फरहान अख्तर की मूवी 120 बहादुर का पढ़िए रिव्यू कैसी है फिल्म

Rate this post

फरहान अख्तर की मूवी 120 बहादुर का पढ़िए रिव्यू कैसी है फिल्म

 

 

Farhan akhtar ki movie 120 Bahadur ka review padhiye kaisi Hai film
Farhan akhtar ki movie 120 Bahadur ka review padhiye kaisi Hai film

 

 

 

फरहान अख्तर और राशि खन्ना की फिल्म 120 बहादुर सिनेमाघर में 21 नवंबर 2025 को शुक्रवार के दिन रिलीज हो चुकी है यह फिल्म लगातार सुर्खियों में बनी हुई है कैसी है फिल्म पढ़िए रिव्यू

 

 

निर्देशक रजनीश घोष की फिल्म 120 बहादुर सिनेमाघर में रिलीज हो गई है जिसमें फरहान अख्तर और राशि खन्ना मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं 120 बहादुर भारत चीन युद्ध की एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है जिसमें फरहान अख्तर मेजर शैतान सिंह की भूमिका में नजर आए हैं वही राशि खन्ना भी फिल्म में शैतान सिंह की पत्नी का किरदार निभाया है यह कहानी वीरता और शौर्य की है 120 जवानों की है जिसने साल 1962 में चीनी सेना से मुश्किल हालातो में युद्ध लड़ा था।

 

 

  • Movie Review
  • रेटिंग -⭐⭐⭐⭐
  • कलाकार -फरहान अख्तर ,राशि खन्ना,विवान भातेना,एजाज खान, अंकित सिवाच और स्पर्श वालिया।
  • निर्देशक – रजनीश रेजी घोष
  • निर्माता – एक्सेल एंटरटेनमेंट ट्रिगर हैप्पी स्टूडियो
  • लेखक -सुमित अरोरा और राजीव जी .मेनन
  • रिलीज -21 नवंबर 2025

 

 

120 बहादुर की कहानी- फरहान अख्तर बड़े पर्दे पर एक मजबूत कहानी के साथ चार साल बाद वापसी कर रहे हैं मेजर शैतान सिंह भाटी (फरहान अख्तर) जो 120 जवानों के साथ रेजांगला पोस्ट को संभालते हैं और भारत को अपने दोस्त बताने वाले चीन ने अचानक रेजांगला पोस्ट पर अपने 3000 सैनिकों के साथ हमला कर दिया और अपने कब्जे में लेने की कोशिश की थी लेकिन भारत के वीर जवानों ने काम साधनों कठिन मौसम और लगातार दबाव के बीच अपने शौर्य का प्रदर्शन करते हुए युद्ध लड़ते हैं मेजर शैतान सिंह के नेतृत्व में केवल 120 भारत के जवान चीनी सैनिकों पर टूट पड़ते हैं इसी बहादुर को इस फिल्म में दिखाया गया है फिल्म की कहानी मजबूत है लेकिन कहीं-कहीं पर फिल्म के कुछ सीन थोड़े कमजोर नजर आते हैं।

 

 

Farhan akhtar ki movie 120 Bahadur ka review padhiye kaisi Hai film
Farhan akhtar ki movie 120 Bahadur ka review padhiye kaisi Hai film

 

 

