फर्स्ट डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में धड़क 2 को पीछे छोड़ सन ऑफ सरदार 2 आगे निकली

Rate this post

फर्स्ट डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में धड़क 2 को पीछे छोड़ सन ऑफ सरदार 2 आगे निकली

 

 

First day box office collection me dhadak 2 ko piche chhod San of Sardaar 2 aage nikali
First day box office collection me dhadak 2 ko piche chhod San of Sardaar 2 aage nikali

 

 

 

 

सन ऑफ सरदार 2 पर शानदार कॉमेडी प्रदर्शन कर बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है अजय देवगन मृणाल ठाकुर और रवि किशन के दमदार अभिनय से सजी इस फिल्म को दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं अजय देवगन के फैंस फिल्म को देखने के लिए भारी तादाद में पहुंच रहे हैं फिल्म में दर्शकों को अजय देवगन की कॉमेडी और भरपूर एक्शन देखने को मिल रहा है इस फिल्म की स्टार कास्ट भी बहुत दमदार है फिल्म में मृणाल ठाकुर अजय देवगन नीरू बाजवा रवि किशन दीपक डोबरियाल चंकी पांडे शरद सक्सेना जैसे दिग्गज कलाकार नजर आए हैं सन ऑफ सरदार 2 साल 2012 में ए सन ऑफ सरदार की दूसरी किस्त है इस फिल्म का निर्देशन विजय कुमार अरोड़ा ने किया है।

 

 

First day box office collection me dhadak 2 ko piche chhod San of Sardaar 2 aage nikali
First day box office collection me dhadak 2 ko piche chhod San of Sardaar 2 aage nikali

 

 

सन ऑफ सरदार 2 का फर्स्ट डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन- अजय देवगन और मृणाल ठाकुर की नई फिल्म सन ऑफ सरदार 2 सिनेमा घरों में लग चुकी है इस फिल्म के लिए दर्शकों में सबसे ज्यादा क्रेज देखने को मिल रहा है सन ऑफ सरदार 2 ने पहले दिन दर्शकों को खूब हंसाया है और उनके में दिमाग में मनोरंजन भर दिया है वह भी ऐसा की सभी हंस-हंस के लोटपोट हो रहे हैं पहले दिन सन ऑफ सरदार 2 ने बढ़िया ओपनिंग ली है सैकनिल्क के अनुसार पहले दिन सन ऑफ सरदार 2 ने बॉक्स ऑफिस पर 6.75 करोड़ रुपए की ओपनिंग ली है सन ऑफ सरदार 2 ने बॉक्स ऑफिस पर आते ही अपना कब्जा जमा लिया है भले ही थोड़ी कम शुरुआत सन ऑफ सरदार 2 ने की है लेकिन इस फिल्म ने बाकी सभी फिल्म के कलेक्शन पर वाॅर किया है सैयारा की कमाई अब धीमी पड़ गई है वहीं धड़क 2 ने सन ऑफ सरदार 2 से कम ओपनिंग ली है यानी सन ऑफ सरदार 2 लंबे समय तक बॉक्स ऑफिस पर राज करने वाली है। धड़क 2 ने पहले दिन लगभग चार करोड रुपए की ओपनिंग ली है।

 

 

First day box office collection me dhadak 2 ko piche chhod San of Sardaar 2 aage nikali
First day box office collection me dhadak 2 ko piche chhod San of Sardaar 2 aage nikali

 

 

लंबे समय के बाद एक बार फिर सिनेमा घर गुलजार हो गए हैं बॉलीवुड में एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर हलचल देखने को मिल रही है हिंदी फिल्में दर्शकों का ध्यान अपनी और खींच रही है 1 अगस्त को रिलीज फिल्म सन ऑफ सरदार 2 और धड़क 2 थिएटर में दर्शकों को लाने में कामयाब रही हैं इस रेस में सन ऑफ सरदार 2 सबसे आगे चल रही है शुक्रवार को सन ऑफ सरदार 2 बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई और फिल्म ने लगभग 7 करोड रुपए की ओपनिंग ली है वहीं धड़क 2 ने लगभग चार करोड रुपए की ओपनिंग ली है पहले से सिनेमाघर में मौजूद फिल्म सैयारा ने शुक्रवार को 4.25 करोड रुपए लगभग की कमाई की है यानी सन ऑफ सरदार 2 सभी फिल्मों पर भारी पड़ गई है।

 

First day box office collection me dhadak 2 ko piche chhod San of Sardaar 2 aage nikali
First day box office collection me dhadak 2 ko piche chhod San of Sardaar 2 aage nikali

 

 

आज के मनोरंजन दौर में कॉमेडी फिल्म हर कोई पसंद करता है ऐसे में अभिनेता अजय देवगन ने कॉमेडी एक्शन से भरपूर मनोरंजक फिल्म लेकर बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी की है सन ऑफ सरदार 2 सीक्वल फिल्म है फिर भी अजय देवगन मजेदार नई कहानी नए कलाकार और फिल्म के नयेपन के साथ बड़े पर्दे पर उतरे हैं उनका साथ इस बार सोनाक्षी सिन्हा की जगह मृणाल ठाकुर ने दिया है संजय दत्त की जगह भोजपुरी अभिनेता रवि किशन ने तो कमाल ही कर दिया है उनका अभिनय काबिले तारीफ है दीपक डोबरियाल का फीमेल किरदार दर्शकों का दिल लूटता है।

 

यदि आप जीवन की भाग दौड़ से परेशान होकर मनोरंजन की चाह में फिल्म देखने की योजना बना रहे हैं तो सन ऑफ सरदार 2 आपके लिए बेहतर चुनाव होगा हंसी के फव्वारे और मजेदार कॉमेडी का तड़का आपको आपकी सीट से उठने नहीं देगा बल्कि लोटपोट कर देगा।

 

 

नोट – आपको सन ऑफ सरदार 2 कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं यदि आपको हमारा यह लिख अच्छा लगा हो तो लाइक शेयर करना ना भूले बॉलीवुड से जुड़ी सभी अपडेट पाने के लिए बने रहिए आपके अपने न्यूज़ ब्लॉक बॉलीवुड यात्रा पर यदि आप हमे किसी प्रकार का सुझाव देना चाहते हैं या फिर आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो आप हमें ईमेल Bollywoodyatraa@gmail.com पर भेज सकते हैं।

Prabhat

प्रभात बर्मन एक लेखक है उन्होंने सहायक लेखक के तौर पर दैनिक स्वदेश ,नव स्वदेश, और स्वदेश ज्योति न्यूज पेपर में अपनी सेवाएं 10 वर्षो तक दी है प्रभात इंडियन स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन मुंबई के सदस्य भी हैं

View all posts by Prabhat

Leave a comment