सलमान खान की आगामी फिल्म सिकंदर का टीजर रिलीज हुआ

5/5 - (1 vote)

सलमान खान के धमाकेदार एक्शन ने बॉलीवुड में मचाई खलबली 

Salman Khan Ki Film Sikandar Teaser Release Hua
Salman Khan Ki Film Sikandar Teaser Release Hua

 

सलमान खान की फिल्म का इंतजार दर्शन को बेसब्री से होता है उनकी आने वाली फिल्म सिकंदर के लिए भी दर्शक बेसब्र होते हो रहे थे ऐसे में फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म सिकंदर का टीजर रिलीज कर दिया है और दर्शकों के इंतजार को अब विराम लगने वाला है जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है जैसे ही सलमान खान की फिल्म सिकंदर का टीजर रिलीज हुआ सोशल मीडिया पर फिल्म की चर्चाओं और तारीफों की बाढ़ आ गई हर तरफ सिकंदर की चर्चा हो रही है टीचर में जारी वीडियो में सलमान खान धमाकेदार एक्शन अवतार में नजर आए जो उनके अब तक के सबसे बेहतरीन एक्शन में से एक है यह सलमान खान का एकदम नया एक्शन अवतार है जिसने बॉलीवुड में  खलबली मचा दी है पहले सलमान खान ने जो एक्शन किया यह उन सब से एकदम अलग है शानदार डायलॉग डिलीवरी है सलमान खान के डायलॉग सुनकर फैंस मंत्र मुक्त हो गए हैं और इस फिल्म के प्रति उनके पेज और ज्यादा बढ़ गया है इस फिल्म की टीचर यूट्यूब सहित तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो चुका है जिसे अपना एक अलग रिकॉर्ड कायम किया है।

सलमान खान ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म टीचर सिकंदर का टीचर रिलीज करने की जानकारी देते हुए लिखा कि….. जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए आप सभी को धन्यवाद.. बहुत सराहना। उम्मीद है आपको सिकंदर का टीज़र पसंद आएगा…

 

रश्मिका मंदाना  ने सिकंदर का टीजर है -शहूर अभिनेत्री रश्मिका मंदांना ने भी फिल्म सिकंदर के टीजर रिलीज होने की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दर्शकों को दी उन्होंने लिखा कि आशा है आप सभी को #सिकंदर का टीज़र ❤️‍🔥 पसंद आएगा
देखने में आनंद आया. ✨
लव यू❤️❤️

 

फिल्म की प्रोड्यूसर ने भी साझा किया -फिल्म सिकंदर की निर्माता वर्धा नाडियाडवाला मैं भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म सिकंदर के टीजर रिलीज के बारे में लिखा कि अब इंतज़ार हुआ ख़तम. यहां पेश है सिकंदर 🔥 की दुनिया की एक झलक
फर्स्ट लुक देखने का इंतजार कर रहे सभी प्रशंसकों के लिए एक उपहार! ♥️
आप सभी के प्यार और धैर्य के लिए धन्यवाद… इस ईद पर आप सभी से सिनेमाघरों में मुलाकात होगी ♥️✨

 

सलमान खान का नया एक्शन अवतार – हाथ हाथ में राइफल लिए जबरदस्त एक्शन करते दिखे सलमान खान उनका यह अंदाज पहले कभी ना देखा गया होगा अब तक जितने भी एक्शन सीन सलमान खान ने किए हैं उन सब से भी ज्यादा दमदार यह एक्शन सीन है फिल्म के नए टीचर में सलमान खान दुश्मनों से भारती दिख रहे हैं उनका इमोशनल गुस्से वाला अंदाज भी नजर आ रहा है जिसमें उन्होंने शानदार डायलॉग डिलीवरी की है पूरी दुनिया में फेमस हो चुका है या डायलॉग डिलीवरी का अंदाज सबसे अलग है……. सुना है कि बहुत सारे लोग मेरे पीछे पड़े हैं बस मेरे मुड़ने की देर है।

Salman Khan Ki Film Sikandar Teaser Release Hua
Salman Khan Ki Film Sikandar Teaser Release Hua

सिकंदर ने तोड़े रिकॉर्ड -साजिद नाडियावाला द्वारा निर्मित इस फिल्म में रश्मिका मंडाना पहली बार सलमान खान के साथ नजर आने वाली है वहीं इस फिल्म को ए आर मुर्गडाॅस डायरेक्ट कर रहे हैं अब तक यूट्यूब पर 51 करोड़ Views मिल चुके हैं जो शाहरुख ऋतिक अजय देवगन की हालिया रिलीज फिल्मों से बहुत ज्यादा है खास बात यह है कि बिना किसी प्रमोशन विज्ञापन या एडवरटाइजमेंट के यूट्यूब में इतने बड़े स्तर पर व्यूवर्स मिले ।सलमान खान ने पिछली बार साजिद नाडियाडवाला के साथ फिल्म भारत की थी जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी अब उम्मीदें लगाई जा रही है कि यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल करेगी फिलहाल पोस्ट प्रोडक्शन का काम जारी है मेकर्स इसकी तैयारी में लगातार लगे हुए हैं यह फिल्म ईद 2025 के अवसर पर रिलीज होगी।

नोट – आपको हमारा यह लेख कैसा लगा कमेंट करके कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं बॉलीवुड से जुड़ी दिल पर दिलचस्प खबरों के लिए आप बने रहिए आपके अपनी वेबसाइट बॉलीवुड यात्रा से यदि आपको यह लेकर अच्छा लगा हो तो लाइक और शेयर करें हमारे नोटिफिकेशन को आलो कर लें ताकि आपको इस तरह की दिलचस्प और ज्यादा खबरें सीधे पहुंच सके। यदि आपके कोई सुझाव या शिकायत है या आप हमसे बात करना चाहते हैं तो Bollywoodyatraa@gmail.com पर हमसे संपर्क कर सकते हैं

Leave a comment