सलमान खान की अपकमिंग फिल्म बैटल ऑफ़ गलवान की शूटिंग शुरू हो गई है अपूर्व लाखिया ने दी जानकारी

4/5 - (1 vote)

सलमान खान की अपकमिंग फिल्म बैटल ऑफ़ गलवान की शूटिंग शुरू हो गई है अपूर्व लाखिया ने दी जानकारी

 

 

Salman Khan ki upcoming film battle of galwan ki shooting shuru ho gai hai apurv lakhiya ne Di jankari
Salman Khan ki upcoming film battle of galwan ki shooting shuru ho gai hai apurv lakhiya ne Di jankari

 

 

सलमान खान की आने वाली फिल्मों का उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है जब से सलमान खान ने अपनी अगली फिल्म बैटल ऑफ गलवान की घोषणा की है उनके फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित हैं निर्देशक अपूर्व लाखिया ने अपनी नई फिल्म बैटल ऑफ बलवान की शूटिंग शुरू कर दी है इस फिल्म में सलमान खान मुख्य भूमिका में है सलमान खान इस फिल्म में असली स्टोरी पर आधारित सैनिक की किरदार निभा रहे हैं जो गलवान युद्ध पर बेस्ड फिल्म है पिछले दिनों सलमान खान ने फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज किया था जिसमें छोटे बाल और मूछ वाले लोक में नजर आ रहे थे उनका आर्मी अवतार दर्शकों को मोहित कर रहा था।

 

 

Salman Khan ki upcoming film battle of galwan ki shooting shuru ho gai hai apurv lakhiya ne Di jankari
Salman Khan ki upcoming film battle of galwan ki shooting shuru ho gai hai apurv lakhiya ne Di jankari

 

 

बैटल ऑफ़ गलवान की शूटिंग शुरू- सलमान खान की अपकमिंग फिल्म बैटल ऑफ़ गलवान की शूटिंग शुरू हो गई है इसकी जानकारी फिल्म के निर्देश अपूर्व लाखिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से दी है जिसमें उन्होंने आर्मी ड्रेस पहने कलाकारों की फोटो और एक छोटी वीडियो शेयर की है जिसमें पूरी बटालियन अपने कप्तान के साथ युद्ध की तैयारीयां करती दिखाई दे रही है अभिनेता अभिलाष चौधरी भी वीडियो में कैप्टन के लोक में खड़े दिखाई दे रहे हैं अभिलाष चौधरी इसमें क्लीन सेव लुक में नहीं है बल्कि उनकी दाढ़ी दिखाई दे रही है वही बाकी सभी जवान आर्मी ड्रेस में प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं जैसे किसी भी युद्ध की तैयारी से पहले भारतीय जवान नजर आते हैं ऐसा प्रतीत हो रहा है कि यहां से जवान गलवान घाटी के लिए अपनी पूरी बटालियन के साथ निकालने की तैयारी कर रहे हैं और चीनी सैनिकों को भारत की ओर से मुंह तोड़ जवाब देंगे।

 

 

Salman Khan ki upcoming film battle of galwan ki shooting shuru ho gai hai apurv lakhiya ne Di jankari
Salman Khan ki upcoming film battle of galwan ki shooting shuru ho gai hai apurv lakhiya ne Di jankari

 

 

अभिनेता अभिलाष चौधरी मैं भी इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के स्टेटस पर शेयर किया है और शेयर करते हुए लिखा है “कैप्टन और बटालियन युद्ध के लिए तैयार हैं”।अभिनेता अभिलाष चौधरी इस फिल्म में सलमान खान के साथ मुख्य भूमिका में है वे इस फिल्म में सलमान खान के साथ एक सोल्जर आर्मी ऑफिसर का किरदार निभा रहे हैं जो चीनी सैनिको को धूल चटाते हुए नजर आने वाला है।

 

 

Salman Khan ki upcoming film battle of galwan ki shooting shuru ho gai hai apurv lakhiya ne Di jankari
Salman Khan ki upcoming film battle of galwan ki shooting shuru ho gai hai apurv lakhiya ne Di jankari

 

 

कलाकारों का प्रशिक्षण- बैटल ऑफ़ गलवान सलमान खान की अगली फिल्म है जिसमें काम करने के लिए सलमान खान और अभिलाष चौधरी सहित सभी कलाकार कड़ी ट्रेनिंग ले रहे हैं एक सेवा के अधिकारी की भूमिका निभाने के लिए जवानों के सभी नियमों को भी फॉलो कर रहे हैं जैसा कि हमारे देश के सोल्जर जवान करते हैं सलमान खान और अभिलाष चौधरी ने इस फिल्म के लिए फाइट सीन की भी ट्रेनिंग ले रहे हैं इतना ही नहीं सैनिकों की तरह अनुशासन में रहने उनके हाव-भाव और लड़ाई के तरीकों के बारे में भी सैन्य प्रशिक्षण लिया है इसके लिए योग्य , कुशल और अनुभवी विशेषज्ञों की सहायता ली गई है। बैटल ऑफ़ गलवान की पूरी टीम फिल्म को बेहतरीन तरीके से बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है इस फिल्म का निर्देशन अपूर्व लाखिया कर रहे हैं फिल्म में चित्रांगदा सिंह भी सलमान खान के साथ मुख्य भूमिका में नजर आने वाली है। अभिलाष चौधरी इससे पहले गलवान युद्ध पर बनी फिल्म पलटन में भी एक सैनिक का किरदार निभा चुके हैं।

 

 

नोट – आप सलमान खान के कितने बड़े फैन हैं और सलमान खान की आने वाली फिल्म बैटल ऑफ गलवान के लिए आपका एक्साइटमेंट किस लेवल पर है कमेंट करके जरूर बताएं यदि आपको हमारा यह एक अच्छा लगा हो तो लाइक शेयर करना ना भूले सलमान खान से जुड़ी हर अपडेट पाने के लिए बने रहिए आपके अपने न्यूज़ ब्लॉक बॉलीवुड यात्रा पर जहां आपको सलमान खान से जुड़ी सभी खबरें मौजूद हैं। यदि आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं या फिर आप हमें किसी प्रकार का सुझाव देना चाहते हैं तो आप हमें ईमेल Bollywoodyatraa@gmail.com पर भेज सकते हैं।

Prabhat

प्रभात बर्मन एक लेखक है उन्होंने सहायक लेखक के तौर पर दैनिक स्वदेश ,नव स्वदेश, और स्वदेश ज्योति न्यूज पेपर में अपनी सेवाएं 10 वर्षो तक दी है प्रभात इंडियन स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन मुंबई के सदस्य भी हैं

View all posts by Prabhat

Leave a comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now