फिल्म बैटल ऑफ गलवान में अभिलाष चौधरी के लुक को लेकर सस्पेंस बरकरार है जानिए किस रोल में हैं अभिलाष

Rate this post

फिल्म बैटल ऑफ गलवान में अभिलाष चौधरी के लुक को लेकर सस्पेंस बरकरार है जानिए किस रोल में हैं अभिलाष

 

Film battle of galwan me Abhilash Chaudhari ke look ko lekar Suspense barkarar janiye kis roll me Hai Abhilash
Film battle of galwan me Abhilash Chaudhari ke look ko lekar Suspense barkarar janiye kis roll me Hai Abhilash

 

 

बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता अभिलाष चौधरी सलमान खान के साथ फिल्म बैटल ऑफ गलवान में मुख्य भूमिका में नजर आने वाले है सलमान खान इस फिल्म में कर्नल संतोष बाबू की भूमिका निभाने जा रहे हैं लेकिन अभिलाष चौधरी के किरदार लुक का अभी खुलासा नहीं हुआ है अपूर्व लाखिया की ओर से शेयर की गई वीडियो में अभिलाष चौधरी बैटल ऑफ गलवान की ट्रेनिंग लेते हुए दिखाई दिए थे जिससे उनकी दाढ़ी मूंछें नजर आ रही है जबकि सलमान खान संतोष बाबू की तरह मूंछों वाले लुक को मीडिया अपने कैमरे में कैद कर चुकी है लेकिन अभिनेता अभिलाष चौधरी के लुक का खुलासा मेकर्स अभी तक नहीं किया है। खबर है कि अभिलाष चौधरी बैटल ऑफ गलवान में आर्मी ऑफिसर के किरदार में नजर आने वाले हैं लेकिन उनके किरदार और लुक को लेकर अभी भी सस्पेंस बरकरार है ।

 

 

Film battle of galwan me Abhilash Chaudhari ke look ko lekar Suspense barkarar janiye kis roll me Hai Abhilash
Film battle of galwan me Abhilash Chaudhari ke look ko lekar Suspense barkarar janiye kis roll me Hai Abhilash

 

 

अभिलाष चौधरी इससे पहले भी आर्मी ऑफिसर का किरदार निभा चुके हैं उन्होंने जे पी दत्ता की फिल्म पलटन में आर्मी ऑफिसर की किरदार निभाया था और चीनी सैनिकों से युद्ध करते बड़े पर्दे दिखे थे यह फिल्म गलवान घाटी के युद्ध पर आधारित थी और अब एक बार फिर अभिलाष चौधरी निर्देशक अपूर्व लाखिया के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म बैटल ऑफ गलवान में नजर आएंगे इसके फिल्म के लिए सलमान खान और अभिलाष चौधरी कठिन अभ्यास कर रहे हैं एक भारतीय जवान की तरह कठिन ट्रेनिंग ले रहे हैं अभिलाष चौधरी फाइटिंग प्रशिक्षण भी ले रहे हैं बैटल ऑफ गलवान एक अलग तरह की कहानी है। बैटल ऑफ गलवान साल 2020 में भारत और चीन के सैनिको के साथ हुई जंग पर आधारित है जिसमें भारतीय सैनिकों ने बिना हथियार के युद्ध लड़ा था और वीर गति को प्राप्त हुए थे कहानी और किरदार के मुताबिक अभिलाष चौधरी खुद को तैयार कर रहे हैं।

 

 

Film battle of galwan me Abhilash Chaudhari ke look ko lekar Suspense barkarar janiye kis roll me Hai Abhilash
Film battle of galwan me Abhilash Chaudhari ke look ko lekar Suspense barkarar janiye kis roll me Hai Abhilash

 

 

