सलमान खान की फिल्म मुझसे शादी करोगी ने 21 साल पूरे किए अनीस बज्मी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया

3/5 - (2 votes)

सलमान खान की फिल्म मुझसे शादी करोगी ने 21 साल पूरे किए अनीस बज्मी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया

 

 

 

Salman Khan ki Film mujhe shaadi karogi ne 21 saal pure kiye Anees Bazmee ne social media par post share Kiya
Salman Khan ki Film mujhe shaadi karogi ne 21 saal pure kiye Anees Bazmee ne social media par post share Kiya

 

 

सलमान खान की सुपरहिट फिल्म *मुझसे शादी करोगी* ने आज 21 वर्ष पूरे कर लिए हैं डेविड धवन द्वारा निर्देशित यह फिल्म 30 जुलाई 2004 को सिनेमाघर में रिलीज हुई थी इस फिल्म में सलमान खान के साथ अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा मुख्य भूमिका में नजर आए थे वही इस फिल्म का लेखक अनीस बज्मी ने किया था आज अनीस बज्मी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक खास पोस्ट शेयर किया और दर्शकों को इस फिल्म के प्रति अपने प्रेम के लिए और आभार व्यक्त करने के लिए धन्यवाद किया।

 

 

Salman Khan ki Film mujhe shaadi karogi ne 21 saal pure kiye Anees Bazmee ne social media par post share Kiya
Salman Khan ki Film mujhe shaadi karogi ne 21 saal pure kiye Anees Bazmee ne social media par post share Kiya

 

 

मुझसे शादी करोगी के लेखक अनीस बज्मी में फिल्म के 21 वर्ष पूरे होने की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की अनीज बज्मी ने लिखा मुझसे शादी करोगी कि 21 साल पूरे हो गए हैं एक ऐसी फिल्म जो आज भी मुस्कान हंसी और थोड़ा पागलपन लेकर आती है आपके प्यार के लिए आभारी हूं। वही नाडियाडवाला ग्रेडसन ने भी सोशल मीडिया पर एक स्पेशल पोस्ट शेयर किया जिसमें मुझसे शादी करोगी का एक पोस्टर जारी किया गया 21 साल के पागलपन ,मास्टी और सबसे मनोरंजक प्रेम त्रिभुज है एक गुस्से में आदमी, एक काल्पनिक लड़की,एक जंगली रूम मेंट और शुद्ध कॉमेडी अजारकता के साथ। मुझसे शादी करोगी साल 2004 में चौथी सबसे बड़ी हिट फिल्म है जिसने बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बनाए रखा था फिल्म सलमान खान का गुस्सा, प्रियंका चोपड़ा का प्रेम और अक्षय की कॉमेडी ने दर्शकों का दिल जीत लिया था वही राजपाल यादव की कॉमेडी के आगे सभी दर्शक अपनी हंसी को रोक पाने में असफल हो गए थे 15 करोड रुपए की बजट में बनी इस फिल्म में 56 करोड रुपए की बंपर कमाई की थी।

 

 

साजिद नाडियाडवाला के बैनर तले बनी फिल्म मुझसे शादी करोगी में सलमान खान प्रियंका चोपड़ा और अक्षय कुमार ने लीड रोल प्ले किया था इस फिल्म में सलमान खान ने समीर मल्होत्रा, अक्षय कुमार ने सनी खन्ना और प्रियंका चोपड़ा ने रानी सिंह का किरदार निभाया था । वही राजपाल यादव का डबल रोल इस फिल्म में था एक किरदार पंडित की भूमिका में और दूसरा किरदार गुंडे की भूमिका में था फिल्म का निर्देशन डेविड धवन ने किया था।

 

 

Salman Khan ki Film mujhe shaadi karogi ne 21 saal pure kiye Anees Bazmee ne social media par post share Kiya
Salman Khan ki Film mujhe shaadi karogi ne 21 saal pure kiye Anees Bazmee ne social media par post share Kiya

 

 

हालांकि यह फिल्म उस समय रिलीज हुई थी जब सलमान खान कठिन दौर से गुजर रहे थे साल 2003 में सलमान खान की फिल्म तेरे नाम रिलीज हुई थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर अपार सफलता के झंडा गाड़ी थी वहीं साल 2004 में मुझसे शादी करोगी भी सबसे सफलतम फिल्म साबित हुई थी आज भी दर्शक इस फिल्म को खूब पसंद करते हैं लेकिन भाई दौर ऐसा था जब सलमान खान के कर एक्सीडेंट केस और हिरण शिकार मामला मीडिया की सुर्खियां बना हुआ था तब सलमान खान भारी तनाव से गुजर रहे थे भले ही उनके करियर की गाड़ी बड़ी रफ्तार से चल रही थी लेकिन निजी जिंदगी में तनाव बहुत अधिक था सलमान खान के अदालतों और जेल के चक्कर काट रहे थे यही वह वक्त जब अभिनेत्री ऐश्वर्या राय से सलमान खान का ब्रेकअप हुआ था अदालत में चल रही मुकदमो की वजह से सलमान खान तनाव ग्रस्त और चिंता में रहने लगी थी सलमान खान गंभीर दिमाग की बीमारियों का सामना कर रहे थे हाल ही में कपिल शर्मा शो के दौरान उन्होंने खुलासा किया था कि वह गंभीर दिमाग की बीमारियों से जूझ रहे हैं। 27 दिसंबर 2025 को सलमान खान 60 वर्ष के होने जा रहे हैं।

 

 

नोट – आप सलमान खान की फिल्म मुझसे शादी करोगी को कितना पसंद करते हैं सलमान खान की कौन सी फिल्म आपकी फेवरेट है कमेंट करके जरूर बतायें यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो लाइक शेयर करना ना भूले सलमान खान से जुड़ी सभी अपडेट्स पाने के लिए बने रहिए आपके अपने न्यूज ब्लॉग बॉलीवुड यात्रा पर जहां आपको मिलती है सलमान खान से जुड़ी सभी खबरें सबसे तेज। यदि आप हमें किसी प्रकार का सुझाव देना चाहते हैं या फिर आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो आप हमें ईमेल Bollywoodyatraa@gmail.com पर भेज सकते हैं।

Prabhat

प्रभात बर्मन एक लेखक है उन्होंने सहायक लेखक के तौर पर दैनिक स्वदेश ,नव स्वदेश, और स्वदेश ज्योति न्यूज पेपर में अपनी सेवाएं 10 वर्षो तक दी है प्रभात इंडियन स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन मुंबई के सदस्य भी हैं

View all posts by Prabhat

Leave a comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now