पवन कल्याण और इमरान हाशमी की फिल्म OG बॉक्स ऑफिस पर आंधी बनी 5 दिन कमाए इतने करोड़

साउथ के दिग्गज कलाकार पवन कल्याण और इमरान हाशमी की फिल्म दे कॉल हिम ओ जी 25 सितंबर 2025 को सिनेमाघर में रिलीज हुई थी पहले दिन ही इस फिल्म ने 100 करोड रुपए की धमाकेदार ओपनिंग बॉक्स ऑफिस पर ली थी अब भी इस फिल्म की धुआंधार कमाई जारी है तेलुगू एक्शन थ्रिलर फिल्म दे कॉल हिम ओ जी एक गैंगस्टर ड्रामा फिल्म है जिसमें पवन कल्याण ने ओजस गंभीरा का किरदार निभाया है ।
यह कहानी ओजस गंभीरा की है जो 1940 के दशक में जापान से एक खूनी संघर्ष गंगवार से बचकर मुंबई आ जाता है और एक ताकतवर गैंगस्टर बन जाता है पवन कल्याण के जबरदस्त एक्शन ने फैंस को दीवाना बना दिया है यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार तबाही मचा रही है फिल्म के प्रति लोगों में जबरदस्त दीवानगी देखने को मिल रही है।

साउथ के सुपरस्टार पवन कल्याण की फिल्म दे कॉल हिम ओजी बॉक्स ऑफिस पर खूब धूम मचा रही है फिल्म की एक मजबूत कहानी और पवन कल्याण इमरान हाशमी के दमदार अभिनव बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है 1940 में जापान की एक भयानक गैंग वॉर से बचकर एक बच्चा ओजस गंभीर शिप में छुपकर मुंबई आ जाता है यहां उसकी मुलाकात एक व्यापारी सत्य दादा से होती है सत्य दादा का किरदार अभिनेता प्रकाश राज ने निभाया है सत्य उत्तर मुंबई में एक बंदरगाह बनाना चाहते हैं। ओजी की मार्शल आर्ट और तलवारबाजी का हुनर सत्यदाता की रक्षा करता है ओ जी सकते दादा की ढाल है सत्य दादा से मिलकर ओ जी अपराध की दुनिया की ताकतवर हस्ती बन जाता है मुंबई के अंडरवर्ल्ड में ओजी का प्रभाव बढ़ता है इस फिल्म में इमरान हाशमी ने ओम भाऊ नाम के मुख्य विलेन की भूमिका निभाई है आगे की कहानी जानने के लिए आपको अपने नजदीकी सिनेमा घर जाकर फिल्म देखनी होगी।

ओजी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पवन कल्याण और इमरान हाशमी की फिल्म ओ जी बॉक्स ऑफिस ताबड़तोड़ कमाई कर रही है पहले दिन जहां इस फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 100 करोड रुपए की ओपनिंग ली और अब इस फिल्म को रिलीज हुए 5 दिन बीत गए हैं फिल्म ने बॉक्स ऑफिस को हिला कर रख दिया है अब तक यह फिल्म वर्ल्ड वाइड 227 करोड रुपए से भी अधिक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर चुकी है वहीं भारत में अब तक 150 करोड रुपए का बिजनेस कर लिया है वहीं भारत में फिल्म ने 63.75 करोड रुपए की शानदार ओपनिंग ली थी।
दे काल हिम ओ जी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सैकनिल्क के अनुसार – सोमवार को इस फिल्म ने 7.45 करोड रुपए का बेहतरीन कलेक्शन किया है ।
रिलीज से पहले की कमाई -21 करोड़ रुपए।
1.पहले दिन 63.5 करोड़ रुपए
2. दूसरे दिन 18.45 करोड़ रुपए
3.तीसरे दिन 18.5 करोड रुपए
4.चौथे दिन 18.5 करोड रुपए
5.पांचवें दिन 8.55 करोड रुपए
6.छठवें दिन 2.2 करोड रुपए
टोटल कलेक्शन 150 करोड़ रूपए ।
सुजीत के निर्देशन में बनी इस फिल्म में पवन कल्याण इमरान हाशमी ,प्रकाश राज, प्रियंका मोहन, श्रिया रेड्डी और अर्जुन दास मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म 25 सितंबर 2025 को सिनेमाघर में रिलीज हुई।
नोट – आपको पवन कल्याण और इमरान हाशमी की फिल्म दे कॉल हिम ओ जी कैसी लगी आपको हमारा यह लिख कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो लाइक शेयर करना ना भूले बॉलीवुड से जुड़ी सभी दिलचस्प अपडेट पाने के लिए बने रहिए आपके अपने न्यूज़ ब्लॉक बॉलीवुड यात्रा पर जहां आपको मिलती हैं बॉलीवुड से जुड़ी सभी दिलचस्प खबरें सबसे तेज। यदि आप हमें किसी प्रकार का सुझाव देना चाहते हैं या फिर आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो आप हमें ईमेल Bollywoodyatraa@gmail.com पर भेज सकते हैं।