फिल्म की कहानी तो बहुत अच्छी है मजबूत है लेकिन कई कमियां है लेकिन इन कमियो के बावजूद भी आपको यह फिल्म देखनी चाहिए एक 120 भारतीय जवान जो रेजांगला पर तैनात थे और उन पर चीन के 3000 सैनिकों ने हमला कर दिया था भारत के 120 जवानों ने चीन को ऐसा सबक सिखाया था कि आज तक चीन ने कभी वापस मुड़कर नहीं देखा यह कहानी शायद ही आपने कहानी सुनी होगी यह इंटरनेट पर यह समाचार पत्रों में पढ़ी होगी । भारत के सेना कम जवान होने के साथ-साथ रेजांगला पोस्ट पर ठंड बहुत अधिक रहती है बर्फ गिरता है और पहाड़ों पर यह पोस्ट मौजूद है ऐसी स्थिति में हमारे भारतीय जवानों ने वीरता का परिचय देते इस फिल्म में दिखाई देंगे फर्स्ट हाफ में फिल्म थोड़ा कमजोर नजर आती है लेकिन सेकंड हाफ में फिल्म के वाॅर सीन बहुत मजबूत है फिल्म का स्क्रीन प्ले कमजोर है लेकिन सहायक कलाकारों ने अपनी दमदार परफॉर्मेंस इस फिल्म में दी है सहायक कलाकारों ने अपने अभिनय से फिल्म में जान फूंक दी है जिनमें अंकित सिवाच, स्पर्श वालिया ,देवेंद्र अहिरवार और दिग्विजय प्रताप के नाम शामिल है।

 

 

120 बहादुर का डायरेक्शन- 120 बहादुर का डायरेक्शन रजनीश घोष ने किया है उन्होंने फिल्म को भव्यता के साथ और भावनात्मक गहराइयों के साथ बड़े पर्दे पर प्रस्तुत किया है लेकिन कुछ साइंस में भावनाएं महसूस नहीं होती है ऐसा लगता है जैसे बॉर्डर की कॉपी करने की कोशिश की गई हो फिल्म में भले ही कुछ कमियां है लेकिन एक मजबूत कहानी है जिसे रजनीश ने बेहतर तरीके से प्रस्तुत किया है।

 

 

फिल्म तकनीकी रूप से बेहतरीन है- 120 बहादुर में शानदार सिनेमैटोग्राफी, और असरदार बैकग्राउंड म्यूजिक है फिल्म फिल्म के कुछ सीन बहुत ही शानदार जबरदस्त हैं यह फिल्म देशभक्ति की यात्रा का एक पूरा पैकेज है फिल्म लद्दाख में रियल लोकेशन पर शूट की गई है मौसमी समस्याओं को भी कलाकारों ने शूटिंग के दौरान झेला है फिल्म में रेजांगला के घटनाओं को बहुत अच्छी तरीके से दिखाया गया है।

 

 

वीरों के सम्मान में फिल्म देखना चाहिए- 120 बहादुर आपको देखना चाहिए भले ही फिल्म में कुछ जगहों पर कुछ कमियां हो लेकिन यह फिल्म भारतीय वीर जवानों के सम्मान में बनाई गई है इस फिल्म में रेजांगला में लड़ाई के दौरान कैसे चीनी सैनिकों को 120 भारतीय बहादुरों ने धूल चटाई यह घटना विस्तार से दिखाई गई है यह फिल्म हर एक भारतीय को देखनी चाहिए। क्योंकि यह फिल्म देश की गौरव गाथा है।

 

 

 

नोट -आपको हमारा यह लेख कैसा लगा कमेंट करके जरूर बतायें यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो लाइक शेयर करना ना भूले बॉलीवुड से जुड़ी सभी अपडेट्स पाने के लिए बने रहिए आपके अपने न्यूज ब्लॉग बॉलीवुड से जहां आपको मिलती है बालीवुड से जुड़ी सभी अपडेट्स सबसे तेज। यदि आप हमें किसी प्रकार का सुझाव देना चाहते हैं या फिर आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो आप हमें ईमेल Bollywoodyatraa@gmail.com पर भेज सकते हैं।

Prabhat

प्रभात बर्मन एक लेखक है उन्होंने सहायक लेखक के तौर पर दैनिक स्वदेश ,नव स्वदेश, और स्वदेश ज्योति न्यूज पेपर में अपनी सेवाएं 10 वर्षो तक दी है प्रभात इंडियन स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन मुंबई के सदस्य भी हैं

View all posts by Prabhat

Leave a comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now