बैटल ऑफ़ गलवान के सेट से सामने आई तस्वीर सलमान खान ,अभिलाष चौधरी के साथ नजर आई पूरी स्टार कास्ट

5/5 - (1 vote)

बैटल ऑफ़ गलवान के सेट से सामने आई तस्वीर सलमान खान ,अभिलाष चौधरी के साथ नजर आई पूरी स्टार कास्ट

 

battle of galwan keke set se sanane aai tasveer Salman Khan Abhilash Chaudhary ke sath najar aai puri star cast
battle of galwan keke set se sanane aai tasveer Salman Khan Abhilash Chaudhary ke sath najar aai puri star cast

 

 

सलमान खान अपनी आगामी फिल्म बैटल ऑफ़ गलवान की शूटिंग जल्दी मुंबई में शुरू करने जा रहे हैं सलमान खान आज सेट पर भी पहुंचे जहां से सलमान खान सहित पूरी स्टार कास्ट की तस्वीर सामने आई है जिसमें सलमान खान अपूर्व लकी और अभिलाष चौधरी सहित पूरी स्टार कास्ट नजर आ रही है सलमान खान मुंबई के महबूब स्टूडियो में बैटल ऑफ गलवान की शूटिंग बहुत जल्द प्रारंभ करने वाले हैं जिसके लिए मुंबई के महबूब स्टूडियो में बहुत बड़ा सेट बनाया जा रहा है।

 

 

battle of galwan keke set se sanane aai tasveer Salman Khan Abhilash Chaudhary ke sath najar aai puri star cast
battle of galwan keke set se sanane aai tasveer Salman Khan Abhilash Chaudhary ke sath najar aai puri star cast

 

 

सलमान खान की ट्रेनिंग- सलमान खान अपनी नई फिल्म बैटल ऑफ गलवान की शूटिंग जल्दी मुंबई के महबूब स्टूडियो में शुरू करने वाले हैं आज सलमान खान महबूब स्टूडियो पहुंचे भी जहां पर फिल्म के बाकी कलाकार शूटिंग के लिए ट्रेनिंग ले रहे हैं और अभ्यास कर रहे हैं बता दें कि सलमान खान ने इस फिल्म में आर्मी ऑफिसर करनाल बाबू का किरदार निभा रहे हैं अगस्त माह के पहले हफ्ते में बैटल ऑफ गलवान की शूटिंग शुरू कर दी जाएगी मुंबई के महबूब स्टूडियो में बैटल ऑफ गलवान की शूटिंग 15 से 20 दिन तक चलेगी इसके बाद फिल्म की पूरी यूनिट लेह लद्दाख में शूटिंग के लिए जाएगी अभी कुछ दिनों पहले अपूर्व लाखिया ने एक धुंधला वीडियो स्टेटस पर शेयर किया था जिसमें सलमान खान फाइट सीन की रिहर्सल करते नजर आ रहे थे इसके बाद अपूर्व ने कुछ और वीडियो अपने इंस्टाग्राम के स्टेटस पर किए थे जिसमें आर्मी के जवान अभिलाष चौधरी सहित बाकी सभी कलाकारों को ट्रेनिंग देते दिखाई दे रहे थे।

 

 

battle of galwan keke set se sanane aai tasveer Salman Khan Abhilash Chaudhary ke sath najar aai puri star cast
battle of galwan keke set se sanane aai tasveer Salman Khan Abhilash Chaudhary ke sath najar aai puri star cast

 

 

लेकिन अब सूत्रों से खबर है कि सलमान खान ने इस तरह की वीडियो शेयर करने के लिए अपूर्व लाखिया को साफ मना कर दिया है सलमान खान ने सांप का दिया है की फिल्म की कोई भी जानकारी बिना किसी योजना के शेयर नहीं की जाएगी जितनी जरूरत होगी उतनी ही शेर की जाएगी अपूर्व लाखिया इस फिल्म को लेकर बहुत ज्यादा उत्साहित हैं उनका उत्साह साफ-साफ उनके इंस्टाग्राम पर दिख जाता है इसलिए सलमान ने अपूर्व को सोशल मीडिया पर कुछ भी शेयर करने के लिए रोक लगा दी है ।

 

 

महबूब स्टूडियो में फिल्म के शुरुआती पलों को फिल्माया जाना है जो बहुत ही अहम हैं महबूब स्टूडियो में इसके लिए आर्ट और प्रोडक्शन टीम द्वारा भव्य सेट तैयार किया जा रहा है जिसकी तस्वीर भी सामने आई है इसके बाद लेह लद्दाख में एक्शन सीन की शूटिंग की जानी है क्योंकि एक्शन सीन रियल लोकेशन पर ही फिल्माए जाते हैं जब बात देश की आर्मी की हो तो फिल्म बहुत सारे नियमों को ध्यान में रखकर बनाई जाती है लद्दाख में अधिकतर सीन नाइट शेड्यूल के होंगे क्योंकि यह स्क्रिप्ट की डिमांड है फिल्म की कहानी भारत और चीन के युद्ध पर है जिसमें चीन ने हमारे देश की जवानों पर हमला किया था और भारतीय जवान वीरगति को भी प्राप्त हो गए थे सलमान खान पहली बार किसी सच्ची घटना पर आधारित फिल्म में काम करने जा रहे हैं। यह फिल्म 26 जनवरी 2026 तक रिलीज हो सकती है क्योंकि नवंबर 2025 तक फिल्म की शूटिंग पूरी करने की योजना है।

 

 

नोट – सलमान खान की अगली फिल्म बैटल ऑफ़ गलवान के लिए आप कितने उत्साहित हैं कमेंट करके जरूर बताएं सलमान खान से जुड़ी सभी अपडेट्स पानी के लिए बने रहिए आपके अपने न्यूज़ ब्लॉक बॉलीवुड यात्रा पर जहां पर आपके लिए सलमान खान से जुड़ी सबसे तेज और विश्वसनीय खबरें उपलब्ध हैं आपको हमारा यह एक अच्छा लगा हो तो लाइक शेयर करना ना भूले।

Prabhat

प्रभात बर्मन एक लेखक है उन्होंने सहायक लेखक के तौर पर दैनिक स्वदेश ,नव स्वदेश, और स्वदेश ज्योति न्यूज पेपर में अपनी सेवाएं 10 वर्षो तक दी है प्रभात इंडियन स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन मुंबई के सदस्य भी हैं

View all posts by Prabhat

Leave a comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now