्म सिनेमाघर में रिलीज हो चुकी है सुपरस्टार धनुष एक और लव स्टोरी के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने जा रहे है इसके पहले धनुष बॉलीवुड फिल्म रांझणा जैसी फिल्म देखकर आए थे जिसे दर्शकों से बेहद प्यार मिला था और अब एक बार फिल्म रोमांटिक लव स्टोरी ड्रामा फिल्म के साथ बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं फिल्म के ट्रेलर और गाने पहले ही लोग प्रिया हो चुके हैं फिल्म की एडवांस बुकिंग भी बहुत अच्छी हुई थी यानी एक और बड़ी हिट के साथ धनुष की धमाकेदार वापसी हो रही है।

 

 

 

तेरे इश्क में की स्टार कास्ट 

  • कलाकार- धनुष , कृति सेनन, प्रकाश राज और
  • मोहम्मद जीशान
  • लेखक- हिमांशु शर्मा नीरज यादव
  • निर्माता -कलर येलो प्रोडक्शन
  • निर्देशक- आनंद एल राय
  • रिलीज -28 नवंबर 2025
  • रेटिंग-⭐⭐⭐⭐

 

 

फिल्म “तेरे इश्क में” की कहानी- कहानी की शुरुआत लेह की बर्फीली वादियों से होती है जहां एयरफोर्स का पायलट शंकर (धनुष) आदेश न मानने की वजह से ग्राउंडडेट हो जाता है उसे अब किसी भी मिशन में हिस्सा लेने विमान उड़ाने की अनुमति नहीं है शंकर जिद्दी है गुस्सैल है लेकिन उसके भीतर एक गहरी तड़प छिपी हैं । इसके बाद एंट्री होती है काउंसलर मुक्ति (कृति सेनन) की जो शंकर के सेशंस लेने आती है दोनों की पहली मुलाकात पुरानी यादों को ताजा कर देती है यानी जो व्यक्तिगत और मानसिक समस्याओं को सुलझाने आई है वह खुद शंकर की समस्या है ।

 

 

Janiye Dhanush aur Kriti sanon ki film Tere Ishq mein ka review kaisi Hai movie
Janiye Dhanush aur Kriti sanon ki film Tere Ishq mein ka review kaisi Hai movie

 

 

यहीं से दोनों का फ्लैशबैक शुरू हो जाता है शंकर जो अपने कॉलेज का छात्र नेता है वह गुस्सैल है जिद्दी है और बेहद खतरनाक भी है उसकी नाक पर गुस्सा रखा रहता है वही मुक्ति एक कॉलेज की स्टूडेंट है जो अपने शोध अध्ययन पर ध्यान देना चाहती है मुक्ति का मानना है गुस्सा इंसान का स्वभाव नहीं है एक परिस्थिति है जो बदल सकती है । अब मुक्ति शंकर को बदलकर उसका गुस्सा खत्म करना चाहती है वह शंकर का गुस्सा खत्म करके यह अपने शोध में यह साबित करेगी गुस्सा इंसान का स्वभाव नहीं परिस्थिति है धीरे-धीरे शंकर का गुस्सा कम होने लगता है बाय बदलने लगता है क्योंकि शंकर को मुक्ति से इश्क हो जाता है अब आगे क्या होने वाला है क्या मुक्ति शंकर से इश्क कर पाएगी क्या दोनों में इश्क हुआ था यह इश्क केवल एक तरफा था क्या कारण था कि 7 साल तक दोनों एक दूसरे से दूर रहे जानने के लिए आपको यह फिल्म अपने नजदीकी सिनेमाघर में देखनी होगी।

 

 

Janiye Dhanush aur Kriti sanon ki film Tere Ishq mein ka review kaisi Hai movie
Janiye Dhanush aur Kriti sanon ki film Tere Ishq mein ka review kaisi Hai movie

 

 

 

