बिग बॉस 19 में सलमान खान मचाएंगे धमाल शो के ये कंटेस्टेंटस हुए फाइनल
बिग बॉस सीजन 19 24 अगस्त 2025 से शुरू होने जा रहा है मेगास्टार सलमान खान इस रियलिटी शो की मेजबानी एक बार फिर करते नजर आने वाले हैं इस बार राजनीतिक टीम पर आधारित होगा सलमान खान का यह टीवी शो बिग बॉस के इतिहास का सबसे लंबा टीवी शो होगा जो लगभग चार माह तक चलने वाला है बिग बॉस 19 का प्रसारण कलर्स टीवी के साथ-साथ जिओ हॉटस्टार पर भी होने वाला है लेकिन दर्शक जिओ हॉटस्टार पर टीवी पर प्रसारित होने से लगभग डेढ़ घंटे पहले देख पाएंगे।
बिग बॉस 19 का नया प्रीमियम वीडियो पहले ही सामने आ चुका है जिसमें सलमान खान अपने नए अंदाज नजर आए सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल है और इस प्रोमो वीडियो ने बिग बॉस के दर्शकों का उत्साह बढ़ाया है सलमान खान का अंदाज ऐं बयां एकदम नया है इस बार बिग बॉस का पहचान चिह्न भी बदल गया है और आंख वाला पहचान चिह्न नए तरीके से प्रस्तुत किया गया है लेकिन कौन-कौन से कलाकार इस सीजन का हिस्सा बनने जा रहे हैं इस पर अभी भी सस्पेंस बरकरार हैं इस सीजन में भी कलाकारों के साथ-साथ सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर को भी मौका दिया जा रहा है उनके चयन की प्रक्रिया भी जा रही है हालांकि ऐसी बहुत सारे नाम है जो लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं।
बिग बॉस सीजन 19 के लिए चर्चित प्रतिभागी- सलमान खान की सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 19 में यह प्रतिभागी नजर आ सकते हैं जिनके नाम लगातार चर्चा में बने हुए हैं और खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं तारक मेहता के उल्टा चश्मा फिल्म शैलेश लोढ़ा को भी इसलिए शो के लिए अप्रोच किया गया है और पायल गेमिंग के नाम की भी चर्चाएं जोरों पर हैं अभिनेत्री दिव्यंका त्रिपाठी शरद मल्होत्रा से भी इस रियलिटी शो के लिए संपर्क किया गया है इसके अलावा इन नाम पर भी ये इन नामों ने भी सुर्खियां बटोरी हैं।
- अनीता हंसनंदानी
- आशीष विद्यार्थी
- राम कपूर और गौतमी कपूर
- धीरज कपूर
- गौरव तनेजा
- अपूर्व मखीजा
- ममता कुलकर्णी
- मिकी मेक ओवर
- धनश्री वर्मा
- काव्य मेहरा
- खुशी दुबे
- मिस्टर फैसु
- पुरव झा
- श्रीरामचंद्र
खबर है कि बिग बॉस के घर में इस बार 19 प्रतिभागी भाग लेंगे जिनमें 16 ग्रैंड प्रीमियर के दिन प्रवेश करेंगे और बाकी तीन वाइल्ड कार्ड प्रतिभागी होंगे घर के अंदर दो पार्टियां बने जाएंगे और घर के सभी फैसले वोटिंग के आधार पर लिए जाएंगे हालांकि सस्पेंस का पर्दा तो 24 अगस्त को उठेगा जब शो शुरू होगा और सभी फाइनल प्रतिभागी सामने आएंगे तो इंतजार कीजिए 24 अगस्त का और दिन को थामें रखिए क्योंकि इस बार बिग बॉस नए मसाले के साथ फुल मनोरंजन लेकर आने वाला है।
बिग बॉस रियलिटी शो में सलमान खान की मौजूदगी दिलचस्प होती है सलमान खान को देखने के लिए उनके फैंस जरूर आते हैं सलमान खान के शो में होने से इस शो की टी आर पी सबसे अधिक बढ़ जाती है सलमान खान ने बिग बॉस 4 से इस शो की मेजबानी शुरू की थी तब से लेकर आज तक सलमान खान हर सीजन में नजर आते हैं।
नोट – आप सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 19 के लिए कितने उत्साहित हैं कमेंट करके जरूर बताएं यदि आपको हमारे लिए एक अच्छा लगा हो तो लाइक शेयर करना ना भूले सलमान खान से जुड़ी सभी अपडेट पाने के लिए बनी रही है आपकी अपनी न्यूज़ ब्लॉक बॉलीवुड की यात्रा पर जहां मिलती हैं आपको सलमान खान से जुड़ी हर एक दिलचस्प खबर। ऐसी खबर जिसे आप ढूंढ रहे हैं सर्च कर रहे हैं और आपको पता भी नहीं है ऐसी सब खबरें जो अब तक आप नहीं जानते यहां उपलब्ध है। यदि आप हमें किसी प्रकार को सुझाव देना चाहते हैं या फिर आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो आप हमें ईमेल Bollywoodyatraa@gmail.com पर भेज सकते हैं।