वे फ़िल्में और टीवी शो जिनमें सलमान खान ने काम किया है

4.2/5 - (5 votes)

वे फ़िल्में और टीवी शो जिनमें सलमान खान ने काम किया है

 

 

Ve Filme aur TV show jinmen Salman Khan Ne kaam Kiya hai
Ve Filme aur TV show jinmen Salman Khan Ne kaam Kiya hai

 

 

सलमान खान इन दिनों बिग बॉस 19 की मेजबानी कर रहे हैं यह रियलिटी शो सलमान खान ने साल 2011 में बिग बॉस सीजन 4 से की थी सलमान खान के इस शो में आ जाने से इस शो की टी आर पी सबसे ज्यादा बढ़ गई है सलमान खान की वजह से बिग बॉस का हर सीजन लगातार सुर्ख़ियों में बना रहता है हालांकि सबसे पहले सलमान खान छोटे पर्दे पर साल 2007 में नजर आए थे इस वर्ष सलमान खान एक रियलिटी शो दस का दम लेकर आए थे जो टेलीविजन पर सुपरहिट साबित हुआ था इसके बाद दस का दम के दो अगले सीजन भी आएं थे वर्ष 2008 -2009 में सलमान खान ने दस का दम की मेजबानी की थी ।

 

सलमान खान का रियलिटी शो दस का दम बेहद पाॅपीलर हुआ था इस शो में बालीवुड के की सितारों ने शिरकत की थी खास बात यह है कि सबसे पहले सलमान खान की मां सलमा खान पहली बार सलमान खान के इस शो में नजर आए थी इसके बाद फरहा खान के एक रियलिटी शो में सलमा खान दिखाई दी थीं। सलमान खान के टीवी शो में पहली बार पूरा खान परिवार नजर आया था ।

 

 

Ve Filme aur TV show jinmen Salman Khan Ne kaam Kiya hai
Ve Filme aur TV show jinmen Salman Khan Ne kaam Kiya hai

 

 

सलमान खान के टीवी शो –
1.दस का दम सीजन एक – 2007
2. दस का दम सीजन दो -2008
3.दस का दम सीजन तीन -2009
4.बिग बॉस सीजन 4 -वर्ष 2010 -11 विनर श्वेता तिवारी
5.बिग बॉस सीजन 5 – वर्ष 2011-12 विनर जूही परमार
6.बिग बॉस सीजन 6 – वर्ष 2012-13 विनर उर्वशी ढोलकिया
7.बिग बॉस सीजन 7 – वर्ष 2013 -14 विनर गौहर खान
8.बिग बॉस सीजन 8 – वर्ष 2014-15 विनर गौतम गुलाटी
9.बिग बॉस सीजन 9 – वर्ष 2015-16 विनर प्रिंस नरुल
10.बिग बॉस सीजन 10 – वर्ष 2016-17 विनर मनवीर गुर्जर
11.बिग बॉस सीजन 11 – वर्ष 2017-18 विनर शिल्पा शिंदे
12.बिग बॉस सीजन 12 – वर्ष 2018-19 विनर दीपिका ककड़
13.बिग बॉस सीजन 13 – वर्ष 2019-20 विनर सिद्धार्थ शुक्ला
14.बिग बॉस सीजन 14 – वर्ष 2020-21 विनर रुबीना दिलैक
15.बिग बॉस सीजन 15 – वर्ष 2021-22 विनर तेजस्वी प्रकाश
16.बिग बॉस सीजन 16 – वर्ष 2022-23 विनर एमसी स्टेन
17.बिग बॉस सीजन 17 – वर्ष 2023-24 विनर मुनव्वर फारुकी
18.बिग बॉस सीजन 18 – वर्ष 2024-25 विनर करणवीर मेहरा
19.बिग बॉस सीजन 19 – वर्ष 2025-26 विनर ………..

 

सलमान खान एक बेहतरीन कलाकार हैं जिन्होंने अभिनय की दुनिया में एक से बढ़कर एक फिल्मों में दमदार अभिनय किया उनके अभिनय का हर कोई कायल है सलमान खान की अदाकारी इतनी उम्दा किस्म की है की हर कोई उनका दीवाना हो जाता है आज भी सलमान खान के लाखों करोड़ों चाहने वाले हैं सलमान खान की फिल्मों की एक लंबी लिस्ट है लेकिन आज हम कुछ ऐसी फिल्मों की बात करेंगे जिन फिल्मों के कारण सलमान का करियर आगे बढ़ा और बढ़ता ही गया सलमान खान ने साल 1988 में फिल्म बीवी हो तो ऐसी से अपना सिनेमाई करियर शुरू किया था इसके बाद वर्ष 1989 में रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म मैने प्यार किया इस फिल्म ने सलमान खान को रातों-रात सुपरस्टार बना दिया इसके बाद सलमान खान ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और सलमान खान ने एक से बढ़कर एक कामयाब फिल्में हिंदी सिनेमा जगत को दी है जिनमें , बागी सनम बेवफा पत्थर के फूल कुर्बान साजन हम आपके हैं कौन अंदाज अपना अपना करण अर्जुन जीत खामोशी प्यार किया तो डरना क्या हम दिल दे चुके सनम हम साथ साथ हैं तुमको ना भूल पाएंगे तेरे नाम मुझसे शादी करोगी आदि फिल्में शामिल हैं।

 

 

Ve Filme aur TV show jinmen Salman Khan Ne kaam Kiya hai
Ve Filme aur TV show jinmen Salman Khan Ne kaam Kiya hai

 

 

इसके अलावा सलमान खान ने साल 2009 में आई फिल्म वांटेड और साल 2010 में रिलीज हुई फिल्म दबंग से बड़ी सफलता हासिल की और लगातार बड़ी से बड़ी सुपरहिट फिल्में देते आ रहे हैं सलमान खान इस वर्ष 60 साल के होने जा रहे हैं और उनके करियर में कई उतार-चढ़ाव आने के बाद भी उन्होंने अपना काम करना बंद नहीं किया और लगातार मनोरंजन करते रहे हैं सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म बैटल ऑफ गलवान की शूटिंग में व्यस्त हैं इसके साथ ही सलमान खान बिग बॉस 19 की मेजबानी भी कर रहे हैं।

 

 

नोट – आपको हमारा यह लिख कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताइए यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो लाइक शेयर करना ना भूले सलमान खान से जुड़ी सभी खबरों के लिए बने रहिए आपके अपने न्यूज़ ब्लॉक बॉलीवुड यात्रा पर जहां आपको मिलती है सलमान खान से जुड़ी हर अपडेट्स सबसे तेज। यदि आप हमें किसी प्रकार का सुझाव देना चाहते हैं या फिर आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो आप हमें ईमेल Bollywoodyatraa@gmail.com पर भेज सकते हैं।

Prabhat

प्रभात बर्मन एक लेखक है उन्होंने सहायक लेखक के तौर पर दैनिक स्वदेश ,नव स्वदेश, और स्वदेश ज्योति न्यूज पेपर में अपनी सेवाएं 10 वर्षो तक दी है प्रभात इंडियन स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन मुंबई के सदस्य भी हैं

View all posts by Prabhat

Leave a comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now