कपिल शर्मा की फिल्म किस-किस को प्यार करूं 2 का ट्रेलर रिलीज हुआ शुरू हो गया चार शादियों का चक्कर

Rate this post

कपिल शर्मा की फिल्म किस-किस को प्यार करूं 2 का ट्रेलर रिलीज हुआ शुरू हो गया चार शादियों का चक्कर

 

 

Kapil Sharma ki film kis kisko pyaar Karoon 2 ka trailer release hua shuru ho gya char shadiyon Ka chakkar
Kapil Sharma ki film kis kisko pyaar Karoon 2 ka trailer release hua shuru ho gya char shadiyon Ka chakkar

 

 

अभिनेता और कॉमेडियन कपिल शर्मा की बहु प्रतीक्षित फिल्म किस-किस को प्यार करूं तू का ट्रेलर आज निर्माता ने रिलीज कर दिया है यह फिल्म लंबे समय से चर्चा में बनी हुई थी यह एक सीक्वल फिल्म है इसके पहले भाग को दर्शकों से खूब प्यार मिला और अब दूसरा भाग रिलीज के लिए तैयार है एक बार फिर कपिल शर्मा कर दुल्हनिया से शादी करने के लिए तैयार है यह फिल्म 12 दिसंबर 2025 को सिनेमाघर में रिलीज होने जा रही है।

 

कॉमेडियन किंग कपिल शर्मा एक बार फिर सबको हंसाने और गुदगुदाने बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं उनकी नई फिल्म किस-किस को प्यार करूं 2 का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है ट्रेलर में कपिल शर्मा असरानी से कहते हैं फादर में एक लड़की से प्यार करता हूं और उसके लिए मैं हिंदू से मुसलमान बना और मुसलमान से क्रिश्चियन बन लेकिन फिर भी वह मुझे नहीं मिली बल्कि तीनों धर्म से मुझे एक-एक बीवी मिल गई फादर। यानी कपिल शर्मा एक बार फिर से कर शादी करने के जंजाल में फंस चुके हैं जिससे शादी करने कपिल शर्मा निकले थे उससे तो नहीं हुई बल्कि तीन धर्मो की अलग-अलग लड़कियों से उनकी शादी हो गई । फिल्म का ट्रेलर बहुत ही गुदगुदाने वाला है।

 

कपिल शर्मा की फिल्म किस-किस को प्यार करूं 2 के ट्रेलर में दिखाया गया है कि उनकी तीनों पत्नियों एक ही बिल्डिंग में अलग-अलग फ्लोर में रहती हैं और कपिल चौथी शादी करने की योजना बना रहे हैं उनकी जिंदगी में पल-पल ढेर सारे ट्विस्ट है एक बार फिर फिल्म के अगले भाग में कपिल शर्मा तीन बीवियों की नजरों से बचकर अपनी जिंदगी सुकून से जीने की कोशिश कर रहे हैं और चौथी के साथ प्यार पाने के लिए बेकरार है ट्रेलर में दिख रही उनकी गुदगुदाने वाली कॉमेडी आपको लोटपोट कर देगी अनुकल्प के निर्देशन में बनी फिल्म किस-किस को प्यार करूं तू अगले माह यानी 12 दिसंबर 2025 को बड़े पर्दे पर तूफान मचाने आ रही है। जैसे ही सोशल मीडिया पर फिल्म का ट्रेलर निर्माता ने रिलीज किया वह तेजी से वायरल हो गया दर्शन सोशल मीडिया पर कपिल शर्मा की फिल्म का ट्रेलर को खूब पसंद कर रहे हैं।

 

 

किस किसको प्यार करूं 2 की स्टार कास्ट-अभिनेता कपिल शर्मा के दमदार अभिनय और गुदगुदाने वाली कॉमेडी से भरपूर फिल्म किस-किस को प्यार करूं 2 में कपिल शर्मा के साथ-साथ हीरा बर्निया ,चित्रा चौधरी, पारुल गुलाटी ,आयशा खान और मनजोत सिंह मुख्य भूमिका में नजर आने वाली है वही फिल्म को अब्बास मस्तान रतन जैन और गणेश जैन ने प्रोड्यूस किया है किस-किस को प्यार करूं 2 में दिवंगत अभिनेता असरानी भी नजर आए हैं बता दे की असरानी का बीते कुछ दिनों पहले अक्टूबर माह में निधन हो गया था यह उनकी आखिरी फिल्म होगी।

 

 

कपिल शर्मा ने धर्मेंद्र को दी श्रद्धांजलि-कपिल शर्मा ने फिल्म किस-किस को प्यार करूं 2 के ट्रेलर लॉन्च के कार्यक्रम के मौके पर धर्मेंद्र को याद किया उन्होंने कहा कि धर्मेंद्र उनके पिता के समान थे कपिल शर्मा धर्मेंद्र से पहली बार हवाई जहाज में मिले थे उसके बाद उन्होंने धर्मेंद्र के घर पर जाकर मुलाकात की कपिल ने अपने कॉमेडी शो में धर्मेंद्र को आमंत्रित भी किया था कपिल आगे बताते हैं कि धर्मेंद्र उसे समय शूटिंग में बहुत बिजी चल रहे थे लेकिन उन्होंने अपनी सेक्रेटरी से कहा कि यह मेरा बेटा आया है इस डेट निकल कर दो और धर्मेंद्र बिजी शेड्यूल होने के बाद भी कपिल शर्मा शो में आए । कपिल कहते हैं धर्मेंद्र को मैं अपने पिता के समान मानता था मैंने दूसरी बार अपना पिता खोया है।

 

 

नोट – आपको कपिल शर्मा की नई फिल्म किस-किस को प्यार करूं 2 के लिए कितने उत्साहितह कमेंट करके जरूर बतायें यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो लाइक शेयर करना ना भूले बॉलीवुड से जुड़ी सभी अपडेट्स पाने के लिए बने रहिए आपके अपने न्यूज ब्लॉग बॉलीवुड यात्रा पर जहां आपको मिलती है बॉलीवुड से जुड़ी सभी अपडेट्स सबसे तेज। यदि आप‌ हमें किसी प्रकार का सुझाव देना चाहते हैं या फिर आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो आप हमें ईमेल Bollywoodyatraa@gmail.com पर भेज सकते हैं।

Prabhat

प्रभात बर्मन एक लेखक है उन्होंने सहायक लेखक के तौर पर दैनिक स्वदेश ,नव स्वदेश, और स्वदेश ज्योति न्यूज पेपर में अपनी सेवाएं 10 वर्षो तक दी है प्रभात इंडियन स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन मुंबई के सदस्य भी हैं

View all posts by Prabhat

Leave a comment