कौन है अभिलाष चौधरी जो सलमान खान के साथ फिल्म बैटल ऑफ गलवान में धमाल मचाएंगे

3/5 - (2 votes)

कौन है अभिलाष चौधरी जो सलमान खान के साथ फिल्म बैटल ऑफ गलवान में धमाल मचाएंगे

 

Kaun Hai Abhilash Chaudhary jo Salman Khan ke sath film Battle of Balwan me dhamal machaenge
Kaun Hai Abhilash Chaudhary jo Salman Khan ke sath film Battle of balwan me dhamal machaenge

 

 

सलमान खान के फैंस को उनकी फिल्म का बेसब्री से इंतजार रहता है सलमान खान इस बार देश भक्ति पर आधारित फिल्म बैटल ऑफ गलवान बना रहे हैं वर्ष 2020 में भारत चीन युद्ध पर भारत के वीर सिपाही शहीद हो गये थे ऐसे ही देश के एक जांबाज सिपाही कर्नल संतोष बाबू है जिनकी भूमिका सलमान खान अपने आने वाली फिल्म बैटल ऑफ गलवान में निभाने जा रहे हैं सलमान खान ने संतोष बाबू की भूमिका के लिए उनकी ही तरह दाढ़ी मूंछ रखी है इस फिल्म का निर्देशन अपूर्व लाखिया कर रहे हैं फिल्म में सलमान खान चित्रांगदा सिंह और अभिलाष चौधरी मुख्य भूमिका में है जैसे ही सलमान खान ने अपनी नई फिल्म बैटल ऑफ गलवान की घोषणा की तब से ही अभिलाष चौधरी भी लगातार चर्चा में बने हुए हैं इस वक्त सोशल मीडिया पर अभिलाष चौधरी की खूब चर्चा हो रही है सलमान खान के साथ उनका फोटो सोशल मीडिया पर वायरल है।

 

 

अभिलाष चौधरी सलमान खान के साथ एक भारतीय आर्मी ऑफिसर का किरदार निभा रहे हैं जो चीनी सैनिको धूल चटाते हुए दिखाई देंगे अभिलाष चौधरी अपने किरदार के लिए कड़ी ट्रेनिंग ले रहे हैं इसके लिए आर्मी के जवान कुशल विशेषज्ञ अभिलाष को प्रशिक्षण दे रहे हैं ताकि अभिलाष चौधरी बड़े पर्दे पर असली आर्मी ऑफिसर दिखाई दे सकें अभिलाष चौधरी इस फिल्म के लिए कठिन परिश्रम कर रहे हैं जहां एक और वह सलमान खान के साथ फाइटिंग की ट्रेनिंग ले रहे हैं तो वही बैडमिंटन भी खेल रहे हैं जिस तरह से एक रियल ऑफ आर्मी ऑफिसर की ट्रेनिंग होती है ठीक उसी तरह अभिलाष चौधरी भी कठिन परिश्रम के साथ एक आर्मी जवान की ट्रेनिंग ले रहे हैं अभिलाष चौधरी इससे पहले गलवान युद्ध पर आधारित फिल्म पलटन में एक सोल्जर भारतीय सैनिक का किरदार निभा चुके हैं और अब वह सलमान खान के साथ चीनी सैनिकों से बिना हथियार के युद्ध लड़ते नजर आएंगे।

 

 

Kaun Hai Abhilash Chaudhary jo Salman Khan ke sath film Battle of Balwan me dhamal machaenge
Kaun Hai Abhilash Chaudhary jo Salman Khan ke sath film Battle of galwan me dhamal machaenge

 

 

कौन है अभिलाष चौधरी- उत्तर प्रदेश के रहने वाले अभिनेता अभिलाष चौधरी हिंदी सिनेमा जगत और टेलीविजन सिनेमा के जाने-माने अभिनेता है उनका जन्म 17 अप्रैल 1989 को उत्तर प्रदेश के शामली ग्राम में मुजफ्फरनगर जिले में हुआ था उनके पिता ओमवीर चौधरी मुज़फ़्फ़र नगर में वकील हैं और माता सुरेश चौधरी हाउसवाइफ है अभिलाष चौधरी ने प्राथमिक शिक्षा गृह नगर मुजफ्फरनगर से प्राप्त करने के बाद इंजीनियर की पढ़ाई करने देहरादून आ गए और दिल्ली की एक बड़ी कंपनी में जॉब करने लगे लेकिन किस्मत को तो कुछ और ही मंजूर था कि अचानक एक दिन उनका तबादला मुंबई हो गया जहां से उनके भीतर छुपी अभिनय प्रतिभा का सफर शुरू हुआ और उन्होंने अपना सिनेमा इतिहास रचना शुरू कर दिया।

 

 

