रणवीर सिंह संजय दत्त आर माधवन की फिल्म धुरंधर का ट्रेलर रिलीज हुआ

Rate this post

रणवीर सिंह संजय दत्त आर माधवन की फिल्म धुरंधर का ट्रेलर रिलीज हुआ

 

 

Ranveer Singh Sanjay Dutt aur Madhavan ki film dhurandhar ka trailer release hua
Ranveer Singh Sanjay Dutt aur Madhavan ki film dhurandhar ka trailer release hua

 

 

रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है यह एक मल्टी स्टार और फिल्में ट्रेलर में रणवीर सिंह पाकिस्तान के खिलाफ लड़ाई लड़ते दिखाई दे रहे हैं इस फिल्म का हर एक सीन उम्दा किस्म का है एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर बड़ा तूफान आने वाला है। रणवीर सिंह, संजय दत्त और माधवन और अर्जुन रामपाल के खतरनाक दमदार सीन वाला फिल्म धुरंधर का ट्रेलर रिलीज कर दिया है ट्रेलर में फिल्म की कहानी पाकिस्तान पर आधारित है।

 

 

धुरंधर के ट्रेलर की शुरुआत- धुरंधर के ट्रेलर की शुरुआत अर्जुन रामपाल से होती है जो इसी के मेजर इकबाल का रोल इस फिल्म में निभा रहे हैं इकबाल बेहद निर्दय है वह कहते हैं 1971 की जंग के बाद पाकिस्तान में बड़ा उदास सा माहौल था वह 6 साल के थे और रेडियो सुन रहे थे तभी उनके दिमाग में भारत को हजार घाव देने वाली सोच बैठ गई मेजर इकबाल की मर्जी के बिना पाकिस्तान में एक पत्ता भी नहीं हिल सकता इसके बाद रणवीर सिंह की झलकियां दिखाई देती हैं और आर माधवन की जबरदस्त डायलॉग डिलीवरी “मुंह तोड़ने के लिए मुट्ठी बंद रखना जरूरी है” आर माधवन पाकिस्तान की साजिशों को नाकाम करने की योजना बनते दिखाई देते हैं जिससे यह साफ हो जाता है कि भारत के राष्ट्रीय सलाहकार अजीत डोभाल से उनका किरदार प्रेरित हैं आर माधवन कहते हैं दुश्मन सोते हुए भी भारत का खौफ महसूस करें। । ट्रेलर में अक्षय खन्ना संजय दत्त का भी खूंखार किरदार है अक्षय खन्ना रहमान डकैत की भूमिका में दिख रहे हैं उनका डायलॉग “रहमान डकैत की दी हुई मौत बड़ी कसाई नुमा होती है” । धुरंधर का ट्रेलर धमाकेदार एक्शन जबरदस्त डायलॉग डिलीवरी के साथ रोमांस का भरपूर पैकेज है।

 

 

अक्षय खन्ना और आर माधवन का चौंकाने वाला किरदार- धुरंधर के ट्रेलर में अक्षय खन्ना का खतरनाक किरदार में हैं जो चौंकाने वाला है व्हाई इस ट्रेलर में इतने बड़े डंडे दिख रहे हैं कि पहले कभी उन्हें ऐसा देखा नहीं गया है आर माधवन भी एक सीरियस किरदार में है जो भारतीय ऑफिसर के रोल निभा रहे हैं आर माधवन अभी भी बड़े पर्दे पर रोमांटिक कॉमेडी फिल्म दे दे प्यार दे 2 के जरिए मौजूद हैं और अब उनकी एक और फिल्म में नया अवतार देखने को मिला है वहीं अक्षय खन्ना ने धुरंधर में रहमान डकैत का रोल निभाया है।

 

 

निर्देशक आदित्य धर अपनी एक और ब्लॉकबस्टर फिल्म धुरंधर लेकर आ रहे हैं जिसमें मल्टी स्टार कास्ट है यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने वाली है फिल्म के ट्रेलर ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है बहुत खूंखार खतरनाक एक्शन इमोशन घटनाओं से भरपूर है एक एक सीन पर बहुत अच्छे से फिल्मांकन किया गया है यह ट्रेलर में सांप देखा जा सकता है इस फिल्म में उरी की घटनाओं को भी शामिल किया गया है यह फिल्म 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघर में रिलीज होने वाली है ट्रेलर मैं तो यह फिल्म एक हाई वोल्टेज एक्शन ड्रामा नजर आ रही है।

 

 

नोट -आपको आपको रणवीर सिंह,संजय दत्त ,आर माधवन और अर्जुन रामपाल की नई फिल्म धुरंधर का ट्रेलर कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं आपको हमारा यह लिख कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं यदि आपको हमारा यह एक अच्छा लगा हो तो लाइक शेयर करना ना भूले बॉलीवुड से जुड़ी सभी अपडेट्स पाने के लिए बने रहिए आपके अपनी न्यूज़ ब्लॉक बड़ी-बड़ी यात्रा पर जहां आपको मिलती है बॉलीवुड से जुड़ी सभी अपडेट सबसे तेज। यदि आप हमें किसी प्रकार का सुझाव देना चाहते हैं या फिर आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो आप हमें ईमेल Bollywoodyatraa@gmail.com पर भेज सकते हैं।

Prabhat

प्रभात बर्मन एक लेखक है उन्होंने सहायक लेखक के तौर पर दैनिक स्वदेश ,नव स्वदेश, और स्वदेश ज्योति न्यूज पेपर में अपनी सेवाएं 10 वर्षो तक दी है प्रभात इंडियन स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन मुंबई के सदस्य भी हैं

View all posts by Prabhat

Leave a comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now