कन्नप्पा फिल्म का 2डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन क्या है फिल्म ने कितनी कमाई की अब तक

Rate this post

कन्नप्पा फिल्म का 2डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन क्या है फिल्म ने कितनी कमाई की अब तक

 

 

Kannappa film ka 2 day box office collection kya hai film ne kitni kamai ki ab tak
Kannappa film ka 2 day box office collection kya hai film ne kitni kamai ki ab tak

 

 

एक शिव भक्त की अटूट भक्ति पर आधारित फिल्म कन्नाप्पा 27 जून 2025 को सिनेमाघर में रिलीज हुई पौराणिक एक्शन महाकाव्य फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर आते ही धमाल मचा दिया है विष्णु माचू की फिल्म कन्नाप्पा बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है मुकेश कुमार सिंह के निर्देशन में बनी फिल्म कन्नाप्पा को दर्शकों से ढेर सारा प्यार मिल रहा है फिल्म के अभिनेता प्रभास की भी एक महत्वपूर्ण भूमिका है जिसे देखने के लिए दर्शक सिनेमाघर में टूट पड़े हैं टिकट काउंटर पर बवाल मच गया है खास बात यह है की फिल्म में हिंदी सिनेमा की जाने-माने सुपरस्टार अभिनेता अक्षय कुमार भगवान भोलेनाथ की भूमिका अदा करते दिखाई दिए हैं फिल्म में साउथ के दिग्गज फिल्म कलाकारों ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है जिसमें रघु बाबू ,प्रभास, काजल अग्रवाल,आर शरतकुमार ,मोहन बाबू ,ब्रह्मानंद ,मुकेश ऋषि जैसे दिग्गज कलाकार शामिल है सभी की दमदार एक्टिंग ने दर्शकों को मंत्र मुक्त कर दिया है।

 

 

Kannappa film ka 2 day box office collection kya hai film ne kitni kamai ki ab tak
Kannappa film ka 2 day box office collection kya hai film ne kitni kamai ki ab tak

 

 

फिल्म कन्नप्पा की कहानी- फिल्म कन्नप्पा में भगवान शिव और भक्त कन्नाप्पा की अटूट भक्ति को दिखाया गया है जो अपने पूर्वजों की परंपरा को इसलिए तोड़ देता है क्योंकि भगवान को उसके भाई की बलि चढ़ाई जा रही होती है और उसका भाई सहर्ष भगवान को बड़ी चढ़ जाना चाहता है लेकिन कन्नप्पा यानी इतना इस बलि का विरोध करता है और भगवान पर अविश्वास करता है उसी नेमिला सुप्रीम हो जाता है लेकिन वह तो भगवान शिव की बहुत बड़ी भक्त है लेकिन थिन्ना यानी कन्नप्पा नास्तिक है मैं भगवान को पत्थर मानता है लेकिन उसके जीवन में घटित घटनाएं और नेमिला के प्रति अपार प्रेम भगवान शिव के प्रति गहरी आस्था जागती है वह भी इतनी अटूट कि वह भगवान शिव को अपनी आंखें समर्पित कर देता है हालांकि उसे भक्ति की विधि ज्ञात नहीं है वह तो खुद जो खाता है या नहीं मांस वह शिव को समर्पित कर देता है फिल्म कन्नप्पा की दमदार कहानी हाईटेक एक्शन ,भव्य सेट और एक ऐसा कलाकारों का समूह जो लगातार सुर्खियों में है दर्शकों को सिनेमा की कुर्सी पर बांधे रखेगा यह फिल्म प्रेम समर्पण और भगवान शिव की अटूट भक्ति की शिक्षा देती है जिसे आप अपने पूरे परिवार के साथ अपने नजदीकी सिनेमाघर में जाकर देख सकते हैं इस फिल्म की अपनी एक भव्यता है कलाकारी का एक अद्भुत प्रदर्शन है जैसे साउथ के कलाकारों ने अपनी अभिनय कला से सजाया है यह फिल्म हर एक शिवभक्त को देखना चाहिए।

 

 

कन्नाप्पा मूवी का 2 डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन- विष्णु माचू की ड्रीम प्रोजेक्ट फिल्म कन्नाप्पा शुक्रवार को सिनेमाघर में रिलीज हुई यह बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है इस फिल्म ने दो दिनों में बंपर कमाई की है कन्नाप्पा ने दो दिनों में यानी शुक्रवार और शनिवार को 20 करोड रुपए का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन कर लिया है सैकनिक के मुताबिक जहां पहले दिन लगभग 9 करोड रुपए का बिजनेस घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने किया है वहीं दूसरे दिन लगभग 7 करोड रुपए का व्यापार इस फिल्म ने कर लिया है वही वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 20 करोड रुपए से भी अधिक का माना जा रहा है इस फिल्म का बजट 200 करोड रुपए हैं रविवार को छुट्टी का दिन कन्नाप्पा के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में बड़ा उछाल ला सकता है हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है जैसे-जैसे दर्शक फिल्म देख कर बाहर आ रहे हैं और तारीफें कर रहे हैं फिल्म की लोकप्रियता में तेजी से वृद्धि हो रही है कन्नाप्पा की चर्चाएं जगह-जगह हो रही है विष्णु माचू ने अपने दमदार और शानदार अभिनय के लिए न सिर्फ दर्शकों से बल्कि समीक्षा को और फिल्म दिग्गजों से भी तारीफ में बटोर रहे हैं ।

 

Kannappa film ka 2 day box office collection kya hai film ne kitni kamai ki ab tak
Kannappa film ka 2 day box office collection kya hai film ne kitni kamai ki ab tak

 

मुकेश कुमार द्वारा डायरेक्टर और मोहन बाबू द्वारा निर्मित मल्टीस्टारर फिल्म कन्नाप्पा में विष्णु माचू , प्रभास ,अक्षय कुमार, प्रीति मुखुदन, काजल अग्रवाल , रघु बाबू ,मोहन बाबू ,ब्रह्मानंद ,मुकेश ऋषि, शिव बालाजी ,राहुल माधव जैसे कई बेहतरीन कलाकार अभिनय करते नजर आए हैं यह फिल्म विष्णु माचू की ड्रीम प्रोजेक्ट फिल्म है जो 27 जून 2025 को सिनेमाघर में प्रदर्शित हो चुकी है और टिकट काउंटर पर बढ़िया प्रदर्शन कर रही है फिल्म निर्माता रामगोपाल वर्मा विष्णु माचू के अभिनय सहित सभी कलाकारों के अभिनय की तारीफ कर रहे हैं उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट लिखी उन्होंने कहा कि मैं भगवान पर विश्वास नहीं करता लेकिन मैं तुम्हारी फिल्म देखी जिससे मैं बहुत प्रभावित हूं। रामगोपाल वर्मा की इस पोस्ट को अपने इंस्टाग्राम के स्टेटस पर विष्णु माचू ने शेयर किया है।

Prabhat

प्रभात बर्मन एक लेखक है उन्होंने सहायक लेखक के तौर पर दैनिक स्वदेश ,नव स्वदेश, और स्वदेश ज्योति न्यूज पेपर में अपनी सेवाएं 10 वर्षो तक दी है प्रभात इंडियन स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन मुंबई के सदस्य भी हैं

View all posts by Prabhat

Leave a comment