अभिलाष चौधरी कई बड़े निर्माता निर्देशकों के साथ काम कर चुके हैं जिनमें जेपी दत्ता, कबीर खान, सलमान खान,रामगोपाल वर्मा, सोहेल खान आदि के नाम शामिल है हालांकि अभिलाष चौधरी ने टीवी की दुनिया से अपने अभिनय पारी की शुरुआत की थी उन्होंने अपने एक्टिंग करियर यात्रा ज़ी टीवी पर प्रसारित सीरियल जोधा अकबर से एक बहुत छोटी सी भूमिका से की थी एक छोटे कलाकार के तौर पर उनके एक्टिंग सफर शुरू हुआ और अब एक बात और फिल्म कलाकार के तौर पर स्थापित अभिलाष चौधरी सलमान खान की फिल्म बैटल ऑफ बलवान में आर्मी ऑफिसर की भूमिका निभा रहे है। छोटे पर्दे पर अभिलाष चौधरी ने चंद्रगुप्त मौर्य ,परम अवतार, उड़ान, सावधान इंडिया, मेरे अंगने में अलग-अलग तरह के पात्र निभाकर अपने अभिनय का हुनर दिखाया ।

 

 

Kaun Hai Abhilash Chaudhary jo Salman Khan ke sath film Battle of Balwan me dhamal machaenge
Kaun Hai Abhilash Chaudhary jo Salman Khan ke sath film Battle of galwan me dhamal machaenge

 

 

खास बात यह है कि अभिलाष चौधरी ने किसी स्कूल या कॉलेज से एक्टिंग प्रतिभा नहीं सीखी है बल्कि छोटे कलाकार के तौर पर काम करके टीवी सीरियल और फिल्मों के सेट को अपने अभिनय की पाठशाला बनाया जहां उन्होंने न सिर्फ अभिनय की बल्कि कैमरे के पीछे काम किए जाने वाले कार्य कला को भी सीखा जैसे कैमरामैन कैसे काम करता है डायरेक्टर किस तरह से एक्टिंग सिखा रहा है अभिनेता किस तरह से अपने पात्र को निभा रहा है फिल्म मेकिंग और अभिनय की छोटी-छोटी बारीकियां को सीख कर अभिलाष चौधरी टीवी इंडस्ट्री से निकलकर फिल्म इंडस्ट्री तक पहुंच चुके हैं।

 

 

अभिलाष चौधरी की पहली फिल्म सलमान खान अभिनीत फिल्म ट्यूबलाइट है जिसमें उन्होंने सबसे पहले एक आर्मी ऑफिसर की भूमिका अदा की थी हालांकि इस फिल्म में अभिलाष की भूमिका बहुत छोटी थी इसके बाद अभिलाष चौधरी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा पलटन, द जोया फैक्टर, दबंग 3, उजड़ा चमन, कमांडो 3, स्टेट आॅफ सीज टेंपल अटैक,दहनम , डी-कंपनी और सिकंदर जैसी कई बड़ी फिल्मों में अभिलाष अपनी दमदार अभिनय प्रतिभा का हुनर दिखा चुके हैं और अब सलमान खान के साथ बड़े पर्दे एक फिर से बतौर एक्टर आर्मी ऑफिसर का किरदार निभाने जा रहे हैं।

 

 

1.अभिलाष चौधरी की उम्र क्या है
मशहूर फ़िल्म अभिनेता अभिलाष चौधरी की उम्र 36 वर्ष हैं उनका जन्म 17 अप्रैल 1989 को उत्तर प्रदेश में हुआ था वह हिन्दी सिनेमा जगत के सक्रिय अभिनेता हैं।

 

 

2.अभिनेता चौधरी की फिल्में कौन कौन सी है
अभिनेता अभिलाष चौधरी ने कई बड़े दिग्गज निर्माताओं के साथ काम किया उन्होंने ट्यूबलाइट, पलटन, द जोया फैक्टर, दबंग 3, उजड़ा चमन, कमांडो 3, स्टेट आॅफ सीज टेंपल अटैक,दहनम , डी-कंपनी और सिकंदर जैसी कई बड़ी फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों में अमिट छाप छोड़ी है।

 

 

नोट – आप अभिलाष चौधरी की आने वाली फिल्म बैटल ऑफ गलवान के लिए कितने उत्साहित हैं कमेंट करके जरूर बतायें यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो लाइक शेयर करना ना भूले बॉलीवुड से जुड़ी सभी अपडेट्स पाने के लिए बने रहिए आपके अपने न्यूज ब्लॉग बॉलीवुड यात्रा पर जहां आपको मिलती है बाॅलीवुड से जुड़ी सभी खबरें सबसे तेज। यदि आप हमें किसी प्रकार का सुझाव देना चाहते हैं या फिर आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो आप हमें ईमेल Bollywoodyatraa@gmail.com पर भेज सकते हैं।

Prabhat

प्रभात बर्मन एक लेखक है उन्होंने सहायक लेखक के तौर पर दैनिक स्वदेश ,नव स्वदेश, और स्वदेश ज्योति न्यूज पेपर में अपनी सेवाएं 10 वर्षो तक दी है प्रभात इंडियन स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन मुंबई के सदस्य भी हैं

View all posts by Prabhat

Leave a comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now