अहान पांडे की फिल्म सैयारा की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है बंपर ओपनिंग के लिए तैयार
निर्देशक मोहित सूरी अपनी आने वाली फिल्म सैयारा को लेकर चर्चा में बने हुए हैं यह फिर 18 जुलाई 2025 को सिनेमाघर में शुक्रवार के दिन दस्तक दे रही है इस फिल्म के एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है फिल्म सैयारा से अहान पांडे और अभिनेत्री अनीत पड्डा हिंदी सिनेमा जगत में डेब्यू करने जा रहे हैं अहान पांडे मशहूर दिग्गज अभिनेता चंकी पांडे के भतीजे हैं इस फिल्म का निर्माण यशराज बैनर तले किया गया है जो रोमांटिक फिल्मों के निर्माण के लिए जाना जाता है यह सिंधु युवा प्रेमियों की कहानी है जिसमें प्यार है ,जुदाई है, और एक दूसरे को पाने का इमोशन भी है जो दिल छू लेता है ।
एडवांस बुकिंग ओपन- मोहित सूरी द्वारा डायरेक्टर और यशराज फिल्म्स द्वारा निर्मित फिल्म सैयारा की एडवांस बुकिंग मंगलवार को शुरू हो गई है इस फिल्म को लेकर दर्शक वर्ग जबरदस्त उत्साहित है यह फिल्म 18 जुलाई को सिनेमाघर में रिलीज हो रही है इस फिल्म के ट्रेलर को पहले से ही बहुत पसंद किया जा रहा है और इसके गाने भी ब्लॉकबस्टर साबित हो गए हैं यह एक रोमांटिक लव स्टोरी फिल्म है सैयारा की एडवांस बुकिंग भी बहुत ही जबरदस्त हो रही है एडवांस बुकिंग को लेकर ही यह पता चल रहा है कि नए मुख्य कलाकारों के अभिनय से सजी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग लेने वाली है।
फिल्म सैयारा की बंपर एडवांस बुकिंग – अहान पांडे और अनीत पड्डा अभिनीत फिल्म सैयारा लगातार सुर्खियों में बनी हुई है इस फिल्म में एडवांस बुकिंग में भी जमकर धमाल मचा दिया है मसूरी फिल्म समीक्षा कारण आदर्श ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म के एडवांस बुकिंग की जानकारी सांझा की है तरण के अनुसार मल्टीप्लेक्स पीवीआर और आईनाक्स सिनेमाघर में सैयारा की 33हजार 500 टिकटें बिक चुकी हैं सिनेप्लेक्स में 11 हजार 500 टिकट की बिक्री एडवांस बुकिंग में ही कर ली है वहीं मूवी मैक्स में सैयारा की 2 हजार 59 टिकट बिक चुकी हैं सैयारा की 45000 से भी अधिक टिकट एडवांस बुकिंग में ही बिक चुकी हैं यह फिल्म लगभग 6 करोड रुपए तक की ओपनिंग लेने का अनुमान लगाया गया है एक मजबूत ट्रेलर और हिट गानों के साथ घातक कोंबो जो बड़ी संख्या में फुटफाल की गारंटी देता है।
तरण आदर्श के अनुसार बुधवार तक एडवांस बुकिंग सुबह 11:00 बजे तक –
- PVR ,INOX: 33,500
- CinePolis 11,500
- देश भर में बेचे गए कुल टिकट: 45,000
सैयारा के ट्रेलर और गणों ने पहले दर्शकों का दिल लूट लिया है अब दर्शकों का एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर है एडवांस बुकिंग का आंकड़ा इसका ताजा मजबूत सबूत है मनोरंजन और रोमांस का सबसे बड़ा ब्लास्ट या फिल्म साबित हो सकती है इससे पहले भी निर्देशक मोहित सूरी फिल्म आशिकी 2 नए कलाकारों के साथ लेकर आए थे जिसमें श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर द्वारा अभिनीत फिल्म ने धमाल मचा दिया था और अब मोहित सूरी सैयांरा लेकर आ रहे हैं इसमें नये टैलेंटेड कलाकार डेब्यू करने जा रहे हैं।
अहान पांडे फिल्म सैयारा से हिंदी सिनेमा जगत में डेब्यू करने जा रहे हैं सलमान खान उन्हें इस फिल्म के लिए पहले ही बधाई दे चुके हैं और अब सोहेल खान ने भी इस फिल्म के लिए आहान को शुभकामनाएं दी है उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा रेडी स्टेडी गो “अहान” दुनिया ने आपको प्यार करने के लिए पर्याप्त इंतजार किया है और हम में से कुछ जो आपको जानते हैं कि आप व्यक्तिगत रूप से जानते हैं कि आप हर रोज कितना धैर्य/कड़ी मेहनत/समर्पण/दृढ़ संकल्प/अभ्यास/अभ्यास कर रहे हैं। आपकी कड़ी मेहनत 10x से भुगतान करने जा रही है ,,, हम सभी को आप पर गर्व है हमारे नायक।
नोट – आप मोहित सूरी द्वारा निर्देशित फिल्म सैयारा के लिए कितने उत्साहित हैं कमेंट करके जरूर बताएं यदि आपको हमारा यह लिंक अच्छा लगा हो तो लाइक शेयर करना ना भूले बॉलीवुड से जुड़ी सभी दिलचस्प खबरों के लिए बने रहिए बॉलीवुड यात्रा से। यदि आप हमें किसी प्रकार का सुझाव देना चाहते हैं या फिर आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो आप हमें ईमेल Bollywoodyatraa@gmail.com पर भेज सकते हैं।