इस फिल्म की जान धनुष और कृति सेनन का मजबूत अभिनय है धनुष और कीर्ति ने बहुत ही प्रभावशाली ढंग से अपने अभिनय का प्रदर्शन बड़े पर्दे पर किया है तेरे इश्क में एक बवाल है डायलॉग डिलीवरी बहुत अच्छा है फिल्म का स्क्रीन प्ले उच्च कोटि का है फिल्म की एक मजबूत कहानी के साथ धनुष ने बड़े पर्दे पर वापसी की है वही ए आर रहमान का संगीत आपको बहुत सुकून देने वाला है फिल्म के एक एक सीन्स को इतनी बढ़िया तरीके से फिल्माया गया है कि मजा आ जाएगा बनारस के घाट सड़क शंकर और मुक्ति की रोमांटिक लव स्टोरी आपको रोमांचित करेगी फिल्म में जुनून दर्द प्यार सब कुछ एक साथ देखने को मिल जाता है मोहम्मद जीशान का किरदार एक सरप्राइज पैकेज है जैसे ही उनकी एंट्री होती है फिल्म की कहानी सरप्राइज से भर देती है निर्देशक आनंद एल राय ने बेहतरीन ढंग से फिल्म को फिल्माया है फिल्म का संगीत इमोशनल सीन्स को गहराई देता हुआ नजर आता है।

 

 

Janiye Dhanush aur Kriti sanon ki film Tere Ishq mein ka review kaisi Hai movie
Janiye Dhanush aur Kriti sanon ki film Tere Ishq mein ka review kaisi Hai movie

 

 

तरण आदर्श के तेरे इश्क में का रिव्यू किया है अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा फिल्म दो प्रमुख खूबियों पर टिकी है कई मनोरम क्षण और शानदार प्रदर्शन। निर्देशक आनंद एल राय, जो जटिल मानवीय रिश्तों की खोज के लिए जाने जाते हैं, अपने पसंदीदा क्षेत्र – प्रेम, लालसा और इससे उत्पन्न होने वाली अराजकता – पर लौटते हैं – लेकिन इस बार कहीं अधिक तीव्रता के साथ। जो बात सामने आती है वह है राय की सूक्ष्मता… वह अतिनाटकीय या ज़ोर-ज़ोर से बोलने से इनकार करते हैं, जो एक परिपक्व कहानीकार की निशानी है…यहां तक ​​कि तनावपूर्ण, संघर्ष-प्रेरित दृश्यों में भी, वह संयमित रहता है और कभी भी सीमा पार नहीं करता है। जैसा कि कहा गया है, एक सख्त कथा ने समग्र प्रभाव को बढ़ाया होगा… पटकथा – विशेष रूप से अंतिम भाग में – सरल और अधिक संक्षिप्त हो सकती थी, क्योंकि यह खिंची हुई लगती है अधिक प्रभावशाली परिणति समय की मांग थी।

 

 

 

नोट – आप धनुष और कृति सेनन की फिल्म तेरे इश्क में के लिए कितने एक्साइटेड है कमेंट करके जरूर बताएं यदि आपने फिल्म देख ली है तो हमें बताना ना भूले की आपको यह फिल्म कैसी लगी कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताएं यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो लाइक शेयर करना ना भूले बॉलीवुड से जुड़ी सभी अपडेट्स पाने के लिए बने रहिए आपके अपने न्यूज ब्लॉग बॉलीवुड यात्रा पर जहां आपको मिलती है बॉलीवुड से जुड़ी सभी अपडेट्स सबसे तेज। आप हमें किसी प्रकार का सुझाव देना चाहते हैं या फिर आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो आप हमें ईमेल Bollywoodyatraa@gmail.com पर भेज सकते हैं यदि आप हमसे सीधे तौर से जुड़ना चाहते हैं तो आप नीचे दिए आइकन पर क्लिक करके आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप से सीधे जोड़ सकते हैं।

 

 

Prabhat

प्रभात उमंग एक लेखक है उन्होंने सहायक लेखक के तौर पर दैनिक स्वदेश ,नव स्वदेश, और स्वदेश ज्योति न्यूज पेपर में अपनी सेवाएं 10 वर्षो तक दी है प्रभात इंडियन स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन मुंबई के सदस्य भी हैं

View all posts by Prabhat

Leave a comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now