सलमान खान की सिकंदर मूवी कब रिलीज होगी
सलमान खान की सिकंदर मूवी ईद के अवसर पर 31 मार्च 2025 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी सलमान खान इस फिल्म की शूटिंग जल्द ही पूरी कर लेंगे सिकंदर की शूटिंग का काम मुंबई में तेजी से चल रहा है नया साल शुरू हुए 15 दिन बीत चुके हैं ऐसे में बस सिकंदर रिलीज होने के लिए लगभग दो माह का ही समय बचा है खबर है कि सिकंदर की पूरी स्टार कास्ट सलमान खान के टीवी शो बिग बॉस में 19 जनवरी को पहुंचेगी जहां वे सिकंदर का प्रमोशन करेंगे सिकंदर की शूटिंग का काम लगभग 95% पूरा हो चुका है गुरुवार की रात को जीएसटी स्थित फ्लोरा फाउंटन में सलमान खान ने चार हजार कलाकारों के साथ एक सीन शूट किया है।सलमान खान की इस नई फिल्म की शूटिंग जल्दी ही पूरी हो जाएगी और फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए आ जाएगी।
*25-26 जनवरी तक सिकंदर का ट्रेलर लॉन्च होगा* – बहुत जल्द सिकंदर का ट्रेलर सामने आने वाला है सुनने में आया है कि 25 -26 जनवरी को सिकंदर का ट्रेलर लॉन्च करने की तैयारी है इसके बाद फिल्म के गाने एक-एक करके रिलीज किए जाएंगे अभी हाल ही में कुछ दिनों पहले सिकंदर का टीजर रिलीज हुआ है जिसमें सलमान खान की नई धमाकेदार एंट्री सीन ने सबको चौंकाया है और उत्साह भी बढ़ाया है सलमान खान का इस फिल्म का डायलॉग बेहद मशहूर हो चुका है हर किसी की जुबान पर यही डायलॉग है “बहुत सारे लोग मेरे पीछे पड़े हैं…….. बस मेरे मुड़ने की देर है” इसका बैकग्राउंड म्यूजिक भी कमाल का है सिकंदर के टीचर ने बवाल मचा दिया है अब तक नंबर वन की जगह बनाए हुए हैं 80 सेकंड के इस टीचर में नकाबपोश दुश्मनों से भारती सलमान खान दिखाई दे रहे हैं।
*सिकंदर के प्रमोशन का तगड़ा प्लान* :-खबर है कि सिकंदर के प्रमोशन करने का तगड़ा प्लान निर्माता साजिद नाडियावाला ने बनाया है और बहुत जल्द ही सिकंदर का प्रमोशन शुरू कर दिया जाएगा 19 जनवरी को बिग बॉस के सेट से सलमान खान पूरी स्टार कास्ट के साथ सिकंदर का प्रमोशन करते नजर आएंगे इसके साथ ही सिकंदर का ताबड़तोड़ प्रमोशन शुरू हो जाएगा भले ही साजिद नडियावाला मैं फिल्म सिकंदर की प्रमोशन का तगड़ा प्लान बना लिया हो लेकिन सलमान खान के फैंस सिकंदर के प्रमोशन का प्लान भी बन चुके हैं और प्रमोशन शुरू भी कर दिया है जैसे ही सलमान खान की फिल्म का पहले पोस्ट आया टीजर आया सलमान खान के फैंस ने प्रमोशन शुरू कर दिया कोई हाथ में पोस्टर लेकर देखा तो कोई पंपलेट लगाते देखा किसी ने केक काटा।
*साजिद नाडियावाला और सलमान खान की सुपरहिट फिल्मों पर एक नजर* :
(1) जीत: – सबसे पहले सलमान खान ने 23 अगस्त 1998 को रिलीज फिल्म “जीत “में काम किया था इस फिल्म में सलमान खान सूरज सहाय की भूमिका में दिखाई दिए थे फिल्म जीत के निर्माता साजिद नडियावाला थी और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल फ़िल्म थी। यह फिल्म साजिद सलमान की पहली फिल्म है जिसमें दोनों ने एक साथ काम किया था।
(2) जुड़वा :-साल 1997 में आई फिल्म “जुड़वा” ने टिकट काउंटर पर धमाल मचा दिया था इस फिल्म का निर्माण साजिद नदिया वाला ने ही किया था फिल्म में सलमान खान दोहरी भूमिका में नजर आए थे और अब एक बार फिर सिकंदर में भी दोहरी भूमिका में नजर आने वाले हैं।
(3) हर दिल जो प्यार करेगा:- तीसरी बार फिल्म “हर दिल जो प्यार करेगा” में निर्माता साजिद नडियावाला और सलमान खान ने एक साथ काम किया सलमान खान अभिनीत यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। यह फिल्म साल 2000 में रिलीज हुई थी।
(4) मुझसे शादी करोगी:- सलमान साजिद की जोड़ी का कमाल 30 जुलाई 2004 को फिर से फिल्म “मुझसे शादी करोगी” में भी देखने को मिला था इस फिल्म में सलमान खान और अक्षय कुमार नजर आए थे साजिद नडियावाला द्वारा निर्मित यह फिल्म टिकट काउंटर पर सुपरहिट साबित हुई थी।
(5)किक: – निर्माता साजिद और अभिनेता सलमान की जोड़ी वाली फिल्म कितने तो बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे ईद पर रिलीज या फिल्म साल 2014 की सबसे बड़ी सुपरहिट फिल्म है इस फिल्म में भी सलमान खान के नए अवतार एक्शन मनोरंजन और इमोशन से भरपूर उनका सोशल वर्क दर्शकों को सिनेमाघर तक आने के लिए मजबूर करता था। और अब एक बार फिर सिकंदर के साथ सलमान खान बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं वह भी ईद के मौके पर । फिल्म सिकंदर का टीचर भी सुपरहिट हो चुका है ऐसे में सिकंदर बड़े पर्दे पर बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड बनाने आ रही है।
नोट –आप सलमान खान की फिल्म सिकंदर के लिए कितने उत्साहित हैं कमेंट करके जरूर बतायें यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो लाइक शेयर करना ना भूले इसी तरह की दिलचस्प खबरों के लिए बने रहिए आपकी अपनी वेबसाइट बॉलीवुड यात्रा पर।