पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा की फिल्म राहु केतु का टीजर आउट हुआ

Rate this post

पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा की फिल्म राहु केतु का टीजर आउट हुआ

 

 

 

Pulkit Samrat aur Varun Sharma ki film Rahu ketu ka teacher out ho gaya hai
Pulkit Samrat aur Varun Sharma ki film Rahu ketu ka teacher out ho gaya hai

 

 

 

अभिनेता पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा की फिल्म राहु केतु का टीचर आज आउट हो गया है निर्माता रैंबो डिसूजा ने मजेदार कॉमेडी वाला फिल्म का टीजर अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है जो दर्शकों को गुदगुदाने वाला है फुकरे की फ्रेंचाइजी के जरिए वरुण और पुलकित की जोड़ी ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया और अब एक बार फिर बड़े पर्दे पर गुदगुदाने की वापसी कर रहे हैं।

 

 

 

पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा को सुपरहिट जोड़ी एक बार फिर फिल्म राहु केतु जरिए बड़े पर्दे पर धमाल मचाने आ रही है गुरुवार को इस फिल्म का टीचर रिलीज कर दिया गया है राहु केतु का टीचर इतना मजेदार है जिसे देखकर दर्शक हंस-हंसकर लोटपोट हो रहे हैं टीजर में पुलकित और वरुण इतनी बड़ी पनौती है कि दोनों अभिनेता जहां-जहां कदम रखते हैं मुसीबतें उनके पीछे चली आती हैं ट्रेलर के शुरुआत में वरुण शर्मा कहते हैं हाय हाय शर्मा जी क्या जोरदार घर बनाया है तब शर्मा जी कहते हैं लड्डू तो तुम्हें भी लेने पड़ेंगे कि अचानक घर जमीन पर गिर कर बिखर जाता है और यही से शुरु होती है पेट पड़कर हंसने वाली कॉमेडी है । 1 मिनट 56 सेकंड के इस टीजर में पुलकित और वरुण खूब धमाल मचाते दिखाई दे रहे हैं राहु केतु में सस्पेंस भी है और ड्रामा भी है और कॉमेडी भी जबरदस्त देखने को मिलने वाली है ।

 

 

Pulkit Samrat aur Varun Sharma ki film Rahu ketu ka teacher out ho gaya hai
Pulkit Samrat aur Varun Sharma ki film Rahu ketu ka teacher out ho gaya hai

 

 

गुरुवार को जैसे ही फिल्म राहु केतु का टीजर रिलीज किया गया यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया रैंबो डिसूजा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस फिल्म के टीचर को शेयर करते हुए लिखा “नए साल में हो जाओ तैयार क्योंकि बदले की आपकी दशा और दिशा जब लाइफ में आएंगे राहु केतु” टीज़र आउट 16 जनवरी 2025 को फिल्म सिनेमाघर में रिलीज होगी।

 

 

Pulkit Samrat aur Varun Sharma ki film Rahu ketu ka teacher out ho gaya hai
Pulkit Samrat aur Varun Sharma ki film Rahu ketu ka teacher out ho gaya hai

 

 

राहु केतु की स्टारकास्ट- फिल्म राहु केतु में जहां वरुण और पुलकित सम्राट मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं वहीं फिल्म में उनके अलावा चंकी पांडे पीयूष मिश्रा शालिनी पांडे और अमित सियाल भी अहम किरदार निभाते नजर आने वाले हैं इस कॉमेडी फिल्म का निर्देशन विपुल विज किया है इससे पहले विपुल विज ने फिल्म फुकरे का निर्देशन किया था और अब राहु केतु के जरिए बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं।

 

 

FAQ.

1.वरुण शर्मा कौन हैं?

वरुण शर्मा एक फिल्म अभिनेता है और एक हास्य अभिनेता भी हैं उन्होंने फिल्म फुकरे में”चूचा “का किरदार निभाया था जो बेहद लोकप्रिय हुआ था वरुण शर्मा कई हिंदी और पंजाबी फिल्मों में हास्य और सहायक भूमिकाओं में काम कर चुके हैं वरुण शर्मा का जन्म 4 फरवरी 1990 को हुआ था।

 

 

 

2.फुकरे हिट फिल्म थी?

हां फुकरे एक हिट फिल्म थी यह फिल्म 14 जून 2013 को रिलीज हुई थी जिसमें वरुण शर्मा और पुलकित सम्राट ने मुख्य भूमिका निभाई थी यह एक लोकप्रिय प्रसिद्ध फिल्म है।

 

 

 

3.सलमान खान का पुलकित सम्राट से क्या संबंध है?

पुलकित सम्राट ने श्वेता रोहिरा से शादी की थी श्वेता रोहिरा सलमान खान की राखी बहन है इस हिसाब से पुलकित सम्राट और सलमान खान का संबंध साले जीजा का है सलमान खान पुलकित सम्राट के साले हैं हालांकि बाद में दोनों का तलाक हो गया। पुलकित सम्राट ने अभिनेत्री कृति खरबंदा से दूसरा विवाह कर लिया।

 

 

 

 

4.पुलकित सम्राट कौन थे?

पुलकित सम्राट एक जाने माने फिल्म अभिनेता है उन्होंने फिल्म बिट्टू बॉस से अपने करियर की शुरुआत की थी और साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म फुकरे लोकप्रियता हासिल की साल 2006 में क्योंकि सास भी कभी बहू थी टीवी सीरियल में पुलकित सम्राट ने लक्ष्य विरानी का दमदार किरदार निभाया था पुलकित सम्राट का जन्म 29 दिसंबर 1983 को हुआ था।

 

 

 

 

 

नोट – पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा की फिल्म राहु केतु का टीजर कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं आपको हमारा यह लिख कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो लाइक शेयर करना ना भूले बॉलीवुड से जुड़ी सभी अपडेट पाने के लिए बने रहिए आपके अपने न्यूज़ ब्लॉक बॉलीवुड यात्रा पर जहां आपको मिलती है बॉलीवुड से जुड़ी सभी अपडेट सबसे तेज। यदि आप हमें किसी प्रकार का सुझाव देना चाहते हैं या फिर आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो आप हमें ईमेल Bollywoodyatraa@gmail.com पर भेज सकते हैं।

 

 

Prabhat

प्रभात बर्मन एक लेखक है उन्होंने सहायक लेखक के तौर पर दैनिक स्वदेश ,नव स्वदेश, और स्वदेश ज्योति न्यूज पेपर में अपनी सेवाएं 10 वर्षो तक दी है प्रभात इंडियन स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन मुंबई के सदस्य भी हैं

View all posts by Prabhat

Leave a comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now