बिग बॉस 19 के घर में खाने को लेकर मचा हंगामा दूसरे दिन ही शुरू हो गया नॉमिनेशन

सलमान खान का सबसे फेमस रियलिटी शो बिग बॉस 19 अभी-अभी शुरू हुआ है लेकिन शो के शुरू होते ही घर के अंदर हंगामा मचाना शुरू हो गया है 24 घंटे में ही प्रतिभागी ने अपना असली रंग दिखाना शुरू कर दिया है जीशान फरहाना का मजाक उड़ाते दिखाई दे रहे हैं जीशान ने फरहाना को घमंडी लड़की कहां है मजे की बात यह है कि फरहाना सीक्रेट रूम में बैठकर यह सब सुन रही हैं और उन्होंने पीठ पीछे हो रही अपनी बुराई सुन ली है वही कुनिका का कहना है कि घर के सभी प्रतिभागी दिनभर सजाने संवारने में ही लगी रहती हैं और कोई काम नहीं करते हैं शो में ट्विस्ट शुरू हो गए हैं यह सब घटनाओं का सिलसिला चल ही रहा था कि एक और बड़ा बवाल सामने आ गया है।
बिग बॉस के घर में खाने के लिए मचा बवाल- बिग बॉस के घर में खाने को लेकर बड़ा बवाल मचा हुआ है अभी शो शुरू ही हुआ है और अभी से खाने को लेकर बवाल मच रहा है आगे क्या होगा पता नहीं दरअसल नेहाल खाने को लेकर अभिषेक से बढ़ गए हैं और जमकर बवाल मचाया क्योंकि नेहाल को खाने में चिकन नहीं मिला है इसलिए उनका अभिषेक से झगड़ा हो गया है वही जीशान ने कहा वह अकेले बर्तन नहीं धोएगा अभिषेक भी साथ में काम करें और बर्तन धोए नतालिया ने भी नेहल के चटकारे लिए और मजाक उड़ाया नेहाल फूट फूट कर रोती हुई नजर आई।
पहले दिन से घर में हंसी नोकझोंक और रोमांच देखने को मिला है बिग बॉस के घर के अंदर नये नये ड्रामा देखने को मिल रहे हैं इन ड्रामो ने दर्शकों को रोमांचित किया है बिग बॉस में घर वालों को एक अनोखा टास्क भी दिया है जिसका नाम है कैप्टन टास्क। कैप्टन टास्क में गाना बजता है और सभी प्रतिभागियों को गाना बंद होने तक नाचना पड़ता है फिर दौड़ भी लगानी होती है और एक सीक्रेट रूम तक पहुंचना होता है सेक्रेट रूम में फरहाना को बिग बॉस ने किसी एक प्रतिभागी को नॉमिनेट करने का पावर दिया है और फरहाना ने अपने नॉमिनेशन पावर का प्रयोग कर बशीर को नॉमिनेट भी कर दिया है।
बिग बॉस19 के घर में नॉमिनेशन– रविवार को शुरू हुई सलमान खान के मशहूर टीवी शो बिग बॉस 19 में दूसरे दिन से ही नॉमिनेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है नॉमिनेशन की प्रक्रिया ने सभी को चौंका दिया है हर कोई यह जानने को उत्सुक है कि आखिर कौन घर से बेघर होने वाला है बिग बॉस के घर में 7 प्रतिभागियों को नॉमिनेट किया गया है इन सात सदस्यों में से ही सदस्य घर के बाहर होंगे जिम प्रणीत मोरे, गौरव खन्ना ,जीशान कादरी, नेहा गिरी, अभिषेक बजाज, तानिया मित्तल और नतालिया जानोसजेक का नाम शामिल है इन सात प्रतिभागियों में से दो प्रतिभागियों को बिग बॉस के घर से बाहर जाना होगा यह तय है। बिग बॉस का घर दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करता जा रहा है अब देखना यह है कि कौन सा सदस्य बिग बॉस के घर से पहले वीकेंड में बाहर होने वाला है जानने के लिए वीकेंड के वार का इंतजार करना पड़ेगा जब सलमान खान की एंट्री होगी और बिग बॉस के घर से कोई दो प्रतिभागी बेघर हो जाएंगे।
नोट – आपको हमारा यह लेख कैसा लगा कमेंट करके जरूर बतायें यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो लाइक शेयर करना ना भूले बिग बॉस 19 से जुड़ी लाइव अपडेट्स पाने के लिए बने रहिए आपके अपने न्यूज ब्लॉग बॉलीवुड यात्रा पर जहां आपको मिलती है बिग बॉस 19 से जुड़ी सभी अपडेट्स सबसे तेज। यदि आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं या फिर आप हमें किसी प्रकार का सुझाव देना चाहते हैं तो आप हमें ईमेल Bollywoodyatraa@gmail.com पर भेज सकते हैं।