रितिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म वार 2 ने चार दिनों से बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रखी है
अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी फिल्म वार 2 बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही हैं यह फिल्म सिनेमाघरों में 14 अगस्त को रिलीज हुई थी वार 2 के जरिए साउथ अभिनेता जूनियर एनटीआर ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त तबाही मचा रखी है दोनों सुपरस्टार्स को रजनीकांत की फिल्म कुली से कड़ी टक्कर मिली थी इसके बावजूद वार 2 बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही है।
लंबे समय से इस फिल्म का इंतजार से सिनेमा प्रेमी कर रहे थे रितिक रोशन और जूनियर एनटीआर को बड़े पर्दे पर एक साथ देखने के लिए दर्शक वर्ग उत्साहित था अब यह फिल्म सिनेमाघर में उपलब्ध है दोनों सुपरस्टार का धमाकेदार एक्शन सीक्वेंस बहुत ही शानदार है एक्शन ,सस्पेंस ,भव्य सेट और इमोशन से भरपूर इस फिल्म में रितिक और जूनियर एनटीआर की बेहतरीन केमिस्ट्री की हर कोई तारीफ कर रहा है दोनों की केमिस्ट्री बड़े पर्दे पर रोमांचित करती है दर्शकों की भीड़ सिनेमाघरों में लगातार उमड़ रही है फिल्म के क्रेज का अंदाज़ फिल्म के कलेक्शन से भी लगाया जा सकता है फिल्म में कियारा आडवाणी की भूमिका बहुत ही दमदार है जिसे तारीफ मिली है।
वार 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन- रितिक रोशन और जूनियर एनटीआर अभिनीत फिल्म वार 2 ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर बवाल मचा रखा है कियारा आडवाणी के मुख्य अभिनय से भरपूर फिल्म वार 2 बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है स्पाई यूनिवर्स की फिल्म वार 2 ने अब लगभग तक 180 करोड रुपए की कमाई कर ली है सैकनिल्क ने वार 2 के आंकड़े जारी किए हैं सैकनिल्क के अनुसार पहले दिन 52 करोड रुपए की जबरदस्त ओपनिंग ली थी वहीं दूसरे दिन 57.35 करोड रुपए की बंपर कमाई की है तीसरे दिन फिल्म ने 32. 25 करोड रुपए का बिजनेस किया चौथे दिन 32.35 करोड रुपए का कारोबार कर लिया है पांचवें दिन भी फिल्म तूफान की रफ्तार से कमाई कर रही है। मीडिया में आई खबरों के अनुसार इस फिल्म का बजट लगभग 400 करोड़ रुपए है।
हालांकि रजनीकांत की फिल्म कुली वार 2 को जबरदस्त टक्कर दे रही है दोनों फिल्मों के क्लेश होने के बाद भी वार 2 बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है भले ही कुली के मुकाबले थोड़ा कम कलेक्शन कर रही है लेकिन बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए हैं साउथ के दिग्गज अभिनेता जूनियर एनटीआर की फिल्म में मौजूदगी ने दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित किया है यह एक मल्टी स्टारर और फिल्म है जिसमें बॉबी देओल अनिल कपूर जैसे दिग्गज कलाकार भी मौजूद है उम्मीद है कि यह फिल्म पहले हफ्ते में फिल्म का बजट वसूली करेगी वहीं दूसरे हफ्ते में शुद्ध मुनाफा कमा सकती है।
वार 2की स्टार कास्ट
निर्माता -आदित्यचोपड़ा
निर्देशक -अयान मुखर्जी
लेखक -आदित्य चोपड़ा
संगीत निर्देशक -प्रीतम चक्रबर्ती
गीतकार -अमिताभ भट्टाचार्य
भाषा – हिंदी तमिल तेलुगू
रिलीज डेट -14 अगस्त 2025
बैनर- यश राज फिल्म्स
वार 2 के कलाकार –
रितिक रोशन कबीर
जूनियर एनटीआर विक्रम
कियारा आडवाणी काव्या
आशुतोष राणा- कर्नल लूथरा
अनिल कपूर -विक्रांत कॉल
बॉबी देओल -कैमियो
गौतम गुलाटी- केसी शंकर
सोनी राजदान -नफीसा
वरुण बडोला -विलास राव सारंग
रेशमा बॉम्बेवाला -ठेकेदार
अनुपम भट्टाचार्य- नौसेना कमांडर
नोट – क्या आपने वार2 देख ली है या देखने जाने वाले हैं यदि देख ली है तो आपको रितिक रोशन और जूनियर एनटीआर की एक्शन थ्रिलर फिल्म कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो लाइक शेयर करना ना भूले बॉलीवुड से जुड़ी सभी अपडेट्स पाने के लिए बने रहिए आपके अपने न्यूज ब्लॉग बॉलीवुड यात्रा पर जहां आपको मिलती है बालीवुड से जुड़ी सभी खबरें सबसे तेज। यदि आप हमें किसी प्रकार का सुझाव देना चाहते हैं या फिर आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो आप हमें ईमेल Bollywoodyatraa@gmail.com पर भेज सकते हैं।
War2 is teaches us about true friendship , hard work , our jail culture ,our devoted people for India and its a lesson that your true intentions is the only thing which makes you true person and u win the ground.
Friendship is appreciated a lot .