खान परिवार ने सेलिब्रेट की मुखिया सलीम सलमा खान की 61वीं वेडिंग एनिवर्सरी सलमान खान भी पहुंचे

बॉलीवुड के खान परिवार के मुखिया और हिंदी सिनेमा जगत के स्टोरी राइटर सलीम खान ने 61 वी शादी की सालगिरह मनाई 18 नवंबर 1964 को सलीम खान ने सुशीला चरक से शादी की थी।
बॉलीवुड के दिग्गज लेखक और सलमान खान के पिता सलीम खान ने अपनी 61वीं वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट की बीती रात एक कार्यक्रम उनके सबसे छोटे बेटे सोहेल खान के घर पर आयोजित किया गया जिसमें पूरा खान परिवार पहुंच देर रात सलमान खान ने भी अपने माता-पिता की 61वीं सालगिरह मनाने पार्टी में शिरकत की। सलीम खान और सुशीला चरक की वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट करने के लिए सोहेल खान के घर पर एक पार्टी रखी गई जिसमें खान परिवार के साथ-साथ करीबी दोस्तों ने भी शिरकत की जश्न मनाने के लिए इशिता दत्ता अपने पति वत्सल सेठ के साथ पार्टी में पहुंची अभिनेता वरुण शर्मा भी पार्टी में शामिल हुए वही खान परिवार से सलीम खान साहब की दूसरी पत्नी हेलन खान पोती अलिजेह अग्निहोत्री, बेटी अलवीरा अतुल अग्निहोत्री,आयुष शर्मा सहित अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा सलमान की बॉडीगार्ड शेरा अपने बेटे अबीर सिंह के साथ पहुंचे।
साल 1958 में सलीम खान पहली बार मुंबई आए थे इसी साल पहली बार उनकी मुलाकात मुंबई में सुशीला चरक से हुई थी और धीरे-धीरे दोनों में गहरा प्रेम हो गया सुशीला चरक और सलीम खान दोनों अलग-अलग धर्म के हैं कहते हैं प्रेम जात धर्म देखकर नहीं किया जाता वह तो केवल दिल से होता है कुछ ऐसा ही सलीम सुशीला के जीवन में हुआ लेकिन धर्म दोनों को एक होने की अनुमति नहीं दे रहा था सुशीला के पिता सलीम खान से शादी करने की अनुमति नहीं दे रहे थे क्योंकि सलीम खान साहब मुस्लिम है और सुशील हिंदू धर्म से हैं लेकिन प्यार करने वालों के लिए कोई कहां रोक पाता है सलीम और सुशील ने लव मैरिज कर ली दोनों ने 18 नवंबर 1964 को विवाह कर लिया बाद में सुशीला ने अपना नाम सलमा रख लिया।
सलीम सुशीला की चार संताने हुई- सलीम सुशीला की चार संताने हुई जिसमें सबसे पहले और सबसे बड़े बेटे बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान है बेटी अलवीरा जो जानी-मानी फैशन डिजाइनर और फिल्म निर्माता भी हैं बेटा अरबाज खान जो फिल्म निर्माता और अभिनेता है सबसे छोटा बेटा सोहेल खान है सोहेल खान एक अभिनेता और फिल्म निर्माता है सलमान खान बॉलीवुड के सबसे बड़े अभिनेता है जिन्होंने 100 से भी अधिक फिल्मों में काम किया है सलमान खान की फ्लॉप फिल्में भी 100 200 करोड रुपए आराम से कमा लेती हैं यह उनके स्टारडम का पावर है। एक जमाने में जहां सलीम खान साहब अभिनेता बनने के लिए आए थे और असफल हो गए थे सलीम साहब के अभिनेता बनने का सपना उनके बेटे सलमान खान ने पूरा कर दिया आज सलमान खान बॉलीवुड के सबसे सफल और सबसे बड़े अभिनेता हैं।
सलीम खान भारतीय फ़िल्म उद्योग के सबसे प्रसिद्ध और प्रभावशाली पटकथा लेखन में से हैं सलीम खान भारतीय सिनेमा के इतिहास में एक ऐसा नाम है जिन्होंने बॉलीवुड को अपनी कलम से नई दिशा दी है 24 नवंबर 1935 को इंदौर में जन्मे सलीम खान ने सबसे पहले अभिनय कला के क्षेत्र में कदम रखा था उन्होंने 1960 के दशक में तीसरी मंजिल 1966 सरहदी लुटेरा, छैला बाबू सहित कई फिल्मों में शानदार अभिनय किया लेकिन अभिनय के क्षेत्र में बड़ी सफलता ना मिल पाने के कारण उन्होंने लेखन के क्षेत्र में कदम रखा और कई सुपरहिट फिल्में लिखकर सिनेमा इतिहास रचा सलीम साहब ने लेखकों को हीरो के समान स्टारडम दिलाया उन्होंने जंजीर 1973, शोले 1975 ,दीवार 1975, डाॅन 1978 जैसी कई फिल्में लिखीं।
नोट – यदि आप सलमान खान के सबसे बड़े फैन हैं तो कमेंट करना ना भूले आपको हमारा यह लेख कैसा लगा कमेंट करके जरूर बतायें यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो लाइक शेयर करना ना भूले सलमान खान से जुड़ी सभी अपडेट्स पाने के लिए बने रहिए आपके अपने न्यूज ब्लॉग बॉलीवुड यात्रा पर जहां आपको मिलती है सलमान खान से जुड़ी सभी अपडेट्स सबसे तेज। यदि आप हमें किसी प्रकार का सुझाव देना चाहते हैं या फिर आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो आप हमें ईमेल Bollywoodyatraa@gmail.com पर भेज सकते हैं आप हमारे नीचे दिए गए वाट्सएप टेलीग्राम आइकॉन पर क्लिक करके हमसे सीधे तौर से जुड़ सकते हैं।