Sitaare Zameen Par Review आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर की दर्शकों ने की जमकर तारीफें
आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर आज रिलीज हो चुकी है आमिर खान को बॉलीवुड का मिस्टर परफेक्टनिस्ट कहा जाता है उन्होंने अपने फिल्मी करियर में गंभीर सामाजिक मुद्दों को फिल्मों के जरिए उठाया है इस बार भी आमिर खान एक नई कहानी के साथ बड़े पर्दे पर लौटे हैं आमिर खान ने डाउन सिंड्रोम और न्यूरो डाइवर्जेस विषय पर आधारित फिल्म सितारे जमीन पर का निर्माण किया है।
यह फिल्म सिर्फ एक कहानी नहीं है बल्कि एक एहसास है आमिर खान इस फिल्म में एक ऐसे कोच के किरदार को निभा रहे हैं जो कोर्ट के आदेश पर न्यूरो डाइवर्जेस बच्चों को ट्रेनिंग देता है ट्रेनिंग का यह सफर उसकी सोच को बदल देता है जेनेलिया की गर्मजोशी, आमिर की परिपक्वता और उन 10 स्पेशल एक्ट्रेस की सच्ची परफॉर्मेंस सब का दिल छू जाते हैं और फिर एक लाइन गूंजती है *सबका अपना-अपना नॉर्मल होता है*।
फिल्मी सितारे जमीन पर की कहानी एक बास्केटबॉल कोच की है जिसका नाम गुलशन है नशे में गाड़ी चलाने के अपराध में कोर्ट उसकी प्रतिभा को सही जगह उपयोग करने की सजा सुनाती है जिसमें उसे न्यूरो डाइवर्जेस युवाओं के एक ग्रुप को बास्केटबॉल की कोचिंग देनी होती है शुरुआत में तो उसे या एक बहुत बड़ी सजा लगती है वह कोर्ट से गुजारिश भी करता है कि मैं पागलों को कैसे सिखाऊंगा यह डायलॉग फिल्म के ट्रेलर में भी दिखाया गया है लेकिन कोर्ट गुलशन को आदेश सुना देती है लेकिन धीरे-धीरे गुलशन का मन परिवर्तन होता है इंटरवर्ल्ड के बाद गुलशन बच्चों के करीब आने लगता है और वह अपने बच्चों की तरह सिखाने लगता है । आमिर खान ने अपने इस किरदार को बहुत ही संतुलित तरीके से निभाया है जेनेलिया देशमुख का भी उम्दा अभिनय हैं जो गुलशन को प्रेम और अपनापन देती नजर आती है फिल्म सितारे जमीन पर की पावरफुल कहानी और अभिनय के साथ-साथ दर्शकों को फिल्म के संवाद बेहद पसंद आ रहे हैं इस फिल्म में कई जगहों पर दमदार डायलॉग सुनने को मिलेंगे।
असली 10 सितारे न्यूरो डाइवर्जेस एक्टर्स हैं- अक्सर हम आत्मा शांति के लिए दिव्यांग बच्चों के बीच जाते हैं और उनके साथ वक्त बिताते हैं उन बच्चों की सेवा और सहायता करते हैं लेकिन आमिर खान ने तो कमाल ही कर दिया उन्होंने तो 10 असली दिव्यांगो से अभिनय कराया वह भी इतना उच्च श्रेणी का की असल अभिनेता भी ना कर पाए फिर सितारे जमीन पर में जो दस न्यूरो डाइवर्जेस कलाकार आप बड़े पर्दे पर देखेंगे या फिर देखने वाले हैं वह असली हैं वह प्रोफेशनल अभिनेता नहीं है इन सभी का अभिनय आपके दिल में उतर जाएगा इस फिल्म में ऐसे कई यादगार डायलॉग है जो मन में रह जाते हैं लेकिन सबसे ज्यादा अच्छा संवाद जो मुझे पसंद आया है सबका अपना-अपना नॉर्मल होता है।
सोशल मीडिया पर एक यूजर रोशन कहते हैं – लवली फिल्म, भावनाओं से भरी, उस अंत दृश्य में थिएटर में एक सूखी आंख नहीं। यदि आप इस फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं जाते हैं, तो यह शिकायत करना बंद करें कि बॉलीवुड अच्छी फिल्में नहीं बनाती है। तारे ज़मीन बराबर के रूप में शानदार नहीं बल्कि एक सुंदर फिल्म फिर भी।
इनसाइड बॉक्स ऑफिस ने फिल्म के बारे में लिखा – अपने पूर्णतावादी रूप में अपने नवीनतम कॉमेडी नाटक, सितारे जमीन पर के साथ लौटता है। फिल्म की पहली और दूसरी छमाही हँसी और भावनाओं की समान खुराक के साथ मनोरंजन करती है।
अमन ने लिखा सितारे जमीन पर के बारे में लिखा – देखा सितारे जमीन पर मॉर्निंग शो। आप सभी से मैं कह सकता हूं कि यह सुंदर फिल्म है। जिसे आप सभी को थिएटर में कम से कम एक बार देखना चाहिए। यदि आपको छिछोरे, 3 इडियट्स और निश्चित रूप से तारे जमीन पर पसंद है, तो विश्वास करें कि आप निश्चित रूप से सितारे जमीन पर को भी पसंद करेंगे।
एक शब्द समीक्षा सितारे जमीन पर
शानदार, अद्भुत
Rating – 🌟🌟🌟 3/5
Story – औसत लेकिन आश्चर्यजनक रूप से मौजूद है
Acting – पूरी फिल्म आमिर खान पर अग्रणी है और उन्होंने हर सहायक कलाकार के साथ शानदार काम किया, जेनेलिया बहुत सुंदर लग रही थी
डायरेक्शन – आर एस प्रसन्ना ने अपना काम शानदार किया लेकिन कहीं आमिर की पूर्णता देखी गई ।