सैयारा मूवी का फर्स्ट डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन इतना है

Rate this post

सैयारा मूवी का फर्स्ट डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन इतना है

 

Saiyaara movie ka first day box office collection itna hai
Saiyaara movie ka first day box office collection itna hai

 

 

यशराज द्वारा निर्मित फिल्म सैयारा शुक्रवार को सिनेमाघर में रिलीज हो गई है इस फिल्म ने 21 ‌.25 करोड़ रुपए की ओपनिंग ली है सैयारा एक लंबे समय के बाद ऐसी फिल्म रिलीज हुई जिसमें नए कलाकारों का अभिनय है वह भी इतना दमदार है कि दर्शक खुद को सिनेमाघर तक जाने से रोक नहीं पा रहे हैं फिल्म सैयारा में चंकी पांडे के भतीजे अहान पांडे ने कृष कपूर की दमदार भूमिका अदा की है वही फिल्म की मुख्य अभिनेत्री अनीत पड्डा ने अपने बेहतरीन अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया है भले ही इस फिल्म में फिल्मी परिवार के बच्चे ने डेब्यू किया है लेकिन इन दोनों कलाकारों ने अपनी एक्टिंग के दम पर ही दर्शकों को सिनेमाघर तक जाने के लिए मजबूर कर दिया है ताजा कहानी और भावनात्मक गहराई से भरी इस फिल्म को बहुत पसंद किया जा रहा है।

 

 

Saiyaara movie ka first day box office collection itna hai
Saiyaara movie ka first day box office collection itna hai

 

 

सैयारा का फर्स्ट डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन- अहान और अनीत द्वारा अभिनीत फिल्म सैयारा ने पहले दिन लगभग 21.25करोड रुपए की बंपर ओपनिंग ली है वहीं दूसरे दिन भी दर्शकों में फिल्म को लेकर भारी भरकम उत्साह है हालांकि एक रिपोर्ट के मुताबिक अनुमान लगाया गया है कि इस फिल्म का वर्ल्ड वाइड फर्स्ट डे कलेक्शन 27 करोड रुपए के लगभग है सोशल मीडिया पर सिनेमाघर के वीडियो जमकर वायरल होते दिखाई दे रहे हैं जिसे देखकर सब हैरान है सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में अहान के गानों पर दर्शन स्क्रीन के सामने खड़े होकर डांस कर रहे हैं कुछ वीडियो में सभी दर्शकों ने अपने मोबाइल की लाइट जलाकर अहान पांडे और अनीत पड्डा के दमदार अभिनय के लिए सलामी दे रहे हैं ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे किसी बड़े फिल्म कलाकार की फिल्म पर दर्शन और फैंस अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं लेकिन अहान और अनीत की यह डेब्यू फिल्म है फिल्म देखकर ऐसा लगता नहीं है कि यह इन प्रतिभावान कलाकारों की पहली फिल्म है।

 

 

 

Saiyaara movie ka first day box office collection itna hai
Saiyaara movie ka first day box office collection itna hai

 

 

सैयारा मूवी पर दर्शकों की प्रतिक्रिया –
दर्शक और फिल्म समीक्षक सैयारा की जमकर तारीफें में कर रहे हैं सोशल मीडिया पर दर्शकों की सराहना की बाढ़ आ गई है अनीत पड्डा के अभिनय की तारीफ करते हुए एक यूजर्स ने लिखा सरप्राइजिंग है जिसका परिवार एक्टर नहीं उसकी डेब्यु मूवी ने कमाल कर दिया दूसरे यूजर्स ने लिखा मूवी की कहानी बहुत अच्छी है और दोनों कलाकारों ने भी बेहतरीन काम किया है मूवी आपको इमोशनल कर देगी।

 

फ़िल्म समीक्षक तरण आदर्श ने फिल्म सैयारा की तारीफ करते हुए लिखा
कोई लोकप्रिय से सितारे नहीं ।
कोई त्यौहार या छुट्टी रिलीज नहीं ।
कोई सिटी टूर मीडिया साक्षात्कार या रील सहयोग नहीं ।
फिर भी फिल्म सैयारा नए लोगों के अभिनय से इतिहास बनाती है हां सैयारा नए लोगों द्वारा शीर्षक वाली फिल्म के लिए अब तक का सबसे बड़ा सलामी बल्लेबाज है सैयारा की लहर देश भर में बह गई है ऑक्यूपेंसी का स्तर बोर्ड भर में अभूतपूर्व था … शहरी केंद्रों से लेकर बड़े पैमाने पर जेब तक, मल्टीप्लेक्स से लेकर सिंगल स्क्रीन तक – रुझान असाधारण थे। राष्ट्रीय श्रृंखलाओं में अग्रिम बुकिंग भयानक थी- हाउसफुल 5, रेड 2 ,सिकंदर और सितारे जमीन पर जैसे बड़े लोगों को पार करना स्पष्ट रूप से एक बंपर उद्घाटन का संकेत देता है यहां तक कि yrf भी फर्स्ट डे पर इस तरह के रिकॉर्ड। स्मैशिंग नंबरों की कल्पना नहीं कर सकता था। सैयारा का अभूतपूर्व उद्घाटन एक उद्योग के लिए एक वेक-अप कॉल है जो कि स्टार पावर से अधिक बेहतरीन कंटेंट के साथ जुनूनी है … सभी की नजरें अब ऐतिहासिक उद्घाटन सप्ताहांत पर हैं।

 

 

मशहूर फ़िल्म समीक्षक कोमल नाहटा ने सैयारा की सराहना करते हुए लिखा – मुस्कुराएगा, तुम रोओगे, तुम रोओगे। सच्चे प्यार को मोहित सूरी और वाईआरएफ के ‘सैयारा’ के साथ एक नया अर्थ मिलता है। अहान पांडे और अनीत पड्डा भविष्य के बड़े सितारे हैं। फर्स्ट-टाइमर के लिए शानदार प्रदर्शन। इसके अतिरिक्त, अहान के पास बहुतायत में तारों का रवैया है, जो उसे लड़कियों का प्रिय और लोगों के लिए एक रोल मॉडल बना देगा। संगीत बहुत अच्छा है। शीर्षक ट्रैक नया गान बन जाएगा। फिल्म में ब्लॉकबस्टर लिखा गया है।

 

 

नोट –आपको अहान पांडे और अनीत पड्डा के दमदार अभिनय से सजी फिल्म सैयारा कैसी लगी कमेंट करके जरूर बतायें यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो लाइक शेयर करना ना भूले बॉलीवुड से जुड़ी सभी अपडेट्स पाने के लिए बने रहिए आपके अपने न्यूज ब्लॉग बॉलीवुड यात्रा पर। यदि आप हमें किसी प्रकार का सुझाव देना चाहते हैं या फिर आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो आप हमें ईमेल Bollywoodyatraa@gmail.com पर भेज सकते हैं।

 

Prabhat

प्रभात बर्मन एक लेखक है उन्होंने सहायक लेखक के तौर पर दैनिक स्वदेश ,नव स्वदेश, और स्वदेश ज्योति न्यूज पेपर में अपनी सेवाएं 10 वर्षो तक दी है प्रभात इंडियन स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन मुंबई के सदस्य भी हैं

View all posts by Prabhat

Leave a comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now