मेट्रो इन दिनों आज रिलीज हुई पढ़िए हिंदी में फिल्म का रिव्यू
अनुराग बसु की फिल्म मेट्रो इन दोनों बड़े पर्दे पर आज रिलीज हो चुकी है इस फिल्म में टीन एज से लेकर ओल्ड एज तक उम्र के हर पड़ाव पर प्रेम और रिश्तो से जुड़ी अहमियत को दिखाया गया है यह एक ऐसी फिल्म है जिसकी कहानी चार कपल्स के इर्द रची गई है यह साल 2007 की हिट फिल्म लाइफ में मेट्रो दिस इक्वल है इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी को करना सेन शर्मा अनुपम खेर नीना गुप्ता सारा अली खान जैसे कलाकारों का दमदार अभिनय है मेट्रो इन दोनों दिल को छू लेने वाली फिल्म है जो बड़े शहरों के अलग-अलग लोगों और उनके रिश्तों के बारे में है ।
अनुराग बसु द्वारा निर्देशित और अनुपम खेर पंकज त्रिपाठी जैसे दिग्गज कलाकारों के अभिनय से सजी फिल्म “मेट्रो इन दिनों “4 जुलाई 2025 को रिलीज हो चुकी है यह फिल्म प्यार ,नुकसान ,लालसा और महानगर में जीवन जीने के महत्वपूर्ण विषयों को भावनात्मक रूप से दर्शाती है यह आज की दुनिया के लिए एक प्रासंगिक कहानी है फिल्म में मल्टी स्टार कास्ट है फिल्म के सभी कलाकारों ने उम्दा काम किया है विशेष रूप से पंकज त्रिपाठी और को करना सेन शर्मा की जोड़ी को सबसे मजेदार और यूनिक बताया गया है उनके काम की बेहद सराहना हो रही है साथ में अनुपम खेर और नीना गुप्ता का अभिनय भी हमेशा की तरह शानदार रहा है सारा अली खान और आदित्य रॉय कपूर की मिस्त्री काफी अच्छी है इस फिल्म में डिजिटल युग में प्यार को लेकर लोगों के बदलते नजरिए को शानदार तरीके से दिखाया गया है सच्चे प्यार की तलाश और शादीशुदा जोड़े में बढ़ती दूरियों के बारे में फिल्माया गया है। फिल्म को दर्शक और समीक्षको से तारीफें मिल रही है ।
अनुराग बसु के निर्देशन की सराहना- अनुराग बसु की फिल्म मेट्रो इन दिनों में उनके निर्देशन के लिए फ़िल्म समीक्षको से सराहना मिल रही है जिसमें उन्होंने रिश्तो की जटिलताओं को वास्तविक और मानवीय तरीके से दिखाया है उनकी कहानी में चरित्र आदर्श के पैमाने पर न होकर अधिक यथार्थवादी लगते हैं फिल्म मेट्रो इन दोनों एक सुकून देने वाला जादुई एहसास को जोड़ती है इस फिल्म में महिला किरदार ज्यादा सशक्त और मुखर है जो अपनी भावनाओं को व्यक्त करने और अपने लिए फैसले लेने में सक्षम है मेट्रो इन दिनों में प्यार दिल टूटना और फिर जुड़ना एक जबरदस्त प्रेम में सेट किया गया है यह खूबसूरत फिल्म है यह आज के दौर की घटनाओं पर आधारित फिल्में जो हर किसी के जीवन में हो रही है। यदि आप अनुराग बसु की फिल्मों को पसंद करते हैं तो यह फिल्म आपके लिए एक अच्छी फिल्म हो सकती है या फिर नए युवाओं को बेहद पसंद आएगी। यदि आपने अब तक मेट्रो इन दोनों नहीं देखी है तो आप अपने नजदीकी सिनेमाघर में जाकर इस फिल्म को देख सकते हैं।
फिल्म मेट्रो इन दिनों की स्टार कास्ट
लेखक- अनुराग बसु, संदीप श्रीवास्तव और सम्राट चक्रवर्ती
निर्देशक- अनुराग बसु
रिलीज -4 जुलाई 2025
निर्माता -अनुराग बसु ,कृष्ण कुमार ,भूषण कुमार और तानी बसु
कलाकार- पंकज त्रिपाठी ,अनुपम खेर, कोंकणा सेन शर्मा ,सारा अली खान, अली फजल ,आदित्य रॉय कपूर ,फातिमा सना शेख, कुश जोटवानी और सारस्वत चटर्जी।
नोट -आपको मेट्रो इन दोनों कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो लाइक शेयर करना ना भूले बॉलीवुड से जुड़ी दिलचस्प खबरों के लिए बने रहिए आपके अपने न्यूज़ ब्लॉक बॉलीवुड यात्रा पर जहां मिलती हैं आपको बॉलीवुड से जुड़ी सभी अपडेट्स सबसे तेज। यदि आप हमें किसी प्रकार का सुझाव देना चाहते हैं यह आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो आप हमें ईमेल Bollywoodyatraa@gmail.com पर भेज सकते हैं।