शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की फिल्म द बैंड्स ऑफ बॉलीवुड का बदली सी हवा सांग रिलीज हुआ

Rate this post

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की फिल्म द बैंड्स ऑफ बॉलीवुड का बदली सी हवा सांग रिलीज हुआ

 

Shahrukh Khan ke bete Aaryan Khan ki Film the bads of Bollywood ka Badli si hawa hai song release hua
Shahrukh Khan ke bete Aaryan Khan ki Film the bads of Bollywood ka Badli si hawa hai song release hua

 

 

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान पहली बार निर्देशन की दुनिया में कदम रख रहे हैं आर्यन खान की पहली वेब सीरीज फिल्म द बैड्स ऑफ बॉलीवुड जल्दी नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है इस फिल्म का पहला गाना बदली सी हवा रिलीज कर दिया गया है जिसे यंग जनरेशन बहुत पसंद कर रही है इस गाने को टी-सीरीज ने अपने यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया पर शेयर किया है जैसे ही यह गाना रिलीज किया गया सोशल मीडिया पर वायरल हो गया यह एक मजेदार एनर्जेटिक पार्टी सॉन्ग है जिसे हर कोई सुनना चाहेगा और सबको ठिकाने पर मजबूर करेगा।

 

 

आर्यन खान की फिल्म द बैड्स ऑफ बॉलीवुड का नया गाना सामने आ चुका है जो एक मनोरंजक पार्टी सॉन्ग है इस गाने में राघव जुयाल ,लक्ष्य लालवानी और सहर बम्बा नजर आ रहे हैं तीनों कलाकार मस्ती करते हुए डांस स्टेप करते दिखाई दे रहे हैं जो दर्शकों को बहुत पसंद आ रहा है इस गाने को अरिजीत सिंह और अमीर गिल ने गाया है दोनों की लाजवाब आवाज ने दर्शकों और श्रोताओं को मंत्र मुक्त कर दिया है बदली सी हवा गाने में मशहूर संगीतकार अनिरुद्ध रविचंद्र ने अपने संगीत से सजाया है इस गाने को दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है।

 

 

Shahrukh Khan ke bete Aaryan Khan ki Film the bads of Bollywood ka Badli si hawa hai song release hua
Shahrukh Khan ke bete Aaryan Khan ki Film the bads of Bollywood ka Badli si hawa hai song release hua

 

 

अभी कुछ दिनों पहले ही आर्यन खान की आने वाली इस नई फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया था जिसमें बॉलीवुड सितारों का तांता लग गया था इसके साथ ही आर्यन खान के पापा शाहरुख खान मां गौरी खान भी मौजूद थे और किंग खान ने आर्य के साथ अपना फेमस रोमांटिक डांस स्टेप भी करते दिखाई दिए थे फिल्म के इस ट्रेलर में बॉलीवुड को दिखाया गया है फिल्म में लक्ष्य लालवानी मुख्य भूमिका में है जो आसमान सिंह का किरदार निभा रहे हैं आसमान सिंह एक यंग एक्शन स्टार है जो बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाने आया है उसका मानना है कि दुनिया में उसके जैसा और कोई नहीं है इस वेब सीरीज ड्रामा में मारधाड़ गाली गलौज खून खराबा और जबरदस्त एक्शन भी देखने को मिलने वाला है यह एक रोमांटिक रोमांचक फिल्म भी है जिसे देखने पर दर्शकों को खूब मजा आएगा।

 

 

Shahrukh Khan ke bete Aaryan Khan ki Film the bads of Bollywood ka Badli si hawa hai song release hua
Shahrukh Khan ke bete Aaryan Khan ki Film the bads of Bollywood ka Badli si hawa hai song release hua

 

 

बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने इस फिल्म का निर्देशन किया है आर्यन खान पहली बार बॉलीवुड में निर्देशन की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं खास बात यह है कि आर्यन खान ने इस फिल्म को लिखा भी है यह फिल्म एक मल्टी स्टार फिल्म है जिसमें सितारों का जमावड़ा भी देखने को मिलने वाला है वही आर्यन खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म में लक्ष्य लालवानी, सहर बम्बा, मोना सिंह ,राघव जुयाल,आन्या सिंह, गौतमी कपूर ,विजयंत कोहली और मनोज चौधरी अभिनय करते नजर आने वाले हैं इसके अलावा सलमान खान बॉबी देओल रैपर बादशाह करण जौहर और रणवीर सिंह भी कैमियो करते नजर आएंगे यह वेब सीरीज फिल्म 18 सितंबर 2025 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।

 

 

नोट – आपको बदली सी हवा सॉन्ग कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं यदि आप शाहरुख खान के प्रशंसक हैं या फिर आप आर्यन खान के फैन हैं तो कमेंट करके जरूर बताएं यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो लाइक शेयर करना ना भूले बॉलीवुड से जुड़ी दिलचस्प सभी अपडेट पाने के लिए बने रहिए आपके अपने न्यूज़ ब्लॉक बॉलीवुड यात्रा पर जहां आपको मिलती है बॉलीवुड से जुड़ी सभी खबरें सबसे तेज। यदि आप हमें किसी प्रकार का सुझाव देना चाहते हैं या फिर आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो आप हमें ईमेल Bollywoodyatraa@gmail.com पर भेज सकते हैं।

Prabhat

प्रभात बर्मन एक लेखक है उन्होंने सहायक लेखक के तौर पर दैनिक स्वदेश ,नव स्वदेश, और स्वदेश ज्योति न्यूज पेपर में अपनी सेवाएं 10 वर्षो तक दी है प्रभात इंडियन स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन मुंबई के सदस्य भी हैं

View all posts by Prabhat

Leave a comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now