गलवान घाटी क्षेत्र में पेट्रोलिंग पाइंट नंबर 14 एक पहाड़ी के ऊपर स्थित है 15 जून को जब भारत का सैनिक दल पेट्रोलिंग के लिए गए तो नियम के अनुसार वे निहत्थे थे उन्होंने देखा कि चीन की सेना द्वारा पेट्रोलिंग पॉइंट 14 पर एक अस्थाई पोस्ट बना ली गई है भारतीय सैनिकों द्वारा जब चीन की इस करतूत का विरोध किया गया तो चीनी सैनिकों ने भारतीय सैनिकों को बंधक बना लिया इस घटना की खबर जैसे ही बिहार रेजीमेंट कर्नल संतोष बाबू को लगी की तुरंत चीनी अधिकारियों से बातचीत करने के लिए के लिए संदेश भेजा तो चीनी अधिकारियों ने कहा कि वह अकेले ही बातचीत करने के लिए आए अपने दल बल के साथ ना आएं चीनी अधिकारी की शर्त को स्वीकार करते हुए कर्नल संतोष बाबू अपने दो जवानों के साथ वहां पहुंचे चीनी सैनिकों ने उन्हें बंधक बना लिया।

 

 

Film battle of galwan me Abhilash Chaudhari ke look ko lekar Suspense barkarar janiye kis roll me Hai Abhilash
Film battle of galwan me Abhilash Chaudhari ke look ko lekar Suspense barkarar janiye kis roll me Hai Abhilash

 

 

जैसे ही सलमान खान ने बैटल ऑफ गलवान की घोषणा की और उनके साथ मुख्य भूमिका में अभिलाष चौधरी के होने की पुष्टि की है अभिलाष चौधरी के फैंस बेहद उत्साहित है और यह किरदार के बारे में जानने के लिए बेकरार है। सलमान खान बैटल ऑफ गलवान में कर्नल संतोष बाबू की भूमिका अदा कर रहे हैं तों वही अभिनेता अभिलाष चौधरी भी सलमान खान के साथ लीड रोल प्ले करने वाले हैं संभवत अभिलाष चौधरी उन दोनों सैनिकों में से एक की भूमिका में है जो संतोष बाबू के चीनी अधिकारियों से बातचीत करने गए थे लेकिन अब तक निर्माताओं की ओर से यह खुलासा नहीं किया गया है कि अभिलाष चौधरी किस सैन्य ऑफिसर की भूमिका निभा रहे हैं अभिलाष के किरदार को लेकर अभी तक सस्पेंस बरकरार है भारतीय सैनिकों का लुक क्लीन सेव होता है लेकिन अभिलाष चौधरी अभ्यास के दौरान दाढ़ी मूंछो में नजर आ रहे हैं हर कोई अभिलाष चौधरी के चाहने वाले उनके लुक

 

 

इस फिल्म की शूटिंग जल्द ही लद्दाख में शुरू होने वाली है अभी सलमान खान बिग बॉस 19 की शूटिंग में व्यस्त हैं और अपूर्व लाखिया शूटिंग में ब्रेक नहीं लेना चाहते इसलिए मुंबई का शेड्यूल कैंसिल कर लद्दाख में ही लगातार करने का फैसला लिया है दरअसल अपूर्व लाखिया फाइट सीन को असली लोकेशन पर ही शूट करना चाहते हैं फाइट सीन को लगातार फिल्माना चाहते हैं ताकि वह रियल लगें असली लगे। यह स्क्रिप्ट की डिमांड है ।

 

नोट – आप अभिलाष चौधरी की आने वाली फिल्म बैटल ऑफ गलवान को लेकर कितने उत्साहित हैं कमेंट करके जरूर बतायें आपको हमारा यह लेख कैसा लगा कमेंट करके जरूर बतायें यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो लाइक शेयर करना ना भूले बॉलीवुड से जुड़ी सभी अपडेट्स पाने के लिए बने रहिए आपके अपने न्यूज ब्लॉग बॉलीवुड यात्रा पर। यदि आप हमें किसी प्रकार का सुझाव देना चाहते हैं या फिर आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो आप हमें ईमेल Bollywoodyatraa@gmail.com पर भेज सकते हैं।

Prabhat

प्रभात बर्मन एक लेखक है उन्होंने सहायक लेखक के तौर पर दैनिक स्वदेश ,नव स्वदेश, और स्वदेश ज्योति न्यूज पेपर में अपनी सेवाएं 10 वर्षो तक दी है प्रभात इंडियन स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन मुंबई के सदस्य भी हैं

View all posts by Prabhat

Leave a comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now