सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 19 का ग्रैंड प्रीमियर आज फैंस का एक्साइटमेंट बढ़ा

Rate this post

सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 19 का ग्रैंड प्रीमियर आज फैंस का एक्साइटमेंट बढ़ा

 

 

 

Salman Khan ke reality show bigg Boss 19 ka grand premier Aaj fans ka excitement badha
Salman Khan ke reality show bigg Boss 19 ka grand premier Aaj fans ka excitement badha

 

 

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 19 आज से शुरू हो रहा है फैंस और छोटी पर्दे की दर्शक इस रियलिटी शो का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं आज उनका इंतजार खत्म हो गया है तो लिए विस्तार से जानते हैं कि सलमान खान की दिल लूटने वाली परफॉर्मेंस कब और कहां देखने को मिलने वाली है तो इस शो से जुड़ी ताजा अपडेट्स के लिए अंत तक बने रहिए

 

 

Salman Khan ke reality show bigg Boss 19 ka grand premier Aaj fans ka excitement badha
Salman Khan ke reality show bigg Boss 19 ka grand premier Aaj fans ka excitement badha

Photo credit Jio hotstar

 

 

छोटे पर्दे पर एक बार फिर रियलिटी शो बिग बॉस अपना अगला सीजन 19 लेकर वापसी कर रहा है इस शो की मेजबानी मेगा स्टार सलमान खान कर रहे हैं सलमान खान के फैंस सलमान की एक झलक पाने के लिए बेकरार रहते हैं फिर तो यह एक पूरा का पूरा शो है जिसमें सलमान खान फुल मनोरंजन के साथ आने वाले हैं सलमान खान के फैंस का एक्साइटमेंट इस शो को लेकर हाई लेवल पर है सलमान खान का बिग बॉस 19 का ग्रैंड प्रीमियर 24 अगस्त से जिओ हॉटस्टार पर रात 9:00 बजे और कलर्स टीवी पर रात 10:30 बजे प्रसारित होगा जिओ हॉटस्टार ने सलमान खान के दमदार परफॉर्मेंस की कुछ झलकियां वाली एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की है जिसमें सलमान खान अपने फेमस गाने “ऐसा पहली बार हुआ है 17 18 सालों में” पर जबरदस्त परफॉर्मेंस देते दिखाई दिए हैं सलमान खान की एंट्री हमेशा से ही हर किसी को सीटी मारने और चिल्लाने के लिए मजबूर कर देती है बिग बॉस के ग्रैंड प्रीमियर में भी कुछ ऐसा ही होने वाला है जैसे ही सलमान खान को छोटे पर्दे पर देखेंगे खुद को सीट करने से रोक नहीं पाएंगे।

 

 

Salman Khan ke reality show bigg Boss 19 ka grand premier Aaj fans ka excitement badha
Salman Khan ke reality show bigg Boss 19 ka grand premier Aaj fans ka excitement badha

Photo credit jio hotstar

 

 

बिग बॉस सीजन 19 में देसी छोरी और विदेशी गोरी- निर्माताओं ने बिग बॉस 19 का नया प्रोमो वीडियो जारी किया है जिसमें एक विदेशी छोरी और एक देसी गोरी डांस करती नजर आ रही है हालांकि इन दोनों कोरिया के चेहरे अभी तक नहीं दिखाए गए हैं कलर्स टीवी ने सोशल मीडिया पर देसी छोरी और विदेशी गोरी का वीडियो जैसे ही शेयर किया यह तेजी से वायरल होता दिख रहा है कैप्शन में लिखा गया है कि “देसी छोरी और विदेशी गोरी आ रहे हैं करने आपका दिल चोरी”। इससे पहले मेकर्स ने सलमान खान की जोरदार डांस परफॉर्मेंस वाली वीडियो जारी की थी।

 

 

Salman Khan ke reality show bigg Boss 19 ka grand premier Aaj fans ka excitement badha
Salman Khan ke reality show bigg Boss 19 ka grand premier Aaj fans ka excitement badha

 

 

बिग बॉस 19 के घर की तस्वीर और वीडियो पहले ही निर्माताओं की ओर से जारी कर दी गई हैं ग्रैंड प्रीमियम की सारी तैयारियां भी हो चुकी हैं इस बार बिग बॉस 19 के घर में 15 प्रतिभागियों के साथ नए-नए कारनामे देखने को मिलने वाले हैं क्योंकि इस बार पूरा सीजन राजनीति थीम पर आधारित है वहीं इस बार शो में फेमस कलाकार और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर नजर आने वाले हैं बिग बॉस के घर का डिजाइन भी चेंज किया गया है शो की थीम घर वालों की सरकार है तो घर को भी डेमोक्रेसी की तरह डिजाइन किया गया है एक बड़ा गार्डन लिविंग रूम बेडरूम और किचन सब कुछ नए तरीके से डिजाइन किया गया है इस बार के बिग बॉस घर में आपको कलरफुल खूबसूरत दुनिया देखने को मिलने वाली है।

 

 

नोट – आप बिग बॉस सीजन 19 के लिए कितने उत्साहित हैं आप सलमान खान का परफॉर्मेंस देखने के लिए कितने एक्साइटेड हैं कमेंट करके जरूर बताएं बिग बॉस से जुड़ी सभी अपडेट पाने के लिए बने रहिए हमारे साथ आपके अपने बॉलीवुड यात्रा पर जहां आपको मिलती हैं सलमान खान से जुड़ी हर अपडेट सबसे तेज। यदि आप हमें किसी प्रकार का सुझाव देना चाहते हैं या फिर आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो आप हमें ईमेल Bollywoodyatraa@gmail.com पर भेज सकते हैं।

Prabhat

प्रभात बर्मन एक लेखक है उन्होंने सहायक लेखक के तौर पर दैनिक स्वदेश ,नव स्वदेश, और स्वदेश ज्योति न्यूज पेपर में अपनी सेवाएं 10 वर्षो तक दी है प्रभात इंडियन स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन मुंबई के सदस्य भी हैं

View all posts by Prabhat

Leave